एस्पिरिन एक बिना पर्चे वाली दवा है जिसे दर्द में आराम के लिए लिया जाता है।
एस्पिरिन की विषाक्तता क्या होती है?
एस्पिरिन की विषाक्तता एक साथ एस्पिरिन की बहुत अधिक खुराक लेने, या समय के साथ कई छोटी एस्पिरिन की खुराकें लेने (धीमी विषाक्तता) से हुई अस्वस्थता होती है।
एस्पिरिन से विषाक्तता होने के लिए, आपको नियमित मात्रा से बहुत अधिक लेने की आवश्यकता होगी
दिल के दौरे की संभावना कम करने के लिए आपके डॉक्टर के निर्देशानुसार एस्पिरिन की छोटी मात्रा (बेबी एस्पिरिन) रोज़ लेने से धीमी विषाक्तता नहीं होगी
बच्चों को कभी भी एस्पिरिन नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह एक बहुत कम होने वाली लेकिन प्राण-घातक बीमारी रेये सिंड्रोम पैदा कर सकती है
विंटरग्रास के तेल में एस्पिरिन से संबंधित एक रसायन होता है। यह छोटे बच्चों के लिए बहुत ख़तरनाक होती है और उसका केवल एक चम्मच निगलने पर भी उन्हें मार सकती है।
यदि आपको लगता है कि आप या कोई और व्यक्ति को एस्पिरिन की विषाक्तता है, तो आपातकालीन मेडिकल सहायता (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911) के लिए तुरंत कॉल करें या सलाह के लिए विष केंद्र को कॉल करें (अमेरिका में 1-800-222-1222)। विश्व स्वास्थ्य संगठन विष केंद्रों की एक वैश्विक डायरेक्टरी प्रदान करता है।
एस्पिरिन की विषाक्तता के क्या लक्षण हैं?
यदि आप एक ही समय में एस्पिरिन की एक बहुत बड़ी मात्रा (एक्यूट विषाक्तता) लेते हैं तो पहले लक्षण होते हैं:
पेट में अस्वस्थता महसूस करना
उल्टी होना
बहुत तेज़ सांस लेना
आपके कान में घंटी जैसी आवाज़
पसीना आना
गंभीर विषाक्तता के लिए, आपको ये भी महसूस हो सकता है:
सिर चकराना
बुखार होना
आमतौर पर ऊनींदा या ऊर्जावान (हाइपरएक्टिव) होना
आपका शरीर झटके खाता है और आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है (सीज़र)
जैसे सांस लेना कठिन हो
धीमी विषाक्तता के लक्षण कई दिनों या सप्ताह में दिखाई देते हैं। आप महसूस करते हैं:
उनींदा होना
भ्रमित होना
जैसे आप ऐसी चीज़ें देख या सुन रहे हों जो वहाँ नहीं हैं (मतिभ्रम)
सिर चकराना
जैसे सांस लेना कठिन हो या आपका सांस लेना बहुत तेज़ हो
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एस्पिरिन की विषाक्तता है?
आपके खून में एस्पिरिन की मात्रा को मापने के लिए डॉक्टर खून का नमूना लेंगे।
डॉक्टर एस्पिरिन की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
आपके खून से एस्पिरिन को बाहर रखने के लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल देते हैं
यदि आवश्यकता हो, तो आपको (आपकी शिराओं में) IV फ़्लूड देते हैं
गंभीर विषाक्तता के लिए, एस्पिरिन को आपके खून से छान कर बाहर करने के लिए एक विशेष मशीन का उपयोग करते हैं
आपको होने वाले अन्य लक्षणों का इलाज करते हैं