म्यूपिरोसिन एक एंटीबायोटिक है, जिसका उपयोग इम्पेटिगो और कुछ अन्य जीवाणु त्वचा संक्रमणों के उपचार के लिए और नाक से स्टेफिलोकोकी को खत्म करने के लिए किया जाता है। ये एंटीबायोटिक, बैक्टीरिया को एक ऐसे प्रोटीन का उत्पादन करने से रोकता है, जो उनके विकास होने और वृद्धि के लिए आवश्यक होता है।
म्यूपिरोसिन केवल एक ऑइंटमेंट के रूप में उपलब्ध है।
स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर नाक से स्टेफिलोकोकी को खत्म करने के लिए, नोस्ट्रिल के अंदर म्यूपिरोसिन लगाने की सलाह दे सकते हैं। हालांकि, चूंकि म्यूपिरोसिन के अधिक इस्तेमाल से इसके प्रति प्रतिरोध विकसित हो सकता है, इसलिए इस एंटीबायोटिक का इस्तेमाल केवल तब किया जाता है, जब लोगों को संक्रमण होने की संभावना होती है। उदाहरण के लिए, यह कुछ खास ऑपरेशन से पहले लोगों को या ऐसे घर में रहने वाले लोगों को दिया जाता है, जिनमें त्वचा का संक्रमण फैल रहा हो।
म्यूपिरोसिन के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव खुजली और जलन होना हैं।
(एंटीबायोटिक्स का विवरण भी देखें।)