टूटी हुई हड्डियों का विवरण

(फ्रैक्चर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

सभी टूटी हुई हड्डियों को फ्रैक्चर माना जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सिर्फ छोटी सी दरार आती है या बहुत सारे टुकड़े होने के साथ हड्डी ज्यादा टूटती है।

  • हड्डी टूटने पर बहुत दर्द होता है और सूजन हो जाती है

  • आपकी हड्डी मुड़ी हुई या अपनी जगह से बाहर दिख सकती है

  • टूटी हुई हड्डियां कभी-कभी टूटने की जगह के पास की नसों या रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं

  • डॉक्टर एक्स-रे की मदद लेकर टूटी हुई हड्डियों की जांच करते हैं, लेकिन कभी-कभी CT स्कैन या MRI सहायक होता है

  • डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों को फिर से उसकी जगह पर ले जाते हैं और उन्हें स्प्लिंट, कास्ट या कभी-कभी धातु की पिन, स्क्रू और प्लेट के साथ जकड़ते हैं

यदि आपको चोट लग जाती है और बहुत अधिक दर्द या सूजन होती है या यदि आप शरीर के चोटिल अंग को हिला या उससे काम नहीं कर सकते हैं तो निकटतम आपातकालीन विभाग में जाएँ

विभिन्न प्रकार के फ्रैक्चर क्या हैं?

डॉक्टर अलग-अलग टूटी हुई हड्डियों के बारे में बताने के लिए बहुत सारे शब्दों का उपयोग करते हैं। शब्दों का इन जैसी चीजों से लेना-देना है:

  • टूटी हुई हड्डी के टुकड़े कैसे लाइन अप होते हैं?

  • क्या आपकी त्वचा में छेद है और क्या हड्डी बाहर निकली हुई है?

  • क्या हड्डी का टूटना आपके किसी एक जोड़ में जाता है?

टूटी हुई हड्डी के टुकड़े कभी-कभी एकदम सीधे लाइन अप होते हैं। लेकिन आमतौर पर वे मुड़े हुए, घूमे हुए, अलग खींचे हुए या एक साथ जाम होती हैं। कभी-कभी आपकी हड्डी कई छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाती है।

खुला फ्रैक्चर तब होता है जब टूटी हुई हड्डी का नुकीला सिरा आपकी त्वचा में घुस जाता है। अक्सर, हड्डी वापस अंदर चली जाती है और बस थोड़ा सा कट होता है। लेकिन कई बार हड्डी बाहर निकल रही होती है। खुले हुए फ्रैक्चर से कीटाणु और गंदगी टूटी हुई हड्डी में जा सकते हैं और इससे हड्डी का संक्रमण हो सकता है। हड्डी का संक्रमण आपके फ्रैक्चर को ठीक होने से रोकता है।

टूटा हुआ जोड़ ऐसे खुरदुरे किनारे के साथ ठीक हो सकता है जिससे जोड़ों में लगातार दर्द और अकड़न हो सकती है।

कुछ प्रकार के फ्रैक्चर

हड्डियाँ क्यों टूटती हैं?

आपकी हड्डी टूट सकती है यदि:

  • आपकी हड्डी बहुत दूर तक मुड़ या घुम जाती है, जैसे कि गिरने या खेल की चोट से

  • कोई चीज आपकी हड्डी से बहुत जोर से टकराती है, जैसे कोई भारी वस्तु या कार दुर्घटना की टक्कर

  • आपकी हड्डी पर लगातार, बार-बार प्रहार होता है, जैसे दौड़ने से—इसे स्ट्रेस फ्रैक्चर कहा जाता है

हड्डी टूटने के क्या लक्षण हैं?

फ्रैक्चर के लक्षणों में शामिल हैं:

  • जब आप छूते हैं, वजन डालते हैं या अपने घायल शरीर के हिस्से का उपयोग करते हैं तो दर्द

  • सूजन

  • घायल हिस्से को सामान्य तरीके से उपयोग करने में परेशानी (उदाहरण के लिए, यदि आपके टखने में फ्रैक्चर है, तो आप अपने पैर पर खड़े नहीं हो सकते हैं)

  • अगर तंत्रिका घायल हो जाती है तो कभी-कभी सुन्नपन या झुनझुनी

टूटी हुई हड्डी से रक्तस्राव होता है। इससे एक या दो दिन बाद चोट का निशान हो सकता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरी हड्डी टूट गई है?

