दौड़कर की जाने वाली किसी भी गतिविधि से जांघ के पिछले हिस्से (हैमस्ट्रिंग) की मांसपेशियों में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग पुल) हो सकता है।
(स्पोर्ट्स इंजरी का विवरण भी देखें।)
हैमस्ट्रिंग कूल्हे और घुटने को पीछे की ओर ले जाती है। हैमस्ट्रिंग की चोट अक्सर तब होती है जब हैमस्ट्रिंग अचानक और तुरंत सिकुड़ जाती है, जैसा कि तब हो सकता है जब कोई व्यक्ति दौड़ता है। इससे जांघ के पिछले हिस्से में अचानक दर्द होता है। हैमस्ट्रिंग की चोट भी धीरे-धीरे विकसित हो सकती है, आमतौर पर लचीलापन बढ़ाने की अपर्याप्त ट्रेनिंग के कारण।
डॉक्टर व्यक्ति के लक्षणों और शारीरिक परीक्षण के परिणामों के आधार पर निदान करते हैं। कभी-कभी मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) की भी आवश्यकता होती है।
हैमस्ट्रिंग चोट का इलाज
कंप्रेशन और सपोर्ट
पुनर्वास
चोट के तुरंत बाद कंप्रेशन और सपोर्ट के लिए बर्फ़ और जांघ पर पहनी जाने वाली स्लीव की आवश्यकता होती है। दर्द से आराम पाने के लिए बिना स्टेरॉइड वाले एंटी-इंफ़्लेमेट्री दवाएँ (NSAID) या अन्य एनाल्जेसिक का उपयोग किया जाता है। अगर चलने में दर्द होता है, तो व्यक्ति को शुरू में बैसाखी की आवश्यकता हो सकती है।
एक बार जब दर्द कम होने लगे, तो हैमस्ट्रिंग को धीरे से स्ट्रेच करना चाहिए। जब दर्द पूरी तरह से ठीक हो जाता है, तो क्वाड्रिसेप्स और हैमस्ट्रिंग धीरे-धीरे मज़बूत हो जाते हैं। व्यक्ति को तब तक दौड़ना या कूदना नहीं चाहिए जब तक कि मांसपेशियों में संतोषजनक ताकत और गति की सीमा वापस नहीं आ जाती। रिकवरी होने में दिन या हफ़्ते लग सकते हैं, लेकिन हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट को पूरी तरह से ठीक होने में अक्सर कई महीने लग सकते हैं।
टॉमाह मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से, भौतिक चिकित्सा विभाग, टॉमाह, WI; एलिज़ाबेथ सी.के. बेंडर, MSPT, ATC, CSCS; और व्हिटनी ग्नेविको, DPT, ATC।
टॉमाह मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से, भौतिक चिकित्सा विभाग, टॉमाह, WI; एलिज़ाबेथ सी.के. बेंडर, MSPT, ATC, CSCS; और व्हिटनी ग्नेविको, DPT, ATC।
टॉमाह मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से, भौतिक चिकित्सा विभाग, टॉमाह, WI; एलिज़ाबेथ सी.के. बेंडर, MSPT, ATC, CSCS; और व्हिटनी ग्नेविको, DPT, ATC।
टॉमाह मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से, भौतिक चिकित्सा विभाग, टॉमाह, WI; एलिज़ाबेथ सी.के. बेंडर, MSPT, ATC, CSCS; और व्हिटनी ग्नेविको, DPT, ATC।