- क्रेनियल तंत्रिकाओं का विवरण
- कॉन्जुगेट गेज़ पाल्सी
- इंटरन्यूक्लियर ऑप्थैल्मोप्लेजिया
- तीसरी क्रेनियल तंत्रिका (ओक्युलोमोटर तंत्रिका) पाल्सी
- चौथी क्रेनियल तंत्रिका (ट्रोक्लियर तंत्रिका) पाल्सी
- छठी क्रेनियल तंत्रिका (एब्डुसेन तंत्रिका) पाल्सी
- चेहरे की नसों में दर्द
- हेमिफ़ेशियल ऐंठन
- बेल पाल्सी
- ग्लोसोफैरिंजियल न्यूरेल्जिया
- हाइपोग्लोसल तंत्रिका से जुड़ी बीमारी
चौथी क्रेनियल तंत्रिका की पाल्सी से आँखों की वर्टिकल गतिविधियों पर असर पड़ता है।
अक्सर डॉक्टर को इसकी वजह का पता नहीं चल पाता, लेकिन जब उन्हें पता चलता है, तो इसकी वजह अक्सर सिर की चोट होती है, कभी-कभी एक हल्की सी चोट की वजह से ऐसा होता है।
लोगों को चीज़ें दोहरी दिखती हैं, लेकिन सिर को प्रभावित आँख के विपरीत दिशा में घुमाने से इस समस्या को ठीक किया जा सकता है।
लक्षणों के आधार पर, डॉक्टर को चौथी क्रेनियल तंत्रिका का संदेह होता है, लेकिन कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग की जाती है।
कारण की अगर पहचान की जाती है, तो इसका इलाज किया जाता है।
(क्रेनियल तंत्रिकाओं का विवरण भी देखें।)
पाल्सी का मतलब है लकवा, जिसमें थोड़ी बहुत से लेकर गंभीर समस्या तक हो सकती है।
चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी की वजहें
अक्सर, चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी की वजह का पता नहीं चल पाता। इसकी सबसे आम स्पष्ट वजह यह है
सिर की चोट, अक्सर किसी मोटरसाइकल दुर्घटना की वजह से, लेकिन कभी-कभी बहुत सामान्य सिर के ट्रोमा की वजह से
कभी-कभी, डायबिटीज की वजह से तंत्रिका में ब्लड पहुँचाने वाली छोटी ब्लड वेसल को नुकसान पहुंचता है, जिसकी वजह से यह पाल्सी होती है। बहुत कम मामलों में, इसकी वजह एक ट्यूमर, खोपड़ी की एक धमनी में उभार (एन्यूरिज्म) या कई स्क्लेरोसिस होते हैं।
चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी
एक या दोनों आँखें प्रभावित हो सकती हैं। प्रभावित आँख अंदर और बाहर की ओर मुड़ नहीं पाती। इसकी वजह से, व्यक्ति को चीज़ें दो दिखती हैं, दूसरी वाली पहली वाली से ऊपर की ओर दूसरी दिशा में दिखती है। इसलिए, सीढ़ियों से नीचे उतरने में मुश्किल होती है, क्योंकि इसमें नीचे और अंदर की ओर देखना पड़ता है। हालांकि, प्रभावित आँख से दूसरी ओर सिर हिलाने से मांसपेशियों को मदद मिल सकती है और दोहरा दिखना बंद हो सकता है। ऐसा करने से दोहरा दिखना बंद हो सकता है, क्योंकि किसी चीज़ को दोनों आँखों से देखने के लिए व्यक्ति अप्रभावित आँख की मांसपेशी का इस्तेमाल करता है।
चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी का निदान
न्यूरोलॉजिक जांच
कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग
आमतौर पर, चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी का संदेह तब होता है, जब किसी व्यक्ति की आँखें सीमित हद तक घूमती हैं। इसकी वजह का पता लगाने के लिए दिमाग की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) की जाती है।
चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी का इलाज
पहचान होने पर कारण का इलाज
नेत्र व्यायाम
प्रिज़्म चश्मे
अगर पता चल जाए, तो चौथी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी को पैदा करने वाली बीमारियों का इलाज किया जाता है।
आँखों की एक्सरसाइज़ करने से मदद मिल सकती है, जैसे कि प्रिज़्म चश्में पहनने से होता है। प्रिज़्म चश्में के लेंस ऊपर से पतले और नीचे से मोटे होते हैं। जब रोशनी प्रिज़्म से गुज़रती है, तो यह धीरे से प्रिज़्म के आधार से होती हुई, उसमें ऊपर तक जाती है। तब, प्रिज़्म रोशनी को मोड़ देता है और पाल्सी की वजह से बनने वाली दोहरी इमेज को समायोजित कर देता है।
पाल्सी समय के बीतने पर ठीक हो जाती है, लेकिन कभी-कभी आखिरकार सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है।