सिरदर्द एक बहुत ही आम कारण है जिसके लिए लोग डॉक्टर के पास जाते हैं।
कई चीजें सिरदर्द का कारण बन सकती हैं
ज़्यादातर सिरदर्द खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ मामले में इसके पीछे गंभीर कारण होते हैं
तनावजनित सिरदर्द और माइग्रेन, सिरदर्द के दो सबसे आम प्रकार हैं
आपके साइनस, मस्तिष्क या आँखों में समस्या से भी सिरदर्द हो सकता है
अक्सर, डॉक्टर को महज आपकी जांच करने की ज़रूरत होती है, लेकिन कभी-कभी आपको CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या स्पाइनल टैप जैसी जांच की ज़रूरत होगी
सिरदर्द किस कारण होता है?
एक सिरदर्द के सबसे आम कारण निम्न हैं:
सिरदर्द के दूसरे कारण निम्न हैं:
सिर में संक्रमण, जैसे मेनिनजाइटिस, एन्सेफ़ेलाइटिस या साइनुसाइटिस
लाइम रोग, रॉकी माउंटेन स्पॉटेड फ़ीवर या फ़्लू जैसे पूरे शरीर में संक्रमण
आपके मस्तिष्क में अचानक रक्तस्राव (इंट्रासेरेब्रल हैमरेज)
कैफ़ीन का सेवन छोड़ देना
सिरदर्द के लिए डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
यदि आपको सिरदर्द हो और निम्न में से कोई भी चेतावनी संकेत हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें:
आपकी विज़न में परिवर्तन, कमजोरी, उनींदापन, भ्रम, संतुलन में गड़बड़ी या बोलने में दिक्कत
बुखार और गर्दन में अकड़न
अचानक, बहुत तेज़ सिरदर्द जैसे कोई बिजली कड़क गई हो
आपकी कनपटी में कोमलता (जैसे बालों में कंघी करते समय) जाए या चबाने पर जबड़े में दर्द
कैंसर, एड्स, या एक कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली
बदतर होता सिरदर्द
लाल आँखें और रोशनी के चारों ओर दिखाई देने वाला प्रभामंडल
एक सप्ताह के भीतर डॉक्टर से मिलें यदि आपको निम्न लक्षण हैं:
सिरदर्द जो 50 साल की उम्र के बाद शुरू होता है
बिगड़ती दृष्टि
वज़न का घटना
सिरदर्द जो बदतर होता जाता है या पहले से कहीं बार-बार हो रहा हो
अगर आपकी उम्र 50 साल से कहीं ज़्यादा है, तो कोई भी नया सिरदर्द या पुराने सिरदर्द में बदलाव होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए। वयोवृद्ध वयस्कों में सिरदर्द के गंभीर कारण होने की संभावना कहीं ज़्यादा होती है, और यहां तक कि हो सकता है कि सामान्य सिरदर्द का भी उपचार करना वयोवृद्ध वयस्कों में अधिक कठिन हो।
डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?
डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में पूछेंगे और आपका परीक्षण करेंगे। हो सकता है डॉक्टर निम्न टेस्ट कराएं:
आपके सिर का MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन
स्पाइनल टैप (लम्बर पंचर)
डॉक्टर सिरदर्द का इलाज कैसे करते हैं?
इलाज आपके सिरदर्द के प्रकार पर निर्भर करता है:
अगर आपके सिरदर्द का कारण कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर उस समस्या का इलाज करेंगे
तनावजनित सिरदर्द या वायरसों के कारण होने वाले सिरदर्द में डॉक्टर आपको एस्पिरिन, एसिटामिनोफ़ेन, या आइबुप्रोफ़ेन जैसी दर्द की दवाई लेने के लिए कहेंगे
माइग्रेन के लिए डॉक्टर आपको कुछ विशेष दवा देंगे