असामान्य रक्त वाहिकाओं के कारण रक्तस्राव का विवरण

इनके द्वाराDavid J. Kuter, MD, DPhil, Harvard Medical School
द्वारा समीक्षा की गईJerry L. Spivak, MD; MACP, , Johns Hopkins University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v42591771_hi

निम्न में असामान्यताओं के परिणामस्वरूप रक्तस्राव हो सकता है

कोलेजन एक प्रोटीन है जो शरीर में मजबूत रक्त वाहिकाओं को बनाए रखने में महत्वपूर्ण है। जब रक्त में कोलेजन असामान्य होता है या रक्त वाहिका दीवारों में असामान्य पदार्थ प्रवेश करते हैं, तो वाहिकाएं कमज़ोर हो जाती हैं और रक्तस्राव विकसित हो सकता है।

कमज़ोर रक्त वाहिकाओं के कारण त्वचा के नीचे रक्तस्राव हो जाता है, जिससे त्वचा पर छोटे लाल, बैंगनी या भूरे रंग के धब्बे (पेटेकिया), थोड़े बड़े धब्बे जो खरोंच (परप्यूरा) की तरह दिखते हैं, या चोट लगने के बड़े क्षेत्र (इकोमोसेस) दिखाई देने लगते हैं। हल्के रंग की त्वचा वाले लोगों में वे लाल या बैंगनी और गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों में भूरे या काले दिखाई दे सकते हैं। कमज़ोर रक्त वाहिकाओं के कारण होने वाले अधिकांश विकार रक्त की गंभीर हानि का कारण नहीं बनते हैं। आनुवंशिक विकार आनुवंशिक रक्तस्रावी टेलेंजिएक्टेसिया एक अपवाद है।

रक्त वाहिकाओं में कोलेजन की असामान्यताएं स्कर्वी (आहार में विटामिन C की कमी के कारण) और मार्फ़न सिंड्रोम, ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा और स्यूडोज़ैन्थोमा इलास्टिकम सहित, एहलर्स-डैनलॅस सिंड्रोम और अन्य दुर्लभ आनुवंशिक संयोजी ऊतक विकारों में हो सकती हैं, जिससे इन विकारों में रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है।

रक्त वाहिकाएं उनकी दीवारों में असामान्य प्रोटीन के जमाव से भी कमज़ोर हो सकती हैं, जैसा कि एमिलॉइडोसिस, क्रायोग्लोबुलिनीमिया और हाइपरगामाग्लोबुलिनेमिक परप्यूरा में होता है, या सूजन से जैसा कि ऑटोइम्यून वैस्कुलाइटिस में होता है। उदाहरण के लिए, रक्तस्राव इम्युनोग्लोबुलिन A-संबंधित वैस्कुलाइटिस की एक प्रमुख विशेषता हो सकती है, जो छोटी रक्त वाहिकाओं की सूजन है जो बचपन में आम होती है।

आम तौर पर, डॉक्टर लक्षणों और एक परीक्षण के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि कहीं रक्तस्राव असामान्य रक्त वाहिकाओं के कारण तो नहीं हो रहा है। कभी-कभी, रक्त वाहिकाओं में असामान्यता का कारण बनने वाले विशिष्ट विकारों की पुष्टि करने के लिए विशिष्ट जांचों की आवश्यकता हो सकती है।

जब भी संभव हो उपचार रक्तस्राव पर और सहायक देखभाल प्रदान करने पर केंद्रित होता है। कई लोगों को श्लैष्मिक (म्यूकोसल) रक्तस्राव के कारण होने वाली आयरन की हानि को रोकने के लिए आयरन थेरेपी (आयरन डेफ़िशिएंसी एनीमिया का उपचार देखें) की आवश्यकता होती है। कुछ लोगों को ब्लड ट्रांसफ़्यूजन की आवश्यकता होती है।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID