रिंगवर्म आपकी त्वचा या नाखूनों का एक आम फ़ंगल संक्रमण है। रिंगवर्म का कृमियों से कोई लेना-देना नहीं है। पर इससे होने वाले ददोरे छल्ले जैसे होते हैं। इसलिए इस संक्रमण को रिंगवर्म कहा जाता है। डॉक्टर इन संक्रमणों को "टिनिया" कहते हैं।
स्कैल्प रिंगवर्म क्या है?
स्कैल्प रिंगवर्म एक फ़ंगल संक्रमण है जो सिर की त्वचा पर पपड़ीदार चकत्ता बनाता है या इस संक्रमण के स्थान से बाल झड़ जाने के कारण चकत्ता बन जाता है।
स्कैल्प रिंगवर्म बच्चों में सबसे आम है
यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल जाता है
इससे सिर की त्वचा पर ददोरा, गंजेपन के धब्बे, और दुर्लभ मामलों में दर्द करने वाली सूजन हो सकती है जिससे मवाद बहता है
इसके उपचार में मुंह से ली जाने वाली एंटीफंगल दवाएँ, सिर की त्वचा पर लगाने की एंटीफंगल क्रीम और विशेष शैंपू शामिल हैं
स्कैल्प रिंगवर्म से छुटकारा पाने में लंबा समय लग सकता है
स्कैल्प रिंगवर्म के लक्षण क्या हैं?
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
आपके सिर पर एक सूखा और पपड़ीदार ददोरा जिसमें खुजली हो सकती है
बाल गिरने से बना चकत्ता (एलोपेसिया)
कभी-कभी, आपके सिर की त्वचा के महीने टुकड़े गिरना, जो डैंड्रफ़ जैसे दिखते हैं
कभी-कभी सिर की त्वचा पर दर्द करने वाला सूजा हुआ चकत्ता जो फफोला बन सकता है या जिससे मवाद बह सकता है (केरियन)
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे स्कैल्प रिंगवर्म है या नहीं?
डॉक्टर आम तौर पर देखने मात्र से बता सकते हैं कि आपको स्कैल्प रिंगवर्म है या नहीं। कभी-कभी वे आपके सिर से एक बाल लेकर और त्वचा की छोटी-सी खुरचन लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखते हैं। वे आपके सिर की त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट (UV) प्रकाश में देख सकते हैं, क्योंकि रिंगवर्म (दाद) UV प्रकाश में चमकता है जबकि अन्य ददोरे ऐसा नहीं करते हैं।
डॉक्टर स्कैल्प रिंगवर्म का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर बच्चों में स्कैल्प रिंगवर्म का उपचार इनसे करते हैं:
4 से 6 सप्ताह तक मुंह से ली जाने वाली एंटीफंगल दवा
बच्चे के सिर की त्वचा पर तब तक एंटीफंगल क्रीम लगाना जब तक संक्रमण चला न जाए
सप्ताह में कम-से-कम दो बार बच्चे के बाल धोने के लिए प्रिस्क्रिप्शन पर मिलने वाला सेलेनियम सल्फ़ाइड शैंपू
केरियन के लिए, मुंह से ली जाने वाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएँ
इलाज के दौरान बच्चे स्कूल जा सकते हैं।
डॉक्टर वयस्कों में स्कैल्प रिंगवर्म का उपचार इनसे करते हैं:
3 से 4 माह तक मुंह से ली जाने वाली एंटीफंगल दवा