नाखूनों के ट्यूमर

इनके द्वाराChris G. Adigun, MD, Dermatology & Laser Center of Chapel Hill
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२१ | संशोधित सित॰ २०२२

    कैंसर-रहित (मामूली) और कैंसरयुक्त (हानिकारक) ट्यूमर नाख़ून इकाई को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे नाख़ून की बनावट और/या रंग में बदलाव (अपविकास) हो सकते हैं। इनमें से कई ट्यूमर आस-पास के ऊतकों में शुरु हुए होते हैं पर नाख़ून में नहीं।

    कैंसर-रहित ट्यूमरों में शामिल हैं मिक्सॉइड सिस्ट (मामूली, फ़्लूड से भरी सूजन), पायोजेनिक ग्रेन्युलोमास, और ग्लोमस ट्यूमर।

    कैंसरयुक्त ट्यूमरों में शामिल हैं बोवेन रोग (त्वचा कैंसर का एक शुरुआती रूप), स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा, और मैलिगनेंट मेलेनोमा। जब डॉक्टरों को कैंसर का संदेह होता है, तो वे बायोप्सी करते हैं और वे लोगों को जल्द-से-जल्द ट्यूमर पूरी तरह निकलवाने का सुझाव दे सकते हैं।

    नाख़ून में गहरे रंग की पट्टी, नाख़ून के मैलिगनेंट मेलेनोमा का संकेत हो सकती है। नाख़ून बनाने वाले ऊतक, जिसे नेल मेट्रिक्स कहते हैं, उनमें मौजूद पिगमेंट कोशिकाएँ हानिकारक होकर मेलेनोमा का रूप ले सकती हैं। एक चिंताजनक चिह्न को हचिंसन चिह्न के नाम से जाना जाता है। हचिंसन चिह्न काला, कत्थई, या स्लेटी निशान होता है जो नाख़ून के आस-पास के स्थान तक फैला होता है, जैसे क्यूटिकल या नेल फ़ोल्ड (नेल प्लेट के किनारों पर जहाँ नाख़ून और त्वचा मिलते हैं वहाँ मौजूद कठोर त्वचा की तह) तक। इस चिह्न का यह अर्थ हो सकता है कि नेल बेड (नेल प्लेट के नीचे के नर्म ऊतक जो नाख़ून को अंगुली से जोड़ता है) में मेलेनोमा है। जब यह चिह्न मौजूद होता है तो डॉक्टर नेल बेड असामान्यता की बायोप्सी करते हैं। मेलेनोमा हचिंसन चिह्न के बिना भी हो सकता है।