लिंग की फोरस्किन और ग्लांस लिंग (लिंग का शंकु के आकार का सिरा) में सूजन हो सकती है।
बैलेनाइटिस, जो ग्लांस पेनिस की जलन है, ज़्यादातर तब होती है जब साफ़-सफ़ाई खराब हो।
पोस्टहाइटिस फोरस्किन की सूजन है।
बैलेनोपोस्टहाइटिस ग्लांस लिंग और फोरस्किन दोनों की सूजन है।
बैलेनोपोस्टहाइटिस होने वाले पुरुषों में बाद में फ़िमोसिस या पैराफ़िमोसिस (फोरस्किन से संबंधित समस्याएं) और पेनाइल कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
शिश्न की सूजन के कारण
लिंग की सूजन संक्रमण जैसे कि खमीर संक्रमण, यौन संचारित संक्रमण (STI), और स्कैबीज के कारण हो सकती है। जब स्राव फोरस्किन के नीचे फंस जाता है, तो वे संक्रमित हो सकते हैं, जिससे पोस्टहाइटिस हो सकता है।
गैर-संक्रामक कारणों में त्वचा के विकार शामिल हैं, जिनमें एलर्जिक प्रतिक्रियाएं (उदाहरण के लिए, लेटेक्स कंडोम या गर्भ निरोधक तरल पदार्थ या जैल से), लाइकेन प्लेनस, सोरायसिस, सीबोरीइक डर्मेटाइटिस और बैलेनाइटिस ज़ीरोटिका ऑब्लिटेरैंस शामिल हैं।
बैलेनोपोस्टहाइटिस अक्सर बैलेनाइटिस से शुरू होता है। यह बार-बार होता है यदि
फोरस्किन कसी हुई है
पुरुष को डायबिटीज मैलिटस है
शिश्न की सूजन के लक्षण
लिंग की सूजन से निम्न होते हैं
दर्द
खुजली
लालपन
सूजन
फोरस्किन के नीचे स्राव
अक्सर, इंटरकोर्स के 2 या 3 दिनों के भीतर लक्षण शुरू हो जाते हैं। लिंग पर घाव और कमर में सूजी हुई लसीका ग्रंथि हो सकती हैं।
पेनाइल सूजन का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
आमतौर पर लिंग और जननांग क्षेत्र की जांच करके डॉक्टर शिश्न की सूजन का निदान करते हैं। डॉक्टर पूछ सकते हैं कि क्या पुरुष ने लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल किया है।
डायबिटीज की जांच के लिए ब्लड शुगर को मापा जा सकता है और यीस्ट इंफ़ेक्शन और यौन संचारित इंफ़ेक्शन (STI) की जांच की जा सकती है।
शिश्न की सूजन का इलाज
उचित स्वच्छता
सूजन के कारण का इलाज
कभी-कभी, खतना
कभी-कभी डॉक्टरों को फ़ोरस्किन के नीचे के हिस्से को साफ़ करने और पुरुष को अच्छी साफ़-सफ़ाई रखने के बारे में निर्देश देने की ज़रूरत होती है। सूजन के कारण का इलाज किया जाता है। अगर फोरस्किन ग्लांस के आसपास बहुत कसी रहती है तो खतना किया जा सकता है।