आपकी रीढ़ आपकी रीढ़ की हड्डी है। यह बिल्डिंग ब्लॉक्स की तरह ढेर सारी छोटी-छोटी हड्डियों से बना है।
रीढ़ का कंप्रेशन फ्रैक्चर क्या है?
कोई चीज़ जो संकुचित होता है, वह नीचे दब जाता है। यदि आप ऐसी किसी चीज़ को दबाते हैं जो कठोर है, तो वह टूट सकती है। इसलिए रीढ़ की हड्डी का कंप्रेशन फ्रैक्चर तब होता है जब आपकी रीढ़ की हड्डियों में से एक दब जाती है और टूट जाती है।
रीढ़ की हड्डी का कंप्रेशन फ्रैक्चर आमतौर पर मध्य या निचले हिस्से में होता है
वे आमतौर पर वृद्ध लोगों में होते हैं, विशेष रूप से जिनकी रीढ़ की हड्डियां ऑस्टियोपोरोसिस या कैंसर से कमजोर हो जाती हैं
जब रीढ़ की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, तो कंप्रेशन फ्रैक्चर होने में ज्यादा जोर नहीं लगता है
हो सकता है कि आपको खुद को चोट लगना याद न हो
आमतौर पर आपकी पीठ में दर्द होता है, लेकिन हो सकता है कि आपको कोई दर्द न हो
रीढ़ का कंप्रशन फ्रैक्चर क्यों होता है?
सामान्य कारणों में:
किसी चीज़ को उठाना
गिरना, विशेषकर यदि आप अपने पैरों के बल इस तरह गिरते हैं, जो आपकी रीढ़ पर दबाव डालता है और इससे एड़ी टूट भी सकती है
बहुत कम बार, कंप्रेशन फ्रैक्चर गंभीर चोटों के कारण होता है, जैसे कि कार दुर्घटना या बंदूक की गोली लगना।
आपको उच्च जोखिम है यदि आपको निम्न है:
कैंसर जो आपकी रीढ़ तक फैल गया है
यदि आप उच्च जोखिम में हैं, तो आपको सिर्फ ठोकर खाने, मुड़ने या बिस्तर से उठने पर कंप्रेशन फ्रैक्चर हो सकता है। आप यह भी नहीं जान सकते कि फ्रैक्चर किस वजह से हुआ।
कंप्रेशन फ्रैक्चर के लक्षण क्या हैं?
यदि आपका कंप्रेशन फ्रैक्चर ऑस्टियोपोरोसिस के कारण होता है, तो आपको कोई दर्द या लक्षण नहीं हो सकता है। चोट के कारण होने वाले फ्रैक्चर आमतौर पर कष्टदायक होते हैं। यदि आप में लक्षण हैं, तो उनमें शामिल हो सकते हैं:
पीठ का गोलाकार होना और सीधे खड़े होने में परेशानी
पीठ का दर्द, खासकर जब पीठ को थपथपाया जाता है
मांसपेशियों की ऐंठन
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कंप्रेशन फ्रैक्चर हुआ है?
डॉक्टर रीढ़ के कंप्रेशन फ्रैक्चर का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर रीढ़ की हड्डी के कंप्रेशन फ्रैक्चर का इलाज निम्न तरीके से करते हैं:
दर्द निवारक दवा
कभी-कभी, एक बैक ब्रेस
कभी-कभी, बेड रेस्ट
कभी-कभी, आपकी रीढ़ को मजबूत करने या आपके बैठने की मुद्रा में सुधार करने के लिए आपकी पीठ में बोन सीमेंट के इंजेक्शन लगाए जाते हैं
यदि आपको ऑस्टियोपोरोसिस है, तो डॉक्टर आगे होने वाले और फ्रैक्चर को रोकना चाहेंगे, इसलिए वे आपका इलाज निम्न तरीके से करेंगे:
आपकी हड्डी को कमजोर या कम घना होने से बचाने के लिए दवा देना
डॉक्टर शारीरिक चिकित्सा का सुझाव भी दे सकते हैं।