एंडोस्कोपी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

एंडोस्कोप क्या है?

एंडोस्कोप एक उपकरण है, जिसका उपयोग डॉक्टर आपके शरीर के अंदर देखने के लिए करते हैं। एंडोस्कोप का उपयोग परीक्षण करने और बीमारियों के उपचार करने के लिए भी किया जा सकता है।

एंडोस्कोप ट्यूब होती हैं, जिनके आखिर में एक प्रकाश और एक छोटा वीडियो कैमरा लगा होता है। इसका ढांचा खोखले होता है। डॉक्टर परीक्षण करने और समस्याओं का उपचार करने के लिए उपकरणों को उनमें पिरो सकते हैं।

एंडोस्कोप निम्न हो सकते हैं:

  • कठोर, धातु से बने, जो मुड़ते नहीं है

  • लचीले, इसलिए वे किसी सांप की तरह कोनों पर झुक सकते हैं

शरीर के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग आकार के एंडोस्कोप का उपयोग किया जाता है। आपके डॉक्टर द्वारा उपयोग किया जाने वाला आकार, इस बात पर निर्भर करता है कि आपके शरीर के किस हिस्से को जांचने और उपचार करने की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, वे निम्न हो सकते हैं:

  • छोटे और संकरे: आपकी नाक और आपके गले के पिछले हिस्से के लिए (नासोफ़ैरेंजोलैरिंजोस्कोपी)

  • लंबे और संकरे: आपके फेफड़े में श्वास मार्ग के लिए (ब्रोंकोस्कोपी)

  • छोटे और चौड़े: आपकी बड़ी इंटेस्टाइन के निचले हिस्से के लिए (सिग्मोइडोस्कोपी)

  • लंबे और चौड़े: आपके पेट (अपर एंडोस्कोपी) और इंटेस्टाइन (कोलोनोस्कोपी) के लिए

एंडोस्कोपी क्या है?

एंडोस्कोपी असल में ऐसी जांच है जिसमें डॉक्टर आपके शरीर के अंदर का नजदीकी दृश्य देखने के लिए एक देखने वाली ट्यूब का उपयोग करते हैं। हालांकि, ज़्यादातर एंडोस्कोपी का मतलब ऐसा परीक्षण होता है जिसमें डॉक्टर आपके पाचन तंत्र (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल या GI ट्रैक्ट) को एक लचीले एंडोस्कोप से देखते हैं।

डॉक्टर दो मुख्य प्रकार की GI एंडोस्कोपी करते हैं:

  • अपर एंडोस्कोपी—एक ट्यूब आपके मुंह में जाती है और आपके इसोफ़ेगस, पेट और आपकी छोटी इंटेस्टाइन के हिस्से को देखने के लिए, नीचे आपके इसोफ़ेगस में जाती है

  • लोअर एंडोस्कोपी (कोलोनोस्कोपी)—आपके मलाशय और बड़ी इंटेस्टाइन को देखने के लिए, एक ट्यूब आपकी गुदा में जाती है

सिग्मोइडोस्कोपी एक प्रकार की लोअर GI एंडोस्कोपी होती है, जिसमें डॉक्टर एक छोटी ट्यूब का उपयोग करते हैं और आपकी बड़ी इंटेस्टाइन के केवल निचले हिस्से पर निगाह डालते हैं।

एंडोस्कोप के साथ पाचन पथ देखना

पाचन पथ के विभिन्न भागों को देखने के लिए एंडोस्कोप नामक एक लचीली ट्यूब का उपयोग किया जाता है। जब एंडोस्कोप मुंह से गुजारा जाता है (जैसा कि बाईं ओर दिखाया गया है), तो इसका उपयोग इसोफ़ेगस, पेट और छोटी आंत कुछ भाग की जांच के लिए किया जा सकता है। जब एंडोस्कोप को गुदा (दाएं) से गुजारा जाता है, तो मलाशय और पूरी बड़ी आंत की जांच के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

डॉक्टर एंडोस्कोपी क्यों करते हैं?

डॉक्टर आपके इसोफ़ेगस, पेट, इंटेस्टाइन और मलाशय में समस्याओं का पता लगाने और उनका उपचार करने के लिए, अक्सर GI एंडोस्कोपी करते हैं। यहाँ तक कि अगर आपको लक्षण नहीं हैं, तो डॉक्टर कोलोन कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं की जांच के लिए एंडोस्कोपी कर सकते हैं, जिसका पता लगने पर उपचार किया जा सकता है।

डॉक्टर एंडोस्कोपी का उपयोग निम्न के लिए कर सकते हैं:

  • पता लगाने के लिए कि आपको कुछ खास लक्षण क्यों हो रहे हैं

  • समस्याओं के लिए एक खास आयु के लोगों की जांच करने के लिए—उदाहरण के लिए, यदि आपकी आयु 45 वर्ष से अधिक है, तो डॉक्टर कोलोन कैंसर की जांच करने के लिए, आपकी कोलोनोस्कोपी कर सकते हैं

  • एंडोस्कोप के माध्यम से फ़िट होने वाले छोटे उपकरणों का उपयोग करके कुछ समस्याओं का उपचार करने के लिए

कुछ प्रक्रियाएँ, जो डॉक्टर एंडोस्कोप के माध्यम से कर सकते हैं उनमें शामिल हैं:

  • ऊतक का परीक्षण करने के लिए, इसके एक छोटे टुकड़े को बाहर निकालना (बायोप्सी)

  • किसी वृद्धि को हटाना, जैसे आपकी बड़ी इंटेस्टाइन में पॉलिप को हटाना

  • कोई दवा इंजेक्ट करना, उदाहरण के लिए, एक दवा जो अल्सर से खून के रिसाव को रोक देती है

  • लेजर, ताप या बिजली से खून के रिसाव को रोकना

मैं अपर एंडोस्कोपी के लिए कैसे तैयार होऊँ?

  • परीक्षण से पहले आपको खाना-पीना रोकना होगा—आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि ऐसा वास्तव में कब करना है

  • आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि क्या आप परीक्षण की सुबह अपनी कुछ नियमित दवाएँ ले सकते हैं

मैं लोअर एंडोस्कोपी (कोलोनोस्कोपी) के लिए कैसे तैयार होऊँ?

  • जांच के एक दिन पहले आप केवल तरल पदार्थों का सेवन करेंगे, कोई ठोस भोजन नहीं

  • आपको परीक्षण से एक रात पहले खाना-पीना रोकना होगा—आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि ऐसा वास्तव में कब करना है

  • आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि क्या आप परीक्षण की सुबह अपनी कुछ नियमित दवाएँ ले सकते हैं

  • आप परीक्षण से एक दिन पहले अपनी आंत से सारे मल (पूप) को बाहर निकालने के लिए दवाइयाँ लेंगे—दवाएँ गोलियां हो सकती हैं, तरल पदार्थ जो आप पीते हैं या तरल जो आप अपने नितंब में डालते हैं (एक एनिमा)

क्या होता है, जब मैं एंडोस्कोपी कराता हूँ?

आपकी अपर एंडोस्कोपी या कोलोनोस्कोपी के दौरान, आप लेट जाते हैं और आपके ब्लड प्रेशर, नाड़ी और ऑक्सीजन स्तर को मापने के लिए, आपके शरीर से उपकरण लगाए जाते हैं।

  • फ़्लूड और दवाओं के लिए आपकी बाँह में एक IV डाला जाएगा

  • अपर एंडोस्कोपी के लिए, डॉक्टर आपके गले में सुन्न करने वाली दवा डालेंगे

  • आपको शांत और शिथिल रखने या सुलाने के लिए IV दवा दी जाएगी

आपका डॉक्टर धीरे से ट्यूब को आपके शरीर में डालेगा।

आपका डॉक्टर इस तरह की समस्याओं को देखने में सक्षम होगा:

  • लालपन

  • खुले घाव (अल्सर)

  • सूजन

  • असामान्य वृद्धि

आपके पाचन तंत्र के अस्तर और भीतरी परतों (गुदा के निचले हिस्से को छोड़कर) में ऐसी नसें नहीं होती हैं, जो दर्द को महसूस करती हैं, इसलिए इन जांचों के दौरान आपको दर्द महसूस नहीं होगा, भले ही आप सोए न हों।

अपर एंडोस्कोपी में लगभग 15 से 30 मिनट का समय लगता है। कोलोनोस्कोपी में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। आपके जागने और सामान्य महसूस करने के बाद, आप किसी मित्र या परिवार के सदस्य के साथ घर जा सकेंगे और अगले दिन तक आराम कर सकेंगे।

क्या एंडोस्कोपी सुरक्षित है?

एंडोस्कोपी आमतौर पर बहुत सुरक्षित है। समस्याएं दुर्लभ हैं, लेकिन इनमें शामिल हो सकती हैं:

  • आराम देने वाली दवा से थकान महसूस होना

  • शरीर के जिस हिस्से की जांच की गई, उसमें असहजता महसूस होना

  • थोड़ी मात्रा में खून का रिसाव

  • जांची गई जगहों में चोट

  • अपर एंडोस्कोपी के बाद गले में खराश

  • लोअर एंडोस्कोपी के बाद बहुत अधिक गैस निकलना

एंडोस्कोपी के बाद, अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो तुरंत अपने डॉक्टर को कॉल करें:

  • बुखार

  • आपके पेट में तेज दर्द

  • सीने में दर्द या सांस फूलना

  • उल्टी, खासकर अगर यह गाढ़े रंग की या खूनी है

  • आपके मल में खून या काला मल आना

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID