बाल झड़ना

(गंजापन)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

आपकी सिर की त्वचा के किसी स्थान से या पूरे-के-पूरे सिर की त्वचा से बाल गिर सकते हैं। बहुत कम मिलने वाले मामलों में, आपके पूरे शरीर से बाल गिर जाते हैं।

  • रोज़ाना 50 से 100 बाल गिरना आम है, क्योंकि नए बाल उगकर पुराने बालों का स्थान ले लेते हैं

  • शिशु के जन्म, भार अचानक और काफ़ी घटाने, कुछ दवाएँ लेने, कोई गंभीर रोग होने, और शारीरिक या मानसिक रूप से तनावपूर्ण अन्य स्थितियों से गुज़रने से बाल झड़ सकते हैं

  • अपने बालों को उमेठना या अपने बालों को खींचकर तोड़ देना, बाल झड़ने का एक और कारण है—और हो सकता है कि लोगों का इस पर ध्यान ही न जाए कि वे ऐसा कर रहे हैं

  • बाल झड़ना परेशानी की बात हो सकती है, पर बालों का झड़ना किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकता है

  • कभी-कभी दवाओं से बाल दोबारा उगाने में मदद मिल सकती है, जो इस पर निर्भर है कि बाल किस कारण से झड़े थे

बाल क्यों झड़ते हैं?

बाल झड़ने का सबसे आम कारण पुरुष- या महिला-पैटर्न गंजापन है।

  • पुरुष-पैटर्न गंजापन माथे से या सिर के ऊपरी भाग से शुरू होकर पीछे की ओर फैलता है

  • महिला-पैटर्न गंजापन सिर के ऊपरी भाग से शुरू होता है और इसमें सिर का कोई भाग गंजा नहीं होता बल्कि बस बाल पतले हो जाते हैं

पुरुष- और महिला-पैटर्न गंजापन वंशानुगत होता है। यह आपके जीवन के तीसरे दशक जितना जल्दी शुरू हो सकता है और आपकी आयु बढ़ने के साथ-साथ यह और आम होता जाता है।

बाल झड़ना

पुरुषों में बाल झड़ने की शुरुआत आम तौर पर माथे से या सिर के ऊपरी भाग से पीछे की ओर होती है। इस पैटर्न को पुरुष-पैटर्न में बाल झड़ना कहते हैं।

महिलाओं में बाल झड़ने की शुरुआत आम तौर पर सिर के ऊपरी भाग में होती है। आम तौर पर, बाल पूरी तरह झड़ने के बजाए पतले और कम घने हो जाते हैं और हेयरलाइन वहीं-की-वहीं रहती है। इस पैटर्न को महिला-पैटर्न में बाल झड़ना कहते हैं।

बाल झड़ने के अन्य कारणों में ये शामिल हैं:

  • एलोपेसिया एरिएटा, एक ऑटोइम्यून विकार जिसमें आपके शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र ग़लती से आपके हेयर फ़ॉलिकल पर हमला कर देता है

  • कुछ दवाएँ (विशेष रूप से कीमोथेरेपी)

  • स्कैल्प रिंगवर्म, जो एक फ़ंगल संक्रमण है

  • पूरे शरीर के कुछ विकार, जैसे लूपस

  • हार्मोन असंतुलन, जैसे उन महिलाओं में जिनमें पुरुष हार्मोन की मात्रा अधिक है या जो बॉडीबिल्डिंग के लिए एनबॉलिक स्टेरॉइड लेती हैं

  • पोषण संबंधी समस्याएँ, जैसे पर्याप्त आयरन या ज़िंक न मिलना

  • शारीरिक तनाव जैसे तेज़ बुखार, सर्जरी, कोई बड़ा रोग, अचानक भार घटना, या गर्भावस्था

  • मानसिक तनाव, जिस कारण आप अपने बाल खींचकर तोड़ते हैं

  • आपके हेयर फ़ॉलिकल को जलने या रेडिएशन थेरेपी से, कसी हुई चोटी बनाने या रोलर से, केमिकल हेयर रिलेक्सर से या गर्म कंघों से होने वाले नुकसान जैसी क्षति होना

मुझे बाल झड़ने के लिए डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

यदि आपके बाल झड़ रहे हों और साथ में ऐसा हो तो आपको कुछ ही दिनों के भीतर किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए:

  • आप अस्वस्थ या रोगी महसूस कर रहे हों

  • आप महिला हैं और आपको हार्मोन असंतुलन के संकेत दिखें, जैसे आवाज़ भारी होना, असामान्य स्थानों पर बाल उगना, अनियमित मासिक धर्म, और मुंहासे

यदि आपके बाल झड़ रहे हों पर कोई अन्य लक्षण न हों तो आप अपनी सुविधा से डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

डॉक्टर बाल झड़ने का उपचार कैसे करते हैं?

यदि कोई स्वास्थ्य समस्या है जो आपके बाल झड़ने का कारण है, तो डॉक्टर उस समस्या का उपचार करते हैं। वे बाल झड़ने का उपचार इनसे भी करते हैं:

  • पुरुष और महिला पैटर्न गंजेपन के लिए दवाएँ, जिन्हें काम करने में 8 से 12 माह लग सकते हैं

  • हेयर ट्रांसप्लांट जिसमें आपके सिर की त्वचा के भरपूर बालों वाले भाग से हेयर फ़ॉलिकल लेकर गंजेपन वाले स्थान में लगाए जाते हैं

  • विग