टिनिया वर्सिकलर क्या है?
टिनिया वर्सिकलर त्वचा का एक हल्का यीस्ट संक्रमण है। यीस्ट एक प्रकार की फ़ंगस होता है।
टिनिया वर्सिकलर से आपकी त्वचा पर पपड़ीदार चकत्ते बन जाते हैं जो टैन, भूरे, गुलाबी या सफ़ेद होते हैं
टिनिया वर्सिकलर हानिरहित होता है और एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है
डॉक्टर त्वचा उत्पादों, शैंपू, और कभी-कभी दवाओं से टिनिया वर्सिकलर का उपचार करते हैं
उपचार के बाद संक्रमण अक्सर दोबारा हो जाता है
टिनिया वर्सिकलर क्यों होता है?
टिनिया वर्सिकलर एक यीस्ट संक्रमण से होता है। यह कैंडिडिआसिस (थ्रश) नामक यीस्ट संक्रमण से अलग है।
आपमें टिनिया वर्सिकलर होने की संभावना अधिक है यदि:
आप एक युवा वयस्क हैं
आप किसी गर्म और नम स्थान में हैं
आपका प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर है
टिनिया वर्सिकलर के लक्षण क्या हैं?
टिनिया वर्सिकलर से आम तौर पर त्वचा पर पपड़ीदार चकत्ते बन जाते हैं जो टैन, भूरे, गुलाबी या सफ़ेद होते हैं। ये चकत्ते टैन नहीं होते हैं, यानि धूप से इनका रंग गहराता नहीं है, इसलिए गर्मियों में ये अधिक साफ़ दिख सकते हैं।
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
ये चकत्ते आम तौर पर यहाँ होते हैं:
छाती
पीछे
गर्दन
पेट
कभी-कभी, चेहरा
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे टिनिया वर्सिकलर है या नहीं?
डॉक्टर चकत्तों को देखकर यह बात बता सकते हैं। अपनी डाइग्नोसिस की पुष्टि के लिए वे आपकी त्वचा को देखने के लिए अल्ट्रावॉयलेट (UV) प्रकाश का उपयोग कर सकते हैं। टिनिया UV प्रकाश में चमकता है, जबकि अन्य ददोरे ऐसा नहीं करते हैं। कभी-कभी डॉक्टर आपकी त्वचा से छोटी-सी खुरचन लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखते हैं।
डॉक्टर टिनिया वर्सिकलर का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर टिनिया वर्सिकलर का उपचार इनसे कर सकते हैं:
आपके चकत्तों पर लगाने के लिए एंटीफंगल क्रीम
यदि आपकी सिर की त्वचा पर चकत्ते हों तो विशेष शैंपू
यदि आपके पूरे शरीर पर चकत्ते हों या आपको टिनिया वर्सिकलर अक्सर हो जाता है तो मुखीय दवा
उपचार के बाद हो सकता है कि आपकी त्वचा कई माह या वर्षों तक अपना सामान्य रंग वापस हासिल न कर पाए।
उपचार के बाद संक्रमण अक्सर दोबारा हो जाता है। इसे दोबारा होने से रोकने के लिए, डॉक्टर आपसे विशेष साबुन का उपयोग करवा सकते हैं या माह में एक बार एंटीफंगल क्रीम लगवा सकते हैं।