डाइवर्टिक्युलाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

आपकी आंत आपके पाचन तंत्र की वह लंबी ट्यूब होती है जो भोजन को पचाती है और पोषक पदार्थों को अवशोषित करती है। आपके शरीर में एक बड़ी आंत और एक छोटी आंत होती है। आपकी बड़ी आंत (कोलोन) आपकी छोटी आंत को आपके मलाशय से जोड़ती है (आपकी बड़ी आंत के अंत में स्थित थैली जहां मल बाहर निकलने तक जमा रहता है)। छोटी थैलियां या पाउच (डायवर्टीकुला) आपकी बड़ी आंत में विकसित हो सकते हैं, और इसे डायवर्टीक्यूलोसिस कहते हैं। ऐसा संभवतः आंत में उच्च दबाव के कारण होता है।

डायवर्टीकुलाइटिस क्या है?

डायवर्टीकुलाइटिस, डायवर्टीक्यूलोसिस की जटिलता है। डायवर्टीकुला की सूजन को डायवर्टीक्यूलोसिस कहते हैं।

  • लक्षणों में आपके पेट के निचले बाएं हिस्से में दर्द, संवेदनशीलता और बुखार शामिल हैं

  • डॉक्टर CT स्कैन से डायवर्टीकुलाइटिस का पता लगाते हैं

  • उपचार में आराम, तरल आहार, और एंटीबायोटिक्स शामिल हैं

  • यदि आपको गंभीर लक्षण हैं, तो आपको अस्पताल में रहने और कभी-कभी सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है

डायवर्टीकुला के साथ बड़ी आंत

डायवर्टीकुला गुब्बारे जैसी थैली होती है जो बड़ी आंत में विकसित हो सकती है।

डायवर्टीकुलाइटिस का क्‍यों होता है?

डायवर्टीकुलाइटिस उन लोगों में होता है जिन्हें डायवर्टीक्यूलोसिस होता है, एक ऐसी स्थिति जिसमें आपकी बड़ी आंत में थैली या पाउच बन जाते हैं।

सटीक कारण पूरी तरह से समझ में नहीं आया है। कभी-कभी, मल और बैक्टीरिया एक थैली (डायवर्टीकुला) में चले जाते हैं, जिससे सूजन और संक्रमण हो जाता है।

  • डायवर्टीकुलाइटिस आमतौर पर आपकी बड़ी इंटेस्टाइन के सबसे निचले हिस्से में होता है

  • डायवर्टीकुलाइटिस वृद्ध लोगों और कॉर्टिकोस्टेरॉइड लेने वाले लोगों में अधिक गंभीर होता है

यदि आपको डायवर्टीक्यूलोसिस है, तो आपको डायवर्टीकुलाइटिस होने का अधिक जोखिम है यदि आप:

  • वृद्ध हैं

  • आपका वज़न अधिक है

  • व्यायाम नहीं करते हैं

  • धूम्रपान करती हैं

  • उच्च वसा, कम फाइबर वाला आहार लेते हैं

  • कुछ दवाएँ, जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड, ओपिओइड दर्द की दवाएँ और सूजन-रोधी दवाएँ लेते हैं

डायवर्टीकुलाइटिस के लक्षण क्या हैं?

डायवर्टीकुलाइटिस के कारण होता है:

  • आपके पेट के निचले बाएं हिस्से में दर्द

  • संवेदनशीलता

  • बुखार

डायवर्टीकुलाइटिस के कारण समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि:

  • ऐब्सेस (मवाद का संग्रह)

  • आसपास के अंगों में या अंगों के बीच पेट के स्थान में संक्रमण (पेरिटोनाइटिस)

  • आपके रक्त में गंभीर संक्रमण के कारण अन्य अंग ठीक से काम नहीं करते हैं (सेप्सिस)

  • आंत में धब्बे पड़ने से आंत में अवरोध

  • फ़िस्टुला (दो अंगों के बीच एक असामान्य संबंध जिन्हें जुड़ना नहीं चाहिए, जैसे आंत और मूत्राशय)

डायवर्टीकुलाइटिस की कुछ जटिलताएं

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे डायवर्टीकुलाइटिस है?

डॉक्टर आमतौर पर परीक्षण करते हैं जैसे:

  • CT स्कैन

  • संक्रमण और पेट दर्द के अन्य कारणों की जांच के लिए रक्त परीक्षण

डॉक्टर डायवर्टीकुलाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

आप घर पर हल्के डायवर्टीकुलाइटिस का उपचार कर सकते हैं:

  • आराम करना

  • एक विशेष आहार—कुछ दिनों के लिए केवल तरल पदार्थों का सेवन करें, जैसे कि शोरबा, जूस या पानी, और फिर धीरे-धीरे नरम खाद्य पदार्थ, जैसे अंडे, पकी हुई सब्जियाँ, या दही शामिल करें

  • दर्द निवारक दवा

  • कभी-कभी, एंटीबायोटिक्स

यदि आपको अधिक गंभीर लक्षण हैं, तो आपको उपचार के लिए अस्पताल में रहने की आवश्यकता हो सकती है। आपके उपचार में शामिल हो सकते हैं:

  • आपकी शिरा में तरल पदार्थ और एंटीबायोटिक्स

  • दर्द निवारक दवा

  • बेड रेस्ट

  • जब तक आपके लक्षण रुक नहीं जाते तब तक कोई भोजन नहीं

  • कभी-कभी, मवाद (ऐब्सेस) की पॉकेट से संक्रमण को निकालने के लिए त्वचा से होकर सुई डालना

आपको आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है यदि:

  • आपके लक्षण न तो सुधरते हैं या न ही बिगड़ते हैं

  • आपको दर्द बढ़ रहा है, संवेदनशीलता और बुखार है

  • आपकी आंत अवरुद्ध है

  • आपकी आंत फट जाती है, जिससे आपके पेट अस्तर में संक्रमण हो जाता है (पेरिटोनाइटिस)

  • आपको ऐब्सेस है जिसे सुखाने की जरूरत है

आपका डॉक्टर आपकी आंत के रप्चर (फटे) हिस्से को हटा देता है। इसके बाद आपका डॉक्टर या तो आपकी आंत को फिर से जोड़ देगा या आपको एक अस्थायी कोलोस्टोमी करेगा। कोलोस्टोमी आपके पेट में आपकी आंत के एक सिरे से जुड़ा एक सर्जिकल छिद्र है। आपकी आंत ठीक हो जाने पर मल कोलोस्टोमी बैग में बाहर निकल जाता है।

फ़िस्टुला जो बन जाता है उसका उपचार सर्जरी से भी किया जा सकता है।

आपके बेहतर होने के एक से 3 महीने के बाद, आपके शुरुआती लक्षणों के अंतर्निहित कारण के रूप में कोलोन कैंसर को खारिज करने के लिए डॉक्टर आमतौर पर एक कोलोनोस्कोपी (एक परीक्षण जिसमें डॉक्टर आपकी बड़ी आंत को देखने के लिए आपके मलाशय से होकर जाने वाली एक छोटे कैमरे के साथ एक पतली, प्रकाशित ट्यूब डालता है) करते हैं।

डॉक्टर आपको यह करने के लिए भी कहेंगे:

  • अधिक फाइबर खाएं

  • व्यायाम

  • यदि आपका वज़न अधिक है तो वज़न कम करें

  • धूम्रपान न करें

यदि डायवर्टीकुलाइटिस के लक्षण दोबारा होते हैं, तो आपके डॉक्टर को कॉल करना महत्वपूर्ण है।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID