इलेक्ट्रोलाइट्स का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२५

इलेक्ट्रोलाइट्स क्या हैं?

इलेक्ट्रोलाइट्स ऐसे मिनरल हैं, जो आपके रक्त में घूमते रहते हैं। ये खनिज आपके पेट के रस, आपके मल, आपके मूत्र और आपके शरीर के ऊतकों में भी होते हैं। सोडियम (नमक) इलेक्ट्रोलाइट का एक उदाहरण है। इलेक्ट्रोलाइट्स के अन्य उदाहरणों में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड और बाइकार्बोनेट शामिल हैं।

इलेक्ट्रोलाइट शरीर के संचालन में कई तरह से मदद करता है:

  • तंत्रिका और मांसपेशी के काम पर नियंत्रण करना

  • आपके शरीर में पानी की मात्रा को संतुलित करना

  • आपके शरीर के अम्लीय स्तर को संतुलित करना

स्वस्थ किडनी आपके रक्त में इलेक्ट्रोलाइट्स का सही संतुलन बनाए रखती हैं। इलेक्ट्रोलाइट के काफ़ी ज़्यादा या बहुत कम होने से स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है।

इलेक्ट्रोलाइट समस्या का क्या कारण होता है?

आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन हो सकता है जब आपको:

  • बहुत ज़्यादा उल्टी (वमन) और/या डायरिया (बार-बार, ढीला या पानी जैसा मल) होना

  • गर्मी के दिनों में बहुत पसीना आता है

  • काफ़ी ज़्यादा या बहुत कम पानी पीते हैं

  • कुछ विशेष दवाएँ लेते हों

  • निश्चित तरह की ह्रदय, किडनी या लिवर की बीमारी होती है

इलेक्ट्रोलाइट के क्या लक्षण होते हैं?

आपमें कोई लक्षण नहीं दिखते। अगर आपके भीतर कोई लक्षण हैं तो वे इस बात पर निर्भर होते हैं कि कौन-से इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बिगड़ा है। लेकिन आमतौर पर आपको:

  • कमजोर और थका हुआ-सा महसूस होना

  • मांसपेशी में ऐंठन या फड़कन होती है

  • भ्रम की स्थिति रहती है

  • अनियमित हृदय की धड़कन की शिकायत रहती है

डॉक्टरों को कैसे पता चलेगा कि मुझे इलेक्ट्रोलाइट की समस्या है?

आपके डॉक्टर इलेक्ट्रोलाइट की समस्या की जांच के लिए आपका रक्त टेस्ट कराएंगे।

डॉक्टर इलेक्ट्रोलाइट की समस्या का इलाज कैसे करते हैं?

आपके डॉक्टर आपके इलेक्ट्रोलाइट को संतुलित करने की कोशिश करेंगे।

  • अगर आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बहुत कम है, तो आपको आमतौर पर मुंह या शिरा (IV) के ज़रिए इलेक्ट्रोलाइट दिया जाएगा

  • अगर आपके शरीर में बहुत ज़्यादा इलेक्ट्रोलाइट है, तो आपको IV द्वारा तरल पदार्थ या इसे पतला करने के लिए दवा दी जा सकती है (इसे डाइल्यूट करना) और आपके शरीर से ताकि निकालने में मदद मिल सके

कुछ गंभीर किस्म के इलेक्ट्रोलाइट समस्या के लिए किडनी डायलिसिस की ज़रूरत पड़ सकती है (ऐसा इलाज जिसमें आपके शरीर से खून निकालते हैं, फ़िल्टर करते हैं और फिर आपके शरीर में डाल देते हैं)।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID