सोरियसिस क्या है?
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
सोरियसिस एक क्रोनिक (दीर्घस्थायी) त्वचा रोग है जिसमें आपकी त्वचा पर उठे हुए लाल चकत्ते हो जाते हैं। इन उठे हुए चकत्तों पर सफ़ेद पपड़ियाँ हो सकती हैं।
सोरियसिस आम है और एक से दूसरी पीढ़ी में जा सकता है
गोरी त्वचा वाले लोगों में सोरियसिस, सांवली त्वचा वाले लोगों से अधिक आम होता है
सोरियसिस आमतौर पर 16 से 22 वर्ष की आयु के बीच या 57 से 60 वर्ष की आयु के बीच शुरू होता है
इसके चकत्ते बड़े या छोटे हो सकते हैं और वे आपके शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं, विशेष रूप से आपकी कुहनियों, घुटनों और सिर की त्वचा पर
सोरियसिस ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके चकत्ते लंबे समय के लिए ठीक हो सकते हैं और फिर दोबारा हो सकते हैं
डॉक्टर सोरियसिस का इलाज फ़ोटोथेरेपी (आपकी त्वचा को ठीक करने के लिए उस पर UV प्रकाश डालना) और दवाओं से करते हैं
सोरियसिस क्यों होता है?
डॉक्टर निश्चित रूप से नहीं जानते हैं कि सोरियसिस क्यों होता है। यह आपके प्रतिरक्षा तंत्र (आपके शरीर को अस्वस्थता और संक्रमण से बचाने वाली कोशिकाएँ, ऊतक और अंग) से जुड़ी किसी समस्या के कारण हो सकता है। सोरियसिस अक्सर एक से दूसरी पीढ़ी में जाता है। यानि अगर आपको सोरियसिस है, तो आपके कुछ संबंधियों को भी सोरियसिस हो सकता है।
रोग का भड़कना
सोरियसिस आता-जाता रहता है, हालांकि कुछ चकत्ते हो सकता है कि कभी न जाएं। रोग के भड़कने का अर्थ उसके दोबारा होने या बदतर होने से है। रोग इन कारणों से भड़क सकता है:
त्वचा की चोटें
सनबर्न
संक्रमण, जैसे ज़ुकाम और गले में खराश
सर्द मौसम
अल्कोहल का सेवन करना
अधिक तनाव
कुछ दवाएँ
रोग का भड़कना उन लोगों में अधिक आम है जिनका भार सामान्य से अधिक है, जो तंबाकू का धूम्रपान करते हैं या जिन्हें HIV संक्रमण है।
सोरियसिस के लक्षण क्या हैं?
आपकी सिर की त्वचा, कुहनियों, घुटनों, कमर या कूल्हों की त्वचा पर एक या अधिक उठे हुए, लाल चकत्ते जिन पर सफ़ेद पपड़ियाँ होती हैं
त्वचा के ये चकत्ते आपकी भौंहों, बगलों, उदर, गुदा के इर्द-गिर्द या आपके कूल्हों के बीच भी हो सकते हैं
कभी-कभी, आपके हाथों के नाखूनों की आकृति बिगड़ जाती है, वे मोटे और गड्ढेदार हो जाते हैं
त्वचा के चकत्ते:
कुछ माह बाद ठीक हो सकते हैं
समान बने रह सकते हैं
और बढ़ सकते हैं
आपके शरीर के अन्य भागों पर हो सकते हैं
ठीक हो सकते हैं और वर्षों तक वापस नहीं लौट सकते हैं
चकत्तों में खुजली या तकलीफ़ हो सकती है। आपको उनकी दिखावट से परेशानी हो सकती है।
सोरियसिस से ग्रस्त कुछ लोगों में अन्य लक्षण भी होते हैं, जैसे जोड़ों में सूजन और दर्द या मवाद-भरे फफोले।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे सोरियसिस या नहीं?
डॉक्टर आपकी त्वचा के चकत्तों की दिखावट के आधार पर आमतौर पर बता सकते हैं कि आपको सोरियसिस है या नहीं। अगर डॉक्टर निश्चित न हों, तो वे आपकी त्वचा का एक नमूना लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखेंगे (बायोप्सी)।
डॉक्टर सोरियसिस का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपको इनमें से एक या अधिक इलाज देंगे:
आपकी त्वचा पर लगाने की दवाएँ
फ़ोटोथेरेपी (आपकी त्वचा को ठीक करने के लिए उस पर UV प्रकाश डालना)
दवाएँ जो आप मुंह से लेते हैं या इंजेक्शन के रूप में लेते हैं—इनमें से कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव होते हैं इसलिए उनका उपयोग केवल गंभीर सोरियसिस के इलाज के लिए किया जाता है