सैफ़ेलोस्पोरिन

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

पहली जनरेशन

सेफाड्रोक्सिल

सेफ़ाज़ोलिन

सैफेलेक्सिन

सेफ़्राडिन

मुख्य रूप से त्वचा और कोमल-ऊतक संक्रमण

संक्रमण को रोकने के लिए सर्जिकल प्रक्रियाओं से पहले दी जाती हैं

सेफैलेक्सिन के लिए: मूत्र पथ के संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

दूसरी जनरेशन

सेफ़ैक्लोर

सिफ़ोटिटैन

सेफोक्सिटिन

सेफप्रॉज़िल

सेफ़्यूरोक्साइम

कुछ श्वसन तंत्र संबंधित संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

तीसरी जनरेशन

सेफ़डिनिर

सेफ्डिटोरेन

सेफ़िक्सिम

सेफ़ोटैक्साइम

सेफ़ोपेराजोन

सेफ़्पोडॉक्साइम

सेफ़्टाज़िडिम

सेफ़्टीबुटेन

सेफ़ट्रिआक्सोन

मुंह से दी जाने वाली: त्वचा और नरम ऊतक संक्रमण सहित हल्के से मध्यम संक्रमण वाले लोगों के लिए कई बैक्टीरिया का व्यापक कवरेज

इंजेक्शन द्वारा दी जाने वाली: गंभीर संक्रमण (जैसे मेनिनजाइटिस या अस्पताल में प्राप्त संक्रमण)

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

चौथी जनरेशन

सेफ़ेपाइम

गंभीर संक्रमण (स्यूडोमोनास संक्रमण सहित), विशेष रूप से कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, और संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण, जो अन्य एंटीबायोटिक्स के प्रति प्रतिरोधी हैं

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

एंटी-MRSA सैफ़ेलोस्पोरिन

सेफ़्टारोलिन/फ़ोसेमिल

सेफ़्टोबिप्रोल/मेडोकैरिल

संवेदनशील बैक्टीरिया, जैसे कि मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (MRSA) के कारण होने वाले संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

अन्य सैफ़ेलोस्पोरिन

सेफिडेरोकोल

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, जिनके पास सीमित या कोई वैकल्पिक उपचार विकल्प नहीं हैं, उनमें संवेदनशील बैक्टीरिया, जैसे कि ऐशेरिशिया कोलाईक्लेबसिएला निमोनियाप्रोटियस मिराबिलिसस्यूडोमोनास एरुजिनोसा और एंटरोबैक्टर, के कारण मूत्र पथ के संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

सेफ़्टोलोज़ेन/टाज़ोबैक्टम

संवेदनशील जीवों के कारण जटिल मूत्र पथ या एब्डॉमिनल संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कत और दस्त*

जी मिचलाना

एलर्जी प्रतिक्रियाएं (पेनिसिलिन से होने वाली एलर्जी से प्रभावित लोगों में अधिक संभावना)

किडनी और लिवर की समस्याएँ

* लगभग सभी एंटीबायोटिक के कारण क्लोस्ट्रिडायोइड्स डिफ़िसाइल–प्रेरित डायरिया और कोलोन की सूजन (कोलाइटिस) हो सकती है, लेकिन क्लिंडामाइसिन, पेनिसिलिन, सैफ़ेलोस्पोरिन और फ़्लोरोक्विनोलोन इसके सबसे आम कारण हैं।

इन विषयों में