इंट्रासेरेब्रल हैमरेज

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज क्या है?

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज आपके मस्तिष्क के अंदर होने वाला रक्तस्राव है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जो अक्सर मस्तिष्क को स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त कर देता है या मृत्यु का कारण बनता है।

  • इंट्रासेरेब्रल हैमरेज तब होता है जब आपके मस्तिष्क में एक रक्त वाहिका फट जाती है

  • आम कारण हाई ब्लड प्रेशर होता है

  • ऐसा किसी चोट की वजह से हो सकता है

  • पहला लक्षण आमतौर पर सिरदर्द होता है

  • आपको भ्रम हो सकता है या आप कोमा में जा सकते हैं

  • डॉक्टर आपके रक्तस्राव के कारण की समस्याओं का इलाज करेंगे, जैसे हाई ब्लड प्रेशर

अगर किसी व्यक्ति को इंट्रासेरेब्रल हैमरेज का कोई लक्षण है तो उसे तुरंत आपातकालीन विभाग जाना चाहिए।

फटना और टूटना: हैमोरेजिक आघात के कारण

जब दिमाग की ब्लड वेसल कमजोर, असामान्य या असामान्य प्रेशर में होती हैं, तो हैमोरेजिक आघात होता है। हैमोरेजिक आघातों में, दिमाग में ब्लीडिंग हो सकती है, जैसे इंट्रासेरेब्रल हैमरेज में होती है। दिमाग को ढकने वाले ऊतक के अंदर और बाहर की परत के बीच (सबएरेक्नॉइड स्पेस में) ब्लीडिंग हो सकती है, जैसे सबएरेक्नॉइड हैमरेज में होती है।

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज के क्या कारण होते हैं?

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज आपके मस्तिष्क में किसी रक्त वाहिका के फटने से होता है।

रक्त वाहिका फटने का सबसे आम कारणहाई ब्लड प्रेशर होता है, जो आपकी रक्त वाहिकाओं को कमज़ोर कर रहता है।

कम आम कारणों में शामिल हैं:

  • कोकीन या एम्फ़ैटेमिन का प्रयोग (ऊपर)

  • मस्तिष्क में असामान्य रक्त वाहिकाओं के साथ जन्म

  • सिर की गंभीर चोट

  • मस्तिष्क का ट्यूमर

  • रक्त पतला करने वाली दवा का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज के क्या लक्षण होते हैं?

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज के लक्षण अचानक शुरू होते हैं। आपको आमतौर पर बहुत तेज़ सिरदर्द होता है, यह अक्सर सक्रिय रहने के दौरान होता है। हो सकता है बुज़ुर्गों को सिरदर्द ना हो या सिर्फ़ हल्का हो। अन्य सामान्य लक्षण निम्न होते है:

  • आपके शरीर का एक हिस्सा कमजोर या सुन्न पड़ जाना

  • बोलने में परेशानी

  • भ्रम की स्थिति

  • अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना

  • दौरे

  • बेहोश हो जाना

इंट्रासेरेब्रल हैमरेज इतना गंभीर होता है कि लगभग आधे लोग शुरुआती कुछ दिनों में ही मर जाते हैं। ज़्यादातर जीवित लोगों के मस्तिष्क लंबे समय तक के लिए क्षतिग्रस्त हो जाती है।

डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मेरे मस्तिष्क में इंट्रासेरेब्रल हैमरेज हुआ है?

आपके लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को आमतौर पर इंट्रासेरेब्रल हैमरेज का संदेह होता है। वे सही हैं यह सुनिश्चित करने के लिए, वे एक इमेजिंग टेस्ट के ज़रिए आपके मस्तिष्क के अंदर की विस्तृत तस्वीरें लेंगे, जैसे कि CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)।

डॉक्टर किसी इंट्रासेरेब्रल हैमरेज का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती कराएंगे और उस समस्या का इलाज करेंगे जिसके कारण रक्तस्राव हुआ। वे आपको बिस्तर पर ही रखेंगे और ऐसी दवाएँ बंद कर देंगे जो आपके रक्तस्राव को बदतर कर सकती हैं। हो सकता है आपको निम्न भी मिले:

  • आपके सिरदर्द और किसी भी सीज़र्स को कम करने के लिए दवा दिया जाए

  • ब्लड प्रेशर को सही स्तर पर रखने के लिए दवा और फ़्लूड दिया जाए

  • अगर आप रक्त पतला करने वाली कोई दवाएँ ले रहे हैं, तो हो सकता है आपको ब्लड क्लॉट में मदद करने और रक्तस्राव रोकने के लिए दवा दिया जाए

  • कभी-कभी, अतिरिक्त रक्त को हटाने और खोपड़ी के अंदर दबाव कम करने के लिए सर्जरी

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID