आपके पंजे में 2 या 3 छोटी हड्डियों में से कोई भी टूट सकती हैं। सभी टूटी हुई हड्डियों को फ्रैक्चर माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए, टूटी हुई हड्डियों का विवरण देखें।
आपका पंजा आमतौर पर तब टूटता है जब आप ठोकर खाते हैं या उस पर कुछ गिर जाता है
आपके पंजे के नीचे रक्त इकट्ठा हो सकता है
डॉक्टर आमतौर पर आपके टूटे हुए पंजे को उसके बगल वाली उंगली पर टेप से चिपका देते हैं
पंजे के टूटने का क्या कारण है?
पंजे का फ्रैक्चर अक्सर निम्न के कारण होता है:
आपके पंजे पर कोई भारी वस्तु गिरना
आपके पंजे का फर्नीचर के टुकड़े या सीढ़ी जैसी किसी सख्त चीज से टकराकर ठुकना
टूटे पंजे के लक्षण क्या हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
दर्द करता, सूजा हुआ पंजा
पंजे की उंगलियों के नाखूनों के नीचे जमे रक्त के कारण उनका रंग बदलना
पैर की बड़ी उंगली का फ्रैक्चर अधिक दर्द देता है, आमतौर पर अधिक सूजन और चोट दिखती है और चलने में समस्या हो सकती है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरा पंजा टूट गया है?
डॉक्टर आपके पंजे की जांच करेंगे। आमतौर पर एक्स-रे की जरूरत नहीं होती है।
डॉक्टर टूटे पंजे का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
आपके टूटे पंजे को उसके बगल की उंगली से टेप करते हैं (इसे बड्डी टेपिंग कहा जाता है) और यह आपके पंजे की उंगलियों को कई सप्ताह तक टेप करके रखता है
अगर पंजे की उंगली के नाखून के नीचे रक्त जमा हुआ है, तो इसे निकालने और दर्द कम करने के लिए आपके नाखून में एक छोटा सा छेद करते हैं
आपको आरामदायक जूते पहनने चाहिए
टूटे हुए पंजे को शायद ही कभी अपनी जगह वापस लाने की आवश्यकता होती है।