गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल आपात स्थितियों का विवरण

इनके द्वाराParswa Ansari, MD, Hofstra Northwell-Lenox Hill Hospital, New York
द्वारा समीक्षा की गईMinhhuyen Nguyen, MD, Fox Chase Cancer Center, Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२४

विषय संसाधन

कुछ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार जीवन के लिए घातक हो सकते हैं और आपातकालीन इलाज करना पड़ सकता है। कई लोगों के लिए, आपातकालीन इलाज में सर्जरी शामिल होती है।

पेट में दर्द, अक्सर गंभीर, आमतौर पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल आपात स्थिति के साथ होता है। यदि किसी व्यक्ति को पेट में दर्द है, तो डॉक्टर को यह तय करना होगा कि क्या समस्या की पहचान करने और उसका इलाज करने के लिए तुरंत सर्जरी करनी होगी या क्या नैदानिक परीक्षण के परिणाम उपलब्ध होने तक सर्जरी के लिए इंतजार किया जा सकता है। पेट की आपातकालीन सर्जरी अक्सर तब की जाती है जब पेट में दर्द निम्न कारणों से होता है

सभी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों का इलाज सर्जरी से नहीं किया जाता है (इलियस देखें)।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रक्तस्राव, जो आमतौर पर दर्द रहित होता है, जीवन के लिए घातक भी हो सकता है। रक्तस्राव के स्रोत को खोजने और उसका इलाज करने के लिए डॉक्टर आमतौर पर एंडोस्कोपी (लचीली देखने वाली ट्यूब का उपयोग करके आंतरिक संरचनाओं की जांच) करते हैं। जब रक्तस्राव के स्रोत का पता नहीं लगाया जा सकता है या उसका इलाज नहीं किया जा सकता है, तो कभी-कभी सर्जरी करनी पड़ती है।

पाचन तंत्र

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID