एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस क्या है?

पैंक्रियाटाइटिस आपके अग्नाशय की सूजन (स्वेलिंग) है। आपका अग्नाशय आपके पेट के ऊपरी हिस्से में एक अंग है जो रस बनाता है जो भोजन को पचाने में आपकी सहायता करता है। आपका अग्नाशय भी इंसुलिन बनाता है, जो आपकी रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है।

एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस वह पैंक्रियाटाइटिस है, जो अचानक शुरू होता है और आमतौर पर कम हो जाता है। दीर्घकालिक पैंक्रियाटाइटिस को क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस कहा जाता है।

  • आमतौर पर, एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस गालस्टोन या लंबे समय तक बहुत अधिक अल्कोहल पीने के कारण होता है

  • पैंक्रियाटाइटिस हल्के से लेकर बहुत गंभीर तक होता है

  • तीव्र पैंक्रियाटाइटिस के कारण तेज पेट दर्द होता है

  • अस्पताल में डॉक्टर आपकी देखभाल करेंगे, भले ही आपका एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस हल्का हो

अग्नाशय

एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस क्यों होता है?

तीव्र पैंक्रियाटाइटिस के प्रमुख कारण हैं:

गालस्टोन आपके पित्ताशय से निकल सकते हैं और वहां फंस सकते हैं जहां पित्ताशय और अग्नाशय की निकासी ट्यूब एक साथ जुड़ती हैं। ये पथरी पाचक रसों को अग्नाशय से बाहर निकलने से रोकती हैं।

कई सालों तक बहुत अधिक अल्कोहल पीने से आपके अग्नाशय को नुकसान पहुंचता है। जितना अधिक आप पीते हैं और जितना अधिक समय तक पीते हैं, आपको पैंक्रियाटाइटिस होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है।

एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के कई अन्य कम सामान्य कारणों में शामिल हैं:

  • कुछ दवाएँ या हार्मोन (एस्ट्रोजन) उपचार

  • आपके रक्त में वसा का उच्च स्तर

  • कुछ वायरस संक्रमण

  • आपके अग्नाशय को चोट

  • आपके अग्नाशय में कैंसर

  • एक प्रकार का पैंक्रियाटाइटिस जो आपको वंशानुगत कारणों से हो सकता है

एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण क्या हैं?

मुख्य लक्षण है:

  • आपके पेट के ऊपरी भाग में गंभीर दर्द जो कभी-कभी आपको अपनी पीठ के बीच में भी महसूस होता है

आपके लक्षण भी हो सकते हैं जैसे:

  • अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना

  • पसीना आना

  • दिल की धड़कन तेज होना

यदि आपका पैंक्रियाटाइटिस बहुत गंभीर है, तो आपको अधिक गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे:

  • आपके अन्य अंगों, जैसे आपके फेफड़े या किडनी को नुकसान

  • शॉक (ख़तरनाक रूप से कम ब्लड प्रेशर)

  • अग्नाशय का संक्रमण

  • आपके अग्नाशय में फ़्लूड से भरी थैली का बनना (स्यूडोसिस्ट)

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस है?

डॉक्टर परीक्षण करते हैं, जिनमें निम्‍न शामिल हैं:

यदि आपके डॉक्टर को गालस्टोन का संदेह है, तो आपके अन्य परीक्षण भी किए जा सकते हैं जैसे:

  • अल्ट्रासाउंड

  • MRCP (मैग्नेटिक रीसोनेंस कोलेंजियोपैनक्रिएटोग्राफ़ी—एक खास किस्म की MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) जिससे आपके डॉक्टर आपका लिवर, पित्ताशय, बाइल डक्ट, अग्नाशय, या पैंक्रियाटिक डक्ट देखते हैं)

  • एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड (एक लंबी ट्यूब का उपयोग करके किया जाने वाला एक विशेष प्रकार का अल्ट्रासाउंड जो आपके मुंह से होकर आपकी आंत में जाता है)

डॉक्टर तीव्र पैंक्रियाटाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर निम्न का उपयोग करके हल्के पैंक्रियाटाइटिस का उपचार करते हैं:

  • कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती होना

  • दर्द निवारक दवा

  • आपकी शिरा में तरल पदार्थ

  • आहार-पोषण संबंधी सहायता, यदि आप खाद्य पदार्थों को चबाने में असमर्थ हैं, (आपको पोषण एक ट्यूब के ज़रिए आपकी शिरा में या आपकी नाक के माध्यम से और आपके पेट या आंत में मिलता है)

डॉक्टर अधिक गंभीर पैंक्रियाटाइटिस का उपचार करते हैं:

  • अस्पताल में प्रवास

  • आहार-पोषण संबंधी सहायता

  • दर्द और बीमार महसूस करने की वजह से आपकी शिरा में दवा

  • आपकी शिरा में तरल पदार्थ

  • कभी-कभी, फ़्लूड और हवा को बाहर निकालने के लिए आपकी नाक से होकर एक ट्यूब आपके पेट में डाली जाती है

  • आपके पेट के एसिड को कम करने के लिए दवाएँ

  • यदि आप बहुत बीमार हैं तो ऑक्सीजन या वेंटिलेटर

  • किसी भी संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक्स

  • कुछ रोगग्रस्त अग्नाशय को हटाने के लिए सर्जरी या यदि आवश्यक हो तो अन्य प्रक्रियाएं जैसे कि अग्नाशयी डक्ट को खोलना या गालस्टोन को निकालना