योनि की खुजली या डिस्चार्ज के कुछ कारण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

बच्चा धारण करने में सक्षम वर्षों के दौरान

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

मछली जैसे गंध वाला एक पतला, पीला-हरा या भूरा झागदार डिस्चार्ज

कभी-कभी योनि या वल्वा में जलन

माइक्रोस्कोप के नीचे डिस्चार्ज की जांच और डिस्चार्ज के नमूने का विश्लेषण

खमीर संक्रमण

जलन, खुजली, लालिमा और वल्वा या योनि की सूजन

एक गाढ़ा, सफ़ेद, दही जैसा वजाइनल डिस्चार्ज

कभी-कभी यौन समागम के बाद और माहवारी से पहले लक्षणों का बिगड़ना

कभी-कभी डायबिटीज या एंटीबायोटिक्स का हाल ही में उपयोग

माइक्रोस्कोप के नीचे डिस्चार्ज की जांच और डिस्चार्ज के नमूने का विश्लेषण

ट्राइकोमोनिएसिस (प्रोटोज़ोआ के कारण होने वाला संक्रमण)

मछली जैसे गंध वाला एक पीला-हरा, झागदार डिस्चार्ज (अक्सर बड़ी मात्रा में)

वल्वा या योनि में जलन, लालिमा और सूजन

कभी-कभी यौन संबंध और पेशाब के दौरान दर्द

माइक्रोस्कोप के नीचे डिस्चार्ज की जांच और डिस्चार्ज के नमूने का विश्लेषण

पेल्विक सूजन रोग

पेल्विक या एब्डॉमिनल दर्द

एक पीला-हरा डिस्चार्ज, जिसमें कभी-कभी बदबू आती है

कभी-कभी यौन संबंध और पेशाब के दौरान दर्द

कभी-कभी बुखार या ठंड लगना

मूत्र, योनि या गर्भाशय ग्रीवा से नमूने का उपयोग करके यौन संचारित संक्रमणों का पता लगाने के लिए जांच

कभी-कभी पेल्विक अल्ट्रासाउंड

योनि में बाहरी चीज़ (अक्सर भूली हुई टैम्पोन)

एक गंध के साथ डिस्चार्ज (अक्सर बड़ी मात्रा में)

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

रजोनिवृत्ति के बाद

योनि के ऊतक का पतला होना

एक थोड़ा सफेद या फीका पीला डिस्चार्ज, कभी-कभी रक्त के साथ

योनि का सूखापन और/या यौन समागम के दौरान दर्द

माइक्रोस्कोप के नीचे डिस्चार्ज की जांच और डिस्चार्ज के नमूने का विश्लेषण

किसी भी उम्र में

रासायनिक जलन (जैसे कि साबुन, बबल बाथ, फ़ेमिनाइन हाइजीन स्प्रे या योनि के लिए क्रीम के कारण)

जलन, खुजली, लालिमा और वल्वा या योनि की सूजन

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

आंत और जननांग पथ के बीच एक असामान्य मुख (फ़िस्टुला), जिसकी वजह से निम्नलिखित हो सकता है

दुर्गंध के साथ निर्वहन

योनि में या योनि डिस्चार्ज में मल या मूत्र की उपस्थिति

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

सूजन के कारण

  • विकिरण चिकित्सा

  • पेल्विक सर्जरी

  • कुछ कीमोथेरेपी एजेंट

  • यीस्ट संक्रमण या जीवाणु वेजिनोसिस के इलाज के लिए दवाओं का लगातार उपयोग

पेल्विस को प्रभावित करने वाले किसी भी विकार के हाल ही में लिए उपचार

सफेद या फीके पीले रंग का थोड़ा डिस्चार्ज

कभी-कभी संभोग के दौरान दर्द

कभी-कभी खुजली, लालिमा, जलन दर्द और हल्का रक्तस्राव

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

आमतौर पर डिस्चार्ज का माइक्रोस्कोप के नीचे परीक्षण और डिस्चार्ज के नमूने का विश्लेषण

त्वचा विकार जैसे सोरियसिस, लाइकेन स्क्लेरोसस, लाइकेन सिंपलेक्स क्रोनिकस और लाइकेन प्लेनस (एक ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया के कारण, जब शरीर अपने खुद के ऊतकों पर हमला करता है)

विकार के आधार पर चकत्ते, खुजली या अन्य लक्षण

आमतौर पर केवल डॉक्टर का मूल्यांकन

कभी-कभी बायोप्सी

मूत्र या मल के कारण जलन

चोट या बीमारी के कारण सीमित गतिशीलता, कभी-कभी बीमारी के कारण बिस्तर पर

जननांगों और गुदा के आसपास के क्षेत्र में सामान्य लालिमा

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

*सुविधाओं में लक्षण और डॉक्टर की जांच के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।