गुदा की खुजली के कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

गुदा या रेक्टल विकार

सूजन संबंधी पेट का रोग (जैसे क्रोन रोग)

मवाद निकलना

मलाशय (कभी-कभी) और/या पेट में (अक्सर) में दर्द

कभी-कभी दस्त

एंडोस्कोप (सिग्मोइडोस्कोपी) या पूरी बड़ी आंत (कोलोनोस्कोपी) के साथ बड़ी आंत, मलाशय और गुदा के निचले हिस्से की जांच

बवासीर (आंतरिक या बाहरी)

आंतरिक बवासीर के साथ, रक्तस्राव (टॉयलेट पेपर पर या शौचालय बाउल में थोड़ी मात्रा में रक्त)

बाहरी बवासीर के साथ, गुदा पर दर्दनाक, सूजी हुई गांठ

डॉक्टर की जांच

आमतौर पर एंडोस्कोप (एनोस्कोपी) या सिग्मोइडोस्कोपी के साथ मलाशय की जांच

संक्रमण

जीवाणु संक्रमण (खुरचने के कारण)

सूजा हुआ, लाल क्षेत्र, कभी-कभी खुरचने का निशान दिखाई देता है

डॉक्टर की जांच

यीस्ट संक्रमण (कैंडिडा)

गुदा के आसपास चकत्ते

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी माइक्रोस्कोप में त्वचा के टुकड़े के नमूने की जांच (फंगस की पहचान करने के लिए)

पिनवॉर्म

आमतौर पर बच्चों में

कभी-कभी परिवार के कई सदस्यों में मौजूद होते हैं

पिनवॉर्म अंडे की जांच के लिए गुदा क्षेत्र पर लगाए गए पारदर्शी टेप की माइक्रोस्कोप से जांच

स्कैबीज़

तीव्र खुजली, आमतौर पर रात में बढ़ जाती है

संभवतः शरीर के अन्य क्षेत्रों में खुजली

संभवतः प्रभावित क्षेत्रों पर गुलाबी, पतली, थोड़ी उभरी हुई रेखाएं या उभार (छेद)

डॉक्टर की जांच

त्वचा की खुरचन की जांच

त्वचा विकार

अटॉपिक डर्माटाईटिस

खुजली वाला, लाल, पानी टपकता और पपड़ीदार चकत्ता

डॉक्टर की जांच

गुदा के आसपास की त्वचा का कैंसर (पेरिएनल त्वचा)

परतदार या पपड़ीदार क्षेत्र

ऊतक के नमूने की जांच (बायोप्सी)

सोरियसिस

कभी-कभी त्वचा पर खुजली या दर्द करने वाले धब्बे पड़ जाते हैं

डॉक्टर की जांच

स्किन टैग

गुदा पर ऊतक का छोटा लटकता भाग

डॉक्टर की जांच

दवाएँ

एंटीबायोटिक्स

एंटीबायोटिक का मौजूदा या हालिया उपयोग

यह देखने के लिए एंटीबायोटिक बंद करना कि लक्षणों से राहत मिली है या नहीं

खाद्य और डाइटरी सप्लीमेंट

बीयर, कैफ़ीन, चॉकलेट, गर्म मिर्च, दूध उत्पाद, मेवे और गिरियां, टमाटर के उत्पाद, खट्टे फल, मसाले या विटामिन C की गोलियां

किसी पदार्थ का सेवन करने के बाद होने वाले लक्षण

यह देखने के लिए आहार से पदार्थ को हटाना कि लक्षणों से राहत मिली है या नहीं

स्वच्छता संबंधी समस्याएं

अत्यधिक पसीना आना

किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक पसीना आने का वर्णन करना, विशेष रूप से तंग और/या सिंथेटिक कपड़े पहनने वाले व्यक्ति द्वारा

यह देखने के लिए कि लक्षणों से राहत मिली है या नहीं, पसीने को कम करने के उपाय (जैसे ढीले सूती अंडरवियर पहनना और बार-बार अंडरवियर बदलना)

गुदा क्षेत्र की अत्यधिक सावधानीपूर्वक या रगड़कर सफाई

खराब सफाई

व्यक्ति द्वारा वर्णित अत्यधिक सफाई के तरीके

यह देखने के लिए सफाई के तरीकों में बदलाव कि लक्षणों से राहत मिली है या नहीं

त्वचा में जलन

एनेस्थेटिक की तैयारी, मलहम, साबुन और सैनिटरी वाइप्स

व्यक्ति द्वारा वर्णित संभवतः जलन पैदा करने वाले पदार्थ का उपयोग

यह देखने के लिए पदार्थ से परहेज करना कि लक्षणों से राहत मिली है या नहीं

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

इन विषयों में