स्क्वेमस कोशिका कार्सिनोमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा क्या है?

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा एक प्रकार का स्किन कैंसर है। यह आपकी त्वचा की सबसे बाहरी परत (एपिडर्मिस) में शुरू होता है।

  • स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा दूसरा सबसे आम त्वचा कैंसर है (बेसल सेल कार्सिनोमा के बाद)

  • यह आमतौर पर धूप के संपर्क में आई त्वचा पर होता है, लेकिन यह त्वचा पर कहीं भी या मुंह में भी हो सकता है

  • गोरी त्वचा वाले लोगों में इसके होने की संभावना काली त्वचा वाले लोगों से अधिक होती है

  • आमतौर पर स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा फैलता नहीं है और डॉक्टर इस कैंसर को निकालकर इसे ठीक कर सकते हैं

  • कभी-कभी यह कैंसर आपके शरीर के अन्य भागों तक फैल जाता है और जानलेवा हो सकता है

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा क्यों होता है?

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा अक्सर धूप से संपर्क के कारण होता है। क्षतिग्रस्त या चोटिल त्वचा में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा होने की अधिक संभावना होती है।

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के लक्षण क्या हैं?

शुरुआत में, आपकी त्वचा पर ऐसी वृद्धि:

  • जो मोटी, लाल और पपड़ीदार होती है

  • जिसकी आकृति अनियमित होती है

  • जो खुरंटदार होती है

यह वृद्धि ठीक नहीं होती है।

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के उदाहरण
स्क्वेमस कोशिका कार्सिनोमा
स्क्वेमस कोशिका कार्सिनोमा

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा की अलग-अलग स्वरुप हो सकते हैं। इस फोटो में उठी हुई, पपड़ीदार, और परतदार स्वरुप देखी जा सकती है।

थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा (बाँह)
स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा (बाँह)

बाँह पर मौजूद इस लाल, अनियमित स्थान की डाइग्नोसिस बायोप्सी के बाद स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के रूप में हुई थी।

© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा (कर्णपालि)
स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा (कर्णपालि)

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा की अलग-अलग स्वरुप हो सकते हैं। इस फोटो में ऐसा स्थान देखा जा सकता है जो पपड़ीदार व परतदार है और आस-पास की त्वचा से गहरे रंग का है। बायोप्सी के बाद इसकी डाइग्नोसिस स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के रूप में हुई थी।

... अधिक पढ़ें

डॉ. पी. मराज़ी / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

इलाज न करवाने पर वृद्धि:

  • उठी हुई, ठोस और मस्से जैसी हो सकती है

  • खुला घाव बन सकती है और अपने नीचे मौजूद ऊतक में बढ़ सकती है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा है या नहीं?

डॉक्टर बायोप्सी करेंगे (आपकी त्वचा का एक छोटा-सा नमूना निकालकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे जांचेंगे)।

डॉक्टर स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का इलाज कैसे करते हैं?

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का इलाज करने के लिए डॉक्टर इनमें से कम-से-कम एक उपाय करेंगे:

  • उसे खुरचना और इलेक्ट्रिक नीडल से जलाना

  • उसे सर्जरी से काटकर निकालना

  • कैंसर को अत्यधिक ठंड (क्रायोसर्जरी) या विकिरण से खत्म करना

  • कैंसर पर कीमोथेरेपी दवा लगाना

  • अगर कैंसर आपके शरीर के अन्य भागों तक फैल चुका हो, तो आपके डॉक्टर रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा की रोकथाम कैसे की जा सकती है?

स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा की रोकथाम का सर्वोत्तम तरीका धूप से संपर्क को सीमित करना है:

  • धूप में न रहें—छाया में बैठें, सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक धूप से बचें

  • धूप न सेंकें या टैनिंग बेड का इस्तेमाल न करें

  • धूप से बचाने वाले कपड़े पहनें, जैसे लंबी आस्तीनों वाली शर्ट, पैंट और चौड़े किनारों वाली टोपी

  • कम-से-कम 30 सन प्रोटेक्शन फैक्टर (SPF) वाली सनस्क्रीन प्रयोग करें—हर 2 घंटों पर और तैरने या पसीना आने के बाद इसे दोबारा लगाना महत्वपूर्ण है

अगर आपको त्वचा की किसी वृद्धि में कोई ऐसा बदलाव दिखे जो कुछ सप्ताह बाद भी बना रहे, तो किसी डॉक्टर को दिखाएं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID