कान के ट्यूमर कैंसर-रहित (मामूली) या कैंसरयुक्त (हानिकारक) हो सकते हैं। कान के अधिकांश ट्यूमर तब पाए जाते हैं जब लोग उन्हें देखते हैं या जब कोई डॉक्टर तब कान में देखता है क्योंकि लोग ध्यान देते हैं कि उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई है।
कैंसर-रहित कान के ट्यूमर
कैंसर-रहित ट्यूमर कान की नलिका में बन सकते हैं, इसे बंद कर सकते हैं और इससे सुनना बंद हो सकता है और ईयरवैक्स जम सकता है। ऐसे ट्यूमर में निम्न शामिल हैं
एपिडर्मल इनक्लूशन सिस्ट (कभी-कभी सेबासियस अल्सर के रूप में जाना जाता है): छोटी थैलियां जो त्वचा के स्राव से भरी होती हैं
ओस्टियोमास और एक्सोस्टोस: कैंसर-रहित हड्डी वृद्धि
केलोइड्स: चोट या कान छिदवाने के बाद स्कार के ऊतक का अधिक बढ़ना
एक्सोस्टोस उन लोगों में होता है जो ठंडे पानी में तैरते हैं, जैसे स्कूबा डाइवर्स और सर्फर। "सर्फर का कान" कान की नलिका में बोनी एक्सोस्टोस के लिए बोला जाने वाला सामान्य शब्द है।
अधिकांश ओस्टियोमा और एक्सोस्टोस छोटे होते हैं और किसी उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। बड़े ओस्टियोमा और एक्सोस्टोस जो कान की नलिका को बंद करता है, पानी फंसता है और/या संक्रमण या बहरेपन का कारण बनता है, के लिए सबसे प्रभावी उपचार सर्जरी से हटाना है। उपचार के बाद, सुनना आमतौर पर सामान्य हो जाता है।
केलोइड्स को बार-बार कॉर्टिकोस्टेरॉइड जैसे कि ट्राइएमसिनोलोन के साथ इंजेक्ट किया जा सकता है या सर्जरी से हटाया जा सकता है। सर्जरी से हटाने के बाद लोगों को अतिरिक्त कॉर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन या रेडिएशन भी दिया जा सकता है।
कैंसरयुक्त कान के ट्यूमर
बेसल सेल कार्सिनोमा और स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा सामान्य त्वचा कैंसर हैं जो बार-बार और लंबे समय तक सूर्य के संपर्क में रहने के बाद बाहरी कान पर विकसित हो सकते हैं। जिन लोगों को कान का क्रोनिक संक्रमण है, उनमें स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है। जब ये कैंसर पहली बार दिखाई देते हैं, तो उन्हें सर्जरी से या रेडिएशन थेरेपी देकर सफलतापूर्वक हटाया जा सकता है। ज़्यादा बढ़ चुके कैंसर के लिए बाहरी कान के बड़े क्षेत्र को सर्जरी से हटाना पड़ सकता है। मेलेनोमा त्वचा कैंसर का एक और तेजी से फैलने वाला रूप है जो बाहरी कान की नलिका की त्वचा में भी विकसित हो सकता है और इसे सर्जरी से हटाया जाना चाहिए।
सेरुमिनोमा (कोशिकाओं का कैंसर जो ईयरवैक्स बनाता है) कान की नलिका के बाहरी तीसरे हिस्से में विकसित होता है। ये ट्यूमर अन्य क्षेत्रों में नहीं फैलते (मेटास्टेसाइज) लेकिन वे कान की नलिका के लिए विनाशकारी होते हैं। सेरुमिनोमा का ईयरवैक्स जमने से कोई लेना-देना नहीं है। उपचार में सर्जरी द्वारा ट्यूमर और आसपास के ऊतकों को हटाना शामिल है।