डायबेटिक कीटोएसिडोसिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मार्च २०२५
v36906648_hi

मधुमेह एक ऐसा रोग है जिसमें आपकी रक्त शर्करा (ग्लूकोज़) का स्तर बहुत अधिक होता है।

डायबेटिक कीटोएसिडोसिस (DKA) क्या होता है?

डायबेटिक कीटोएसिडोसिस डायबिटीज की एक गंभीर जटिलता होती है। इसे अक्सर DKA कहते हैं।

DKA होने पर, आपका ब्लड शुगर बढ़ जाता है, कीटोन नाम के एसिड रक्त में जमा हो जाते हैं, शरीर में से फ़्लूड उत्सर्जित हो जाते हैं और शरीर ठीक से काम नहीं करता। आपको तुरंत इलाज की ज़रूरत होती है।

  • टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित लोगों को DKA होने का खतरा ज़्यादा होता है

  • DKA आपको डायबिटीज होने का पहला संकेत हो सकता है

  • इसके इलाज में फ़्लूड और इंसुलिन शिरा के माध्यम से दिए जाते हैं

  • अगर इलाज न किया जाए, तो DKA से कोमा या मृत्यु हो सकती है

DKA क्यों होता है?

आपके ब्लड शुगर को ऊर्जा में बदलने के लिए आपके शरीर को इंसुलिन की ज़रूरत होती है। अगर आपके शरीर में पर्याप्त इंसुलिन न हो (उदाहरण के लिए, आपको टाइप 1 डायबिटीज है जिसका इलाज नहीं किया जा रहा), तो आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत बढ़ जाता है, क्योंकि शुगर आपकी कोशिकाओं में नहीं जा पाती है। आपका शरीर ऊर्जा के लिए फ़ैट बर्न करने लगता है। बर्न हुआ फ़ैट लिवर में जाता है और कीटोन (एसिड) नाम के एसिड में बदल जाता है। यह कीटोन आपके रक्त और मूत्र में जमा हो जाता है।

आपके रक्त में कीटोन का लेवल बढ़ने से आप बीमार हो सकते हैं।

अगर आपको डायबिटीज है, तो आपको DKA होने की संभावना होती है, अगर:

  • आप इंसुलिन लेना बंद कर देते हैं

  • अपनी डाइट में बदलाव करते हैं, जिससे सिर्फ़ इंसुलिन लेना काफ़ी नहीं होता

  • आप बीमार हो जाते हैं और आपके शरीर में ज़्यादा तनाव हो जाता है

DKA के सामान्य ट्रिगर में ये शामिल हैं:

DKA के लक्षण क्या होते हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • असामान्य रूप से प्यास लगना

  • सामान्य से ज़्यादा पेशाब आना

  • किसी अस्पष्ट वजह से वज़न कम होना

  • अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना

  • कमज़ोरी और थकान महसूस होना

  • पेट का दर्द

  • गहरी, तेज़ सांस आना

  • सांस में फलों की महक आना (जैसे नेल पॉलिश रिमूवर)

DKA का इलाज न करने पर, कोमा या मृत्यु हो सकती है।

डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे DKA है?

डॉक्टर निम्न करते हैं:

  • ब्लड शुगर, रक्त में कीटोन के स्तर और कुछ इलेक्ट्रोलाइट्स (मिनरल, जैसे कि सोडियम और पोटेशियम, जिससे शरीर के कई कामों को करने में मदद मिलती है) के लेवल की जांच करने के लिए ब्लड टेस्ट करते हैं

आपको DKA होने की समस्याओं का पता लगाने के लिए, डॉक्टर टेस्ट कर सकते हैं, जैसे:

  • छाती का एक्स-रे

  • मूत्र परीक्षण

  • ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम, एक ऐसा टेस्ट जो आपके दिल के इलेक्ट्रिकल करंट को मापता है और उन्हें कागज़ के एक टुकड़े पर लिखता है)

डॉक्टर DKA का इलाज कैसे करते हैं?

DKA एक मेडिकल इमरजेंसी है। आपको हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रहना पड़ सकता है।

डॉक्टर DKA का निम्न से इलाज करते हैं:

  • आपकी शिरा में फ़्लूड और इलेक्ट्रोलाइट देना

  • शिरा में इंसुलिन देना

  • आपकी शुगर, कीटोन और इलेक्ट्रोलाइट की जांच करने के लिए ब्लड टेस्ट किये जाते हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे सामान्य हो रहे हैं

डॉक्टर DKA पैदा करने वाली समस्या का इलाज भी करते हैं।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID