टूटा हुआ टखना क्या है?
आपके टखने का जोड़ वह जगह है जहां आपके निचले पैर की 2 लंबी हड्डियां आपके पैर के सबसे ऊपर छोटी हड्डियों से जुड़ती हैं। इनमें से किसी भी हड्डी के टूटने को टूटा हुआ टखना माना जा सकता है। लेकिन डॉक्टर आमतौर पर तब "टूटा हुआ टखना" कहते हैं, जब आपके पैर के पंजे के पास की लंबी हड्डियों में से एक टूट जाती है। सभी टूटी हुई हड्डियों को फ्रैक्चर माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए, टूटी हुई हड्डियों का विवरण देखें।
टखने का फ्रैक्चर आम है
आपका टखना दर्द करता हुआ और सूजा हुआ होगा
फ्रैक्चर कितना बुरा है, इसके आधार पर आपको स्प्लिंट, कास्ट लगवाना होगा या कभी-कभी सर्जरी करवानी होगी
टूटे हुए टखने के लक्षण क्या हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
आपके टखने में दर्द और सूजन
खुद के पैर पर खड़े होने में असमर्थता
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरा टखना टूट गया है?
डॉक्टर निम्न करते हैं:
डॉक्टर टूटे हुए टखने का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
यदि आपकी हड्डियां ठीक से लाइन अप नहीं हैं, तो उन्हें वापस उनके स्थान पर धकेलते हैं
आपको लगभग 6 सप्ताह तक स्प्लिंट या कास्ट पहनना होगा, जब तक कि आपकी हड्डियां ठीक नहीं हो जाती
यदि आवश्यक हो, तो हड्डियों को वापस उनके स्थान पर लाने के लिए सर्जरी करें और उन्हें धातु की पिनों, छड़ों, पेंचों या प्लेटों से जकड़ कर रखें
स्प्लिंट या कास्ट हटने के बाद आपको अपनी मांसपेशियों को मज़बूत करने और जोड़ों को कार्यशील रखने के लिए फ़िज़िकल थेरेपी की ज़रूरत हो सकती है।
यदि हड्डियां अपनी जगह पर रहती हैं, तो टखना आमतौर पर ठीक हो जाता है। यदि हड्डियां अपनी जगह से बाहर आ जाती हैं, तो आपको अर्थराइटिस हो सकता है और टखने में एक और फ्रैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है।