कम्पार्टमेंट सिंड्रोम क्या है?
कम्पार्टमेंट सिंड्रोम एक सूजी हुई, चोटिल मांसपेशी द्वारा बढ़ा हुआ दबाव है जो उस मांसपेशी और आस-पास की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह को रोक देता है।
आपके शरीर के कुछ हिस्सों में, मांसपेशियों, नसों और रक्त वाहिकाओं के समूह के चारों ओर ऊतक की सख्त परत होती है। ऊतक के उस लिपटे हुए बंडल को कम्पार्टमेंट कहा जाता है। यदि कम्पार्टमेंट के भीतर चोटिल मांसपेशी सूज जाती है, तो कठोर ऊतक पर्याप्त रूप से खिंचाव नहीं कर सकता है ताकि मांसपेशियों को सूजन की जगह मिल सके। इसके बजाय, सूजन कम्पार्टमेंट के भीतर दबाव बढ़ाती है और रक्त प्रवाह को बंद कर सकती है। रक्त के बिना कम्पार्टमेंट के ऊतक मर जाते हैं।
कम्पार्टमेंट सिंड्रोम दुर्लभ है, लेकिन यह कुछ चोटों की बहुत गंभीर जटिलता है
यह आमतौर पर आपके निचले हाथ या निचले पैर की हड्डी टूटने से होता है
मुख्य लक्षण आपके चोटिल शरीर के हिस्से में गंभीर, खराब होता हुआ दर्द होता है
यदि आप उपचार नहीं करवाते हैं, तो मांसपेशियाँ मर जाती हैं और आपको गैंग्रीन हो जाता है
डॉक्टर ऊतक की सख्त परत को काटने और कम्पार्टमेंट को खोलने के लिए सर्जरी करते हैं, जिससे दबाव से राहत मिलती है
यदि आपको समय पर इलाज नहीं मिलता है, तो डॉक्टरों को आपके अंग को काटना (काट कर अलग करना) पड़ सकता है
कम्पार्टमेंट सिंड्रोम का क्या कारण है?
कम्पार्टमेंट सिंड्रोम आमतौर पर निम्न के कारण होता है:
टूटी हुई हड्डी (फ्रैक्चर), विशेष रूप से आपके निचले पैर में
ऐसी चोट जिसमें आपका एक हाथ या पैर कुचल गया था
बहुत कम बार, कम्पार्टमेंट सिंड्रोम निम्न के कारण होता है:
टाइट बैंडेज या कास्ट
सर्पदंश
जलना
दवा का ओवरडोज़
कम्पार्टमेंट सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?
मुख्य लक्षण है:
शरीर के चाटिल हिस्से में गंभीर दर्द जो लगातार खराब होता जा रहा है—दर्द आमतौर पर चोट से आपकी अपेक्षा से अधिक गंभीर होता है
आपको यह भी हो सकता है:
दर्द जब आप घायल हाथ या पैर की उंगलियों या पंजे को हिलाते हैं
दर्द इतना गंभीर होता है कि दवाएं राहत नहीं देती हैं
घायल हाथ या पैर की उंगलियों या पैर की उंगलियों का सुन्न होना
त्वचा पीली, ठंडी और कसी हुई हो जाती है
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कम्पार्टमेंट सिंड्रोम है?
डॉक्टर:
आपके शरीर के चोटिल हिस्से में नब्ज की जांच करके
मांसपेशियों के आस-पास के क्षेत्र में दबाव को मापने के लिए आपके घायल हाथ-पैर में सुई चुभाकर
डॉक्टर कम्पार्टमेंट सिंड्रोम का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
आपके स्प्लिंट, कास्ट या शरीर के हिस्से पर दबाव डालने वाली किसी भी चीज़ को जल्दी से हटाकर
आमतौर पर कंपार्टमेंट को काट कर खोलने के लिए सर्जरी करते हैं, जिससे दबाव कम होगा और रक्त आपकी मांसपेशियों तक पहुंचता है
यदि आपके ऊतक मर गए हैं, तो शरीर के अंग को काटना पड़ सकता है (काट कर अलग करना)
कम्पार्टमेंट सिंड्रोम का तुरंत इलाज करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपके हाथ या पैर में जानलेवा संक्रमण हो सकता है।