आयरन की विषाक्तता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

आयरन एक ऐसा खनिज तत्व होता है, जिसकी आपके शरीर को आवश्यकता होती है; मल्टीविटामिन में आयरन शामिल होता है।

आयरन की विषाक्तता क्या होती है?

शरीर में आयरन की बहुत ज़्यादा मात्रा होने पर आयरन विषाक्तता हो जाती है, जो हानिकारक होती है। आपको आयरन की विषाक्तता बहुत सारी ऐसी गोलियाँ ले लेने से होती है जिनमें आयरन होता है, जैसे मल्टीविटामिन। आयरन की विषाक्तता अधिकतर छोटे बच्चों में होती है।

  • आयरन की विषाक्तता 5 वर्ष से छोटे बच्चों में मृत्यु का एक अग्रणी कारण होती है

  • आयरन की गोलियों और मल्टीविटामिन को बच्चों की पहुँच से दूर रखें

  • गंभीर विषाक्तता की लक्षण आमतौर पर 6 घंटे में दिखने लगते हैं, लेकिन मदद के लिए तुरंत कॉल करें, भले ही लक्षण अभी तक दिखाई न दिए हों

  • आयरन की विषाक्तता से पीड़ित लोगों की देखरेख अस्पताल में किए जाने की आवश्यकता होती है

यदि आपको लगता है कि आपको या किसी अन्य व्यक्ति को आयरन की विषाक्तता हो सकती है तो आपातकालीन मेडिकल सहायता को तुरंत कॉल करें (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911)।

आयरन की विषाक्तता के क्या लक्षण होते हैं?

शुरुआती लक्षण आमतौर पर 6 घंटे में हो जाते हैं:

  • उल्टी होना (जिसमें खून की उल्टी होना भी शामिल हो सकता है)

  • डायरिया (बार-बार, पतला, या पानीदार मल होना)

  • चिड़चिड़ापन

  • उनींदापन

यदि विषाक्तता गंभीर है, तो शुरुआती लक्षणों में ये भी शामिल हो सकते हैं:

  • तेज़ सांस लेना

  • तेज हृदय गति

  • कोमा (जब आप बेहोश होते हैं और आपको जगाया नहीं जा सकता)

  • दौरे (जब आपका शरीर हिलता या झटके खाता हुआ नियंत्रण से बाहर हो जाता है)

कभी-कभी, ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप ठीक हो रहे हैं। फिर, ओवरडोज़ के 12 से 48 घंटे के बाद, आपको ये होता है:

  • बुखार

  • शॉक (ख़तरनाक रूप से कम ब्लड प्रेशर)

  • खून का रिसाव

  • आँखों और त्वचा में पीलापन (पीलिया)

  • भ्रम की स्थिति

  • कोमा

उसके बाद, आपका लिवर ख़राब हो जाता है और आप शॉक, खून बहने, और खून की क्लॉटिंग की समस्याओं से मर सकते हैं।

यदि आप जीवित बच जाते हैं, तो ओवरडोज़ के लगभग 2 से 5 सप्ताह बाद, आपके लक्षण वापस आ सकते हैं। आपको निम्नलिखित लक्षण महसूस हो सकते हैं:

  • ऐंठन वाला पेट दर्द

  • पेट गड़बड़ होना

ये लक्षण होते हैं क्योंकि आपका पेट और आँतें घावों के कारण अवरुद्ध हो जाते हैं।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे आयरन की विषाक्तता है?

डॉक्टर आपके खून में आयरन के स्तर का परीक्षण कर सकते हैं। कुछ मामलों में, वे निगली गई गोलियों को ढूँढने के लिए एक एक्स-रे कर सकते हैं।

डॉक्टर आयरन की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टरों द्वारा आपको इलाज के लिए अस्पताल में रुकवाने की संभावना होगी।

वे आपको ये देंगे:

  • आपके पेट या आँतों में रह गई गोलियों को धोकर निकालने के लिए एक विशेष घोल

  • एक दवा जो आयरन से चिपक जाती है, ताकि आयरन पेशाब (मूत्रत्याग) के माध्यम से आपके शरीर को छोड़ दे