विषय संसाधन
एलोपेसिया एरिएटा क्या है?
एलोपेसिया एरिएटा किसी भी स्पष्ट कारण के बिना अचानक बालों के-गुच्छे झड़ना है।
आपके बालों के गुच्छे झड़ते हैं और वह भी किसी स्पष्ट कारण के बिना
एलोपेसिया एरिएटा आम है और अधिकतर बच्चों और युवा वयस्कों में होता है
आम तौर पर सिर की त्वचा या दाढ़ी के बाल झड़ते हैं
आपके हाथों के नाख़ून खुरदरे और गड्ढेदार हो सकते हैं
© Springer Science+Business Media
Photo courtesy of Karen McKoy, MD.
एलोपेसिया एरिएटा क्यों होता है?
डॉक्टरों का मानना है कि एलोपेसिया एरिएटा एक ऑटोइम्यून विकार है। ऑटोइम्यून विकार में आपका प्रतिरक्षा तंत्र आप ही के शरीर के किसी भाग पर ग़लती से हमला कर देता है। एलोपेसिया एरिएटा में आपका प्रतिरक्षा तंत्र आपके हेयर फ़ॉलिकल पर हमला कर देता है जिससे बाल उग नहीं पाते हैं।
एलोपेसिया एरिएटा के लक्षण क्या हैं?
एलोएलोपेसियापीशिया एरिएटा से ये चीज़ें होती हैं:
गंजेपन के गोल स्थान—ये स्थान छोटे हो सकते हैं या आपके पूरे सिर की त्वचा के बाल झड़ सकते हैं
आपको इन स्थानों की किनारियों पर छोटे और टूटे हुए बाल दिख सकते हैं। आपके नाख़ून खुरदरे और गड्ढेदार हो सकते हैं। इसके और कोई लक्षण नहीं होते हैं, और बाक़ी आप ठीक महसूस करते हैं।
डॉक्टर एलोपेसिया एरिएटा का उपचार कैसे करते हैं?
कभी-कभी एलोपेसिया एरिएटा में उपचार के बिना सुधार हो जाता है। आम तौर पर कुछ माह में बाल वापस उग जाते हैं। यदि आपके सिर के बड़े स्थान से बाल झड़ चुके हैं तो इस बात की संभावना कम है कि आपके बाल दोबारा उगेंगे।
डॉक्टर एलोपेसिया एरिएटा का उपचार इनसे करते हैं:
गंजेपन के स्थानों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं के इंजेक्शन
गंजेपन के स्थानों पर लगाई जाने वाली दवा (मिनोक्सिडिल)
कभी-कभी, गंजेपन के स्थान को उत्तेजित करने के लिए उस पर रसायन लगाना (इससे बाल उगने की संभावना होती है)