वुल्फ-पार्किंसन-व्हाइट (WPW) सिंड्रोम

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

आपका हृदय एक मांसपेशी है जो आपके शरीर में रक्त को पंप करता है। आपकी हृदय दर दर्शाती है कि आपका हृदय कितनी तेजी से धड़क रहा है। आपके हृदय की धड़कनों को हमेशा किसी घड़ी की टिक-टिक की तरह नियमित और लय में होना चाहिए।

आपके हृदय में चार कक्ष होते हैं। आपके हृदय के दो ऊपर वाले कक्षों को आलिंद कहते हैं। आपके हृदय के दो नीचे वाले कक्षों को निलय कहते हैं। आलिंद रक्त को निलयों में पंप करते हैं। निलय आपके फेफड़ों और आपके शरीर में रक्त को पंप करते हैं (हृदय का जीव-विज्ञान भी देखें)।

आलिंदों के SA नोड नामक एक भाग में स्थित विशेष पेसमेकर कोशिकाएं आपके हृदय की मांसपेशी को संकुचित करने के लिए उसमें नियमित विद्युतीय संकेत भेजती हैं।

आपके हृदय की कंडक्शन प्रणाली में बिजली के तारों जैसी ऊतक की पट्टियाँ होती हैं। कंडक्शन प्रणाली पेसमेकर के संकेतों को आपके हृदय के शेष भाग में ले जाती है। आपके हृदय की मांसपेशी की प्रत्येक कोशिका में एकदम ठीक समय पर संकेत पहुँचने चाहिए ताकि आपके हृदय में एक अच्छी, शक्तिशाली धड़कन पैदा हो ताकि रक्त ठीक से पंप हो सके।

वुल्फ-पार्किंसन-व्हाइट (WPW) सिंड्रोम क्या है?

WPW सिंड्रोम असामान्य हृदय गति है जिसके कारण आपका हृदय बहुत तेजी से धड़कता है। यह आपको जन्मजात होने वाली एक अवस्था है जो आपके हृदय में एक अतिरिक्त, असामान्य विद्युतीय मार्ग के कारण होती है। ट्रिगर किए जाने पर, यह अतिरिक्त मार्ग तेज हृदय दर उत्पन्न करता है।

  • लक्षणों में धकधकी और कमजोरी या सांस लेने में कठिनाई महसूस करना शामिल है

  • भले ही आपका जन्म अतिरिक्त विद्युतीय मार्ग के साथ हुआ हो, लक्षण आमतौर से आपके किशोर वय के होने या तीसरे दशक के आरंभ की आयु में पहुँचने से पहले नहीं शुरू होते हैं

  • WPW सिंड्रोम का निदान करने के लिए डॉक्टर इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG/EKG) करते हैं

  • डॉक्टर WPW सिंड्रोम का उपचार दवाइयों और अन्य उपायों से करते हैं

WPW सिंड्रोम के क्या लक्षण हैं?

लक्षण अक्सर आपकी किशोर वय या तीसरे दशक के आरंभ में होते हैं, लेकिन वे किसी भी उम्र में शुरू हो सकते हैं।

शिशुओं में, निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • सांस लेने में समस्याएं

  • बहुत थके हुए दिखना

  • ठीक से खाना न खाना

किशोरों और वयस्कों में, निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • महसूस करना कि आपका हृदय बहुत तेजी से धड़क रहा है

  • कभी-कभी बेहोश होना

  • कभी-कभी सीने में दर्द

एट्रियल फिब्रिलेशन नामक एक और असामान्य हृदय ताल वाला विकार WPW सिंड्रोम वाले लोगों के लिए बहुत खतरनाक होता है। एट्रियल फिब्रिलेशन और WPW के संयोजन से वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन हो सकता है जो तत्काल उपचार न करने पर जानलेवा होता है।

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे WPW सिंड्रोम है?

डॉक्टर आपकी नब्ज देखते हैं और निम्नलिखित करते हैं:

ECG एक त्वरित, दर्द-रहित परीक्षण है जो आपके सीने, बांहों, और पैरों पर स्टिकर और केबल लगाकर आपके हृदय की विद्युतीय गतिविधि का मापन करता है।

डॉक्टर WPW सिंड्रोम का उपचार कैसे करते हैं?

आपके हृदय की दर को धीमा करने के लिए, आपके डॉक्टर आपसे निम्नलिखित में से एक आजमाने के लिए कह सकते हैं:

  • ऐसे जोर लगाएं जैसे कि आपको मलत्याग करने में मुश्किल हो रही है

  • अपनी गर्दन को आपके जबड़े के कोण के ठीक नीचे मलें

  • अपने चेहरे को बर्फ जितने ठंडे पानी के प्याले में डुबोएं

यदि ये उपाय काम नहीं करते हैं या आपको गंभीर लक्षण हो रहे हैं, तो डॉक्टर:

  • सीधे आपकी शिरा में दवाई देंगे

यदि आपको WPW के कारण हृदय की तेज दर की घटनाएं बार-बार होती हैं, तो डॉक्टर निम्नलिखित का सुझाव दे सकते हैं;

  • अब्लेशन प्रक्रिया

अब्लेशन प्रक्रिया क्या है?

डॉक्टर सबसे पहले इलेक्ट्रोफिज़ियोलॉजिक परीक्षण करते हैं, जो कार्डियक कैथेटराइज़ेशन की तरह होती है। डॉक्टर एक बड़ी रक्त वाहिका (जैसे, आपके पैर की) में एक पतली लचीली नली (कैथेटर) प्रविष्ट करते हैं और उसे आपके हृदय तक ले जाते हैं। कैथेटर के सिरे पर इलेक्ट्रोड लगे होते हैं जो आपके हृदय की विद्युतीय गतिविधि को अंदर से रिकॉर्ड करते हैं। कैथेटर आपके हृदय को विद्युतीय रूप से उत्तेजित करके देख भी सकता है कि वह कैसे प्रतिक्रिया करता है।

यदि परीक्षण दर्शाता है कि हृदय के ऊतक के किसी छोटे से अंश के कारण WPW हो रहा है, तो ऊतक के उस हिस्से को निकाल देने से अक्सर ताल की समस्या ठीक हो जाती है। डॉक्टर समस्या पैदा करने वाले ऊतक को नष्ट करने के लिए एक कैथेटर का उपयोग करते हैं जो उच्च-आवृत्ति वाला विद्युतीय करेंट प्रदान करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID