ऐसी चिकित्सीय स्थितियां, जो गोताखोरी में बाधक बन सकती हैं

  • अल्कोहल या दवा का दुरुपयोग

  • नाक और साइनस का क्रोनिक या थोड़े समय तक होने वाला संकुलन

  • डायबिटीज, प्रकार 1 या प्रकार 2, जिसका उपचार (आमतौर पर) इंसुलिन से किया जाता है

  • ऐसी दवाएँ, जिनकी वजह से उनींदापन आ सकता है

  • बेहोशी के दौरे

  • गेस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ़्लक्स अगर गंभीर हो

  • हवा को श्वास द्वारा दबाव से लेने और निगलने की आदत होना

  • हृदय से जुड़े विकार, जैसे कोरोनरी धमनी की बीमारी, हृदयाघात होना, दिल की अनियमित धड़कनें, वाल्व के विकार, और हृदय संबंधी कोन्जीनियल खराबियां, जिनसे रक्त का रिसाव शिरा प्रणाली से धमनी प्रणाली में होता है जैसे एट्रियल सेप्टल खराबियां

  • इंजाइनल हार्निया जिसकी मरम्मत नहीं की गई हो

  • आवेगपूर्ण व्यवहार या दुर्घटनाओं के लिए जोखिमपूर्ण होना

  • फेफड़ों से संबंधित समस्याएँ*, जैसे अस्थमा, फेफड़ों के सिस्ट, COPD (क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी रोग), या पहले का न्यूमोथोरैक्स (फेफड़ों का खराब होना)

  • मोटापा†

  • अधिक उम्र†

  • आतंक विकार

  • शारीरिक अक्षमताएं

  • खराब कार्डियोवैस्कुलर फ़िटनेस

  • गर्भावस्था

  • इयरड्रम का फ़टना

  • दौरे

* पल्मोनरी बैरोट्रॉमा (फेफड़े) का संभावित अधिक जोखिम।

† डिकंप्रेशन की बीमारी का संभावित अधिक जोखिम।