डॉक्टर निम्न करते हैं:

कई बार डॉक्टर CT स्कैन या MRI भी करते हैं।

डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों का इलाज कैसे करते हैं?

टूटी हुई हड्डियां सबसे अच्छी तरह तब ठीक होती हैं जब दोनों सिरे एक-दूसरे को छू रहे हों और सीधे लाइन अप हों। यदि वे एक-दूसरे को छू नहीं रहे हैं और लाइन अप नहीं हैं, तो डॉक्टर को उन्हें हटाना पड़ता है ताकि वे छुएं और लाइन अप हों। इसे "एक फ्रैक्चर को कम करना" या "हड्डी को सेट करना" कहा जाता है।

अगर आपका फ्रैक्चर रक्त वाहिका या तंत्रिका को दबा रहा है या अगर यह खुला फ्रैक्चर है, तो डॉक्टर इसे उसी समय बंद कर देते हैं। अन्यथा, सूजन कम होने देने के लिए डॉक्टर अक्सर कुछ दिन इंतजार करते हैं। तब तक, वे पट्टी लगा देंगे और आपको दर्द निवारक दवा देंगे।

फ्रैक्चर को कम करने के बाद, डॉक्टरों को टूटे हुए टुकड़ों को अपनी जगह पर बनाए रखना होता है, ताकि जब तक वे ठीक न हो जाएं, वे हिलें नहीं। उन्हें जगह में रखने के लिए, डॉक्टर इनको इस्तेमाल कर सकते हैं

  • स्प्लिंट्स

  • कास्ट

  • सर्जरी

स्प्लिंट्स और कास्ट कठोर सामग्री जैसे कि प्लास्टर या फाइबरग्लास से बने होते हैं। डॉक्टर पहले कुछ नरम पैडिंग लगाते हैं, ताकि प्लास्टर या फाइबरग्लास से आपकी त्वचा पर खरोंच न हों। एक कास्ट में, कठोर सामग्री आपके हाथ या पैर के चारों ओर लपेटी जाती है। स्प्लिंट में, कठोर सामग्री केवल आंशिक रूप से लगाई जाती है।

टूटी हुई हड्डी के लिए सर्जरी के दौरान, डॉक्टर निम्न को उपयोग कर सकते हैं:

  • आपकी हड्डियों की बीच की खोखली जगह के अंदर धातु की लंबी छड़ डाली जाती है

  • पेंच और धातु की प्लेटें जो टूटी हुई हड्डियों से सीधे जुड़ती हैं

  • आपके पैर या बांह के बाहर एक धातु का फ्रेम, उसे आपकी टूटी हुई हड्डियों से जोड़ा जाता है (एक्सटर्नल फिक्सेटर)

यदि आपको खुला फ्रैक्चर हुआ है, तो टूटी हुई हड्डियों के सिरों से गंदगी और कीटाणुओं को साफ करने के लिए आपकी सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।

एक्सटर्नल फ़िक्सेटर

मैं कास्ट की देखभाल कैसे करूं?

यदि आपको कास्ट लगा है, तो आपको निम्न कार्य करना चाहिए:

  • नहाते समय अपने कास्ट को सूखा रखें—इसे वाटरप्रूफ कास्ट कवर या प्लास्टिक बैग से बचाएं (खुली जगह को सील करने के लिए रबर बैंड लगाएं)

  • यदि कास्ट नम हो जाता है, तो इसे हेयर ड्रायर से सुखाएं—यदि यह बहुत गीला हो जाता है तो आपके डॉक्टर को इसे बदलना पड़ सकता है

  • सूजन को कम करने के लिए जब हो सके कास्ट को ऊपर उठाएं

  • अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए, कास्ट के खुरदरे किनारों पर टेप लगाएं

  • अपने कास्ट के आसपास की जगह को हर दिन साफ करें

  • अपने कास्ट के अंदर कभी भी चीजें न रखें

अपने डॉक्टर को कॉल करें, यदि आपको बुखार हो या यदि आपके कास्ट:

  • से बहुत कसा हुआ महसूस हो रहा हो

  • से घायल शरीर वाले हिस्से में दर्द, सुन्नता या कमजोरी हो रही हो

  • में लालिमा या दर्द हो रहा हो

  • से दुर्गंध आ रही हो

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID