अर्थराइटिस, बीमारियों का ऐसा समूह है, जिससे आपके जोड़ों को नुकसान होता है, उनमें सूजन पैदा होती है और वे लाल हो जाते हैं। अर्थराइटिस कई प्रकार के होते हैं।
सोरियाटिक अर्थराइटिस क्या है?
सोरियाटिक अर्थराइटिस, अर्थराइटिस का एक प्रकार है, जो सोरियसिस से पीड़ित कुछ लोगों को प्रभावित करता है। सोरियसिस, त्वचा की ऐसी स्थिति है, जिसकी वजह से त्वचा पर लाल, पपड़ीदार चकत्ते और मोटे, गड्ढे वाले निशान बन जाते हैं, जैसे नाखूनों से छिलने की वजह से बनते हैं।
सोरियाटिक अर्थराइटिस से कोई भी जोड़ प्रभावित हो सकता है, लेकिन आमतौर पर यह स्पाइनल कॉर्ड, हाथ और पैरों में पैदा होता है
डॉक्टर यह बताने के लिए आपके लक्षणों को देखते हैं कि आपको सोरियाटिक अर्थराइटिस है या नहीं
दवाओं से कभी-कभी मदद मिल सकती है
सोरियाटिक अर्थराइटिस की वजह क्या है?
सोरियाटिक अर्थराइटिस तब होता है जब आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली आपके जोड़ों और उनके आसपास के ऊतकों पर हमला कर देती है। डॉक्टरों को यह सटीक तौर पर पता नहीं है कि ऐसा क्यों होता है।
अगर आपके परिवार में किसी को सोरियाटिक अर्थराइटिस है तो आपको यह होने की अधिक संभावना होती है।
सोरियाटिक अर्थराइटिस के लक्षण क्या हैं?
आपको निम्न में से कोई एक या अधिक लक्षण हो सकते हैं:
आपकी उंगलियों और पंजों के जोड़ों में ज्वलन (सूजन, लालिमा और गर्मी) पैदा होती है
टखनों के पिछले हिस्से में दर्द (एचिलिस टेंडिनाइटिस) या पैर के तलवे में दर्द (प्लांटर फ़ैसिटिस) होता है
पीठ दर्द
आपके हिप्स और घुटनों में दर्द
जिन जोड़ों में लंबे समय से ज्वलन हो, वे विकृत हो सकते हैं
SCIENCE PHOTO LIBRARY
सोरियसिस की वजह से चकत्ते हो जाते हैं। आपके जोड़ों में पहले चकत्ते और बाद में दर्द हो सकता है। हो सकता है कि अगर चकत्ता आपके सिर में, नाभि के पास या आपकी त्वचा की सिलवटों में छिप जाता है, तो आप उसे न देख सकें। त्वचा और जोड़ों के लक्षण कभी-कभी एक साथ दिखाई देते हैं और एक साथ गायब हो जाते हैं, लेकिन अक्सर त्वचा या जोड़ों के लक्षण दूसरे से ज़्यादा खराब होते हैं।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे सोरियाटिक अर्थराइटिस है या नहीं?
डॉक्टर आपके लक्षणों और पारिवारिक इतिहास के आधार पर और परीक्षण करके बता सकते हैं कि आपको सोरियाटिक अर्थराइटिस है, या नहीं। वे इनके लिए परीक्षण भी करेंगे:
यह देखने के लिए एक्स-रे करना, कि आपके जोड़ों को कितना नुकसान हुआ है
दूसरे प्रकार के अर्थराइटिस का पता लगाने के लिए रक्त का परीक्षण
अगर जोड़ में सूजन हो, तो कभी-कभी जोड़ के फ़्लूड को देखने के लिए परीक्षण किया जाता है
डॉक्टर सोरियाटिक अर्थराइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर चकत्ते को नियंत्रित करने और आपके जोड़ों की सूजन को कम करने के लिए दवाएँ लिखेंगे। ऐसी दवाएँ, जिनसे सोरियाटिक अर्थराइटिस में मदद मिल सकती हैं, उनमें ये शामिल हैं:
मुंह या क्रीम द्वारा एसीटामिनोफ़ेन और बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAID) जिन्हें दर्द वाले जोड़ों पर मौजूद त्वचा पर रगड़ कर लगाया जा सकता है
जोड़ में कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स के इंजेक्शन
ऐसी दवाओं के इंजेक्शन जो इम्यून सिस्टम को जोड़ों पर हमला करने से रोकती हैं और सोरियसिस के चकत्ते को हटाने में भी मदद करती हैं
डॉक्टर, आपके जोड़ों को हिलाने में मदद करने के लिए शारीरिक थेरेपी और व्यायाम लिख सकते हैं।
जब दूसरे उपचार काम नहीं करते हैं, तो डॉक्टर बहुत अधिक क्षतिग्रस्त जोड़ को कृत्रिम जोड़ से बदलने के लिए सर्जरी का सुझाव दे सकते हैं।