लेड एक धातु है जो पानी के पाइपों, पुराने पेंट (अमेरिका में 1978 से पहले के), पॉटरी के कुछ ग्लेज़, गोलियों, और कुछ प्रकार की बैटरियों में पाई जाती है।
पेंसिलों में लेड (सीसा) नहीं होता और वे विषैली नहीं होती हैं। कार गैसोलीन में अब लेड नहीं पाया जाता।
लेड की विषाक्तता क्या होती है?
लेड की विषाक्तता धीरे-धीरे विकसित होती है जैसे-जैसे लेड आपके शरीर में जमा होता जाता है।
लेड की विषाक्तता प्रमुख रूप से आपके दिमाग पर प्रभाव डालती है
शिशु और छोटे बच्चों को सबसे अधिक खतरा होता है क्योंकि उनका दिमाग अब भी विकसित हो रहा होता है
लेड की विषाक्तता किसी बच्चे की विचार और सीखने की क्षमता के साथ जीवन भर की समस्याएँ पैदा कर सकती है
किसी पुराने घर में, पेंट की पपड़ियों की मरम्मत करें और सतहों को साफ़ रखें ताकि बच्चे, खाने या सांस में लेड पेंट की धूल अंदर न ले सकें
यदि आप या आपके बच्चे संभावित रूप से लेड के संपर्क में आए हों, तो अपने डॉक्टर को खून की जांच करवाने के बारे में कहें
पुराने (1978 से पहले निर्मित) घरों में रहने वाले बच्चों का परीक्षण लेड की विषाक्तता के लिए करवाना चाहिए, भले ही उन्हें कोई लक्षण न हों।
सलाह के लिए अपने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या विष नियंत्रण केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।
आपको लेड की विषाक्तता कैसे होती है?
आपको लेड की विषाक्तता इन चीज़ों से हो सकती है:
पुराना पेंट जिसमें लेड होता है उसकी पेंट की धूल या पेंट की पपड़ियाँ
उस कारखाने में काम करना जहाँ लेड का प्रयोग किया जाता है
ऐसे पानी पीना जो लेड से बने पाइप से आता है
किसी ग्लेज़ से बने सिरेमिक (चीनी मिट्टी) के जग, प्याले, या प्लेट जिनमें लेड होता है
छोटे बच्चे पेंट की पपड़ी अपने मुँह में ले सकते हैं। पुराने पेंट की धूल आपके पूरे घर में पहुँच सकती है। पुराने पेंट की सतहों को कोई भी छू सकता है और उनके मुँह में या उनके खाने में धूल जा सकती है। भले ही आपके देखने में पर्याप्त धूल नहीं आती हो, वह तब भी समय के साथ आपको प्रभावित कर सकती है।
कई शहरों में सड़क से घर में पानी लाने के लिए अब भी लेड के पाइप हैं। घर के भीतर के पानी के पाइप लेड से नहीं बने होते। यदि आपका पानी आपके घर तक लेड के पाइपों से आता है और पानी में सामान्य से अधिक ऐसिड है, तो ऐसिड लेड को पाइप से विलय करके आपके पानी में घोल सकता है।
ऐसिडिक भोजन और पेय (जैसे टमाटर और नारंगी का रस) कुछ चीनी के बर्तनों (पॉटरी) के ग्लेज़ से लेड का विलय कर सकते हैं। अमेरिका में निर्मित पॉटरी में लेड नहीं होता। अमेरिका से बाहर निर्मित पॉटरी में लेड हो सकता है।
बंदूक की गोलियों में लेड होता है। यदि आप पर गोली दागने के कारण गोली आपके शरीर में हो, तो लेड की मात्रा आमतौर पर विषाक्तता पैदा करने के लिए बहुत कम होती है।
लेड की विषाक्तता के क्या लक्षण होते हैं?
लक्षण इस बात पर निर्भर होते हैं कि आपके शरीर में लेड की कितनी मात्रा है और वह कितनी जल्दी जमा होता है। लेड की हल्की विषाक्तता वाले बहुत से लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं। लक्षण आमतौर पर, कई सप्ताह या उससे भी लंबी अवधि तक, धीरे-धीरे शुरू होते हैं।
बच्चे
बच्चों में ये लक्षण पहले दिख जाते हैं:
ध्यान देने की कम अवधि
सामान्य से कम खेलना-कूदना
सुस्ती
अधिक गंभीर लेड की विषाक्तता के साथ, बच्चों में दिमागी क्षति के चिह्न दिखते हैं। उन्हें इन जैसे लक्षण हो सकते हैं:
उल्टी होना
अव्यवस्थित होना और चलने में परेशानी
उनींदापन और भ्रम
गंभीर विषाक्तता के साथ, बच्चों को सीज़र्स (दौरे पड़ना) होंगे और वे कोमा में चले जाएँगे।
जिन बच्चों का लेड की विषाक्तता का इलाज नहीं किया जाए, उन्हें समय के साथ निम्नलिखित हो सकते हैं:
कम बुद्धि, सीखने में परेशानी, और आक्रामक व्यवहार
दौरे
लंबा रहने वाला पेटदर्द
एनीमिया (लाल रक्त कोशिकाओं की कम संख्या)
वयस्क
लेड की विषाक्तता वाले वयस्कों को हो सकते हैं:
व्यक्तित्व, मनोदशा, या व्यवहार में बदलाव
सिरदर्द
सुन्नपन, कमज़ोरी, और चलने में परेशानी
मुँह में धातु का स्वाद
पेट दर्द, उल्टियाँ और कब्ज
एनीमिया
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे लेड की विषाक्तता है?
डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर लेड की विषाक्तता का संदेह करते हैं। वे आपके खून में लेड के स्तर का परीक्षण करेंगे।
यदि आपको लगता है कि आपको लेड की विषाक्तता हो सकती है, तो अपने खून की जांच करने के लिए कहें।
डॉक्टर् लेड की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
आपको एक दवा देते हैं जो लेड के साथ मिल जाती है और उसे पेशाब में आपके शरीर से बाहर कर देती है
हल्की विषाक्तता में, आप दवाओं को खाएँगे। अधिक गंभीर लेड की विषाक्तता में, आपको दवाएँ शिरा (IV) से दी जाएँगी। वे दवाइयाँ जो लेड से छुटकारा दिलाती हैं वे महत्वपूर्ण खनिजों की भी कमी पैदा कर सकती हैं। आपको इन खनिजों की पूर्ति करने के लिए सप्लीमेंट लेने की आवश्यकता हो सकती है।
इलाज होने के बावजूद भी, बच्चों को लंबे समय की दिमागी या किडनी की क्षति हो सकती है।
मैं लेड की विषाक्तता की रोकथाम कैसे कर सकता/सकती हूँ?
यदि आपका पानी लेड के पाइपों के माध्यम से आता हो तो:
आपके पानी में लेड की जांच करने के लिए एक किट खरीदें
अपने पीने के पानी से अधिकतर लेड को निकालने के लिए किसी फ़िल्टर का उपयोग करें
यदि आपके मकान में लेड वाला पेंट हो तो:
पेंट की पपड़ियों या छिले हुए पेंट को तुरंत निकालें
बच्चों के खिलौनों और चुसनियों को नियमित रूप से धोएँ
नियमित रूप से सफ़ाई करें और सप्ताह में एक बार गीले कपड़े से खिड़कियों के शीशों की धूल साफ़ करें
कोई भी रिमॉडलिंग का काम हो तो उसे पेशेवर से करवाएँ ताकि आपकी सांस में लेड न जाए
यदि आप अपनी नौकरी में लेड के साथ काम करते हैं तो:
सुरक्षात्मक साधन पहनें
घर जाने से पहले अपने कपड़े और जूते बदल लें
बिस्तर पर जाने से पहले स्नान करें