हैलिकोबैक्टर पायलोरी संक्रमण क्या है?
हैलिकोबैक्टर पायलोरी संक्रमण, जीवाणु की वजह से होने वाला एक संक्रमण है, जिसके कारण आपके पेट के अस्तर में सूजन और आपके पेट या इंटेस्टाइन में अल्सर (घाव) हो जाता है। इसे अक्सर संक्षेप में एच. पाइलोरी कहा जाता है।
एच. पाइलोरी संक्रमण से गैस्ट्राइटिस और पेप्टिक अल्सर रोग हो सकता है। यदि एच. पाइलोरी संक्रमण का उपचार नहीं किया जाता है, तो यह आपको पेट का कैंसर होने की संभावना को बढ़ा देता है।
यह संक्रमण एक प्रकार के बैक्टीरिया के कारण होता है, जिसे हैलिकोबैक्टर पायलोरी कहते हैं
यह एक बहुत ही सामान्य संक्रमण है—60 वर्ष की आयु तक, लगभग आधे लोग संक्रमित हो चुके होते हैं
एच. पाइलोरी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में चुंबन, निकट संपर्क, और मल त्याग (पूप) के बाद हाथ न धोने से फैलता है
बहुत से लोगों में लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन आपको पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है
डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं से, एच. पