आपका हृदय एक मांसपेशी है जो आपके शरीर में रक्त को पंप करता है। आपकी हृदय दर दर्शाती है कि आपका हृदय कितनी तेजी से धड़क रहा है। आपके हृदय की धड़कनों को हमेशा किसी घड़ी की टिक-टिक की तरह नियमित और लय में होना चाहिए।
आपके हृदय में चार कक्ष होते हैं। आपके हृदय के दो ऊपर वाले कक्षों को आलिंद कहते हैं। आपके हृदय के दो नीचे वाले कक्षों को निलय कहते हैं। आलिंद रक्त को निलयों में पंप करते हैं। निलय आपके फेफड़ों और आपके शरीर में रक्त को पंप करते हैं (हृदय का जीव-विज्ञान भी देखें)।
आलिंदों के SA नोड नामक एक भाग में स्थित विशेष पेसमेकर कोशिकाएं आपके हृदय की मांसपेशी को संकुचित करने के लिए उसमें नियमित विद्युतीय संकेत भेजती हैं।
आपके हृदय की कंडक्शन प्रणाली में बिजली के तारों जैसी ऊतक की पट्टियाँ होती हैं। कंडक्शन प्रणाली पेसमेकर के संकेतों को आपके हृदय के शेष भाग में ले जाती है। आपके हृदय की मांसपेशी की प्रत्येक कोशिका में एकदम ठीक समय पर संकेत पहुँचने चाहिए ताकि आपके हृदय में एक अच्छी, शक्तिशाली धड़कन पैदा हो ताकि रक्त ठीक से पंप हो सके।
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया क्या है?
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया एक प्रकार की असामान्य हृदय ताल है। वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया में, आपके हृदय के निलयों में बहुत तेज धड़कन शुरू होती है।
सबसे आम लक्षण है धकधकी (अपने हृदय को धड़कते महसूस करना)
आपको सांस लेने में कठिनाई, सीने में असहजता, और बेहोशी हो सकती है
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया कभी-कभी वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन में बदल जाता है जो शीघ्रता से उपचार न करने पर जानलेवा होता है
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का निदान करने के लिए डॉक्टर इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG/EKG) करते हैं
आपकी धड़कन को सामान्य रूप में वापस लाने के लिए डॉक्टर अक्सर बिजली का झटका (कार्डियोवर्शन) या दवाइयाँ देते हैं
यदि आपको बार-बार वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया होता है, तो आपको इम्प्लांटेबल डीफिब्रिलेटर (ICD) की जरूरत पड़ सकती है
कभी-कभी वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया में लगातार केवल 3 या 4 वेंट्रिकुलर प्रीमेच्योर बीट्स होती हैं, और फिर आपका हृदय सामान्य दर और ताल में लौट जाता है। लगातार रहने वाला (सस्टेन्ड) वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया तब होता है जब असामान्य ताल 30 सेकंड से अधिक देर तक रहती है। लगातार रहने वाला (सस्टेन्ड) वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया लंबे समय तक बना रह सकता है।
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया किस कारण से होता है?
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया तब होता है जब आपके निलय की कुछ कोशिकाएं पेसमेकर कोशिकाओं की तरह काम करने लगती हैं। यदि वे आपकी सामान्य पेसमेकर कोशिकाओं से अधिक तेज काम करती हैं, तो वे आपके हृदय पर कब्जा कर सकती हैं और उसे बहुत तेजी से धड़कने के लिए मजबूर कर सकती हैं।
सस्टेन्ड (लगातार रहने वाला) वेंट्रीकुलर टैकीकार्डिया आमतौर पर हृदय की समस्याओं वाले वयोवृद्ध वयस्कों में होता है, जैसे कि:
कार्डियोमायोपैथी (हृदय की दीवारों में एक समस्या जो आपके हृदय के लिए रक्त को पंप करना कठिन बनाती है)
अन्य कारणों में शामिल हैं:
लॉंग QT सिंड्रोम (एक असामान्य विद्युतीय सर्किट जो आपके कसरत करते समय या तनावग्रस्त महसूस करने पर एक अकस्मात वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया या और भी खतरनाक तालें शुरू कर सकता है)
कुछ दवाएँ
ब्रुगैडा सिंड्रोम (हृदय की एक आनुवंशिक दशा जो वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया और अन्य एरिद्मिया के जोखिम को बढ़ाती है)
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया के लक्षण क्या हैं?
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया के लक्षणों में शामिल हैं:
धकधकी
कमजोरी और सिर में हल्कापन महसूस करना
सीने में असहजता
वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया की जटिलताएं क्या हैं?
लगातार रहने वाला (सस्टेन्ड) वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया अधिक खतरनाक जटिलताएं पैदा कर सकता है, जैसे कि:
निम्न रक्तचाप और कभी-कभी बेहोश होना क्योंकि आपका हृदय रक्त को उतनी अच्छी तरह से पंप नहीं करता है जैसे उसे करना चाहिए
कार्डियक एरेस्ट (जब आपका हृदय धड़कना बंद कर देता है)
डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया है?
डॉक्टर आपकी नब्ज देखते हैं और निम्नलिखित करते हैं:
ECG एक त्वरित, दर्द-रहित परीक्षण है जो आपके सीने, बांहों, और पैरों पर स्टिकर और केबल लगाकर आपके हृदय की विद्युतीय गतिविधि का मापन करता है।
यदि ECG वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया दर्शाता है, तो डॉक्टर आमतौर पर निम्नलिखित करते हैं:
असामान्य इलेक्ट्रोलाइट स्तरों और हृदय की क्षति की जाँच करने के लिए रक्त परीक्षण
डॉक्टर वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टरों को वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का उपचार करने की जरूरत केवल तब होती है यदि:
आपको लक्षण हैं
आपको लगातार रहने वाला (सस्टेन्ड) वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया है
तत्काल, डॉक्टर इसका उपचार निम्नलिखित से करते हैं:
कार्डियोवर्शन
कार्डियोवर्शन में, डॉक्टर आपके हृदय को बिजली का एक छोटा सा झटका देते हैं। वे आपके सीने पर लगे चिपचिपे पैडों या कभी-कभी आपके सीने के समक्ष थामे हुए पैडलों के माध्यम से झटका देते हैं। झटका टैकीकार्डिया को रोक देता है ताकि आपका हृदय अपनी सामान्य ताल में लौट सके। आपको कई झटकों की जरूरत पड़ सकती है। डॉक्टर आपकी शिरा में सीधे दवाई देते हैं ताकि आप उनींदे हो जाएं और आपको दर्द न हो।
कभी-कभी कुछ इंट्रावीनस दवाइयाँ टैकीकार्डिया को रोक सकती हैं, लेकिन डॉक्टर आमतौर से कार्डियोवर्शन को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि यह अधिक शीघ्र और सुरक्षित होता है।
यदि आपको वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया होता जाता है, तो आपको निम्नलिखित की जरूरत पड़ सकती है:
इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर-डीफिब्रिलेटर (ICD)
ICD एक उपकरण है जिसे आपके सीने या पेट की त्वचा के नीचे लगाया जाता है। उपकरण को तारों द्वारा आपके हृदय से कनेक्ट किया जाता है ताकि वह आपकी धड़कन की निगरानी कर सके। यदि आपको वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया या वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन होता है तो यह आपको स्वचालित रूप से झटका देता है और आपके हृदय को दोबारा शुरू करता है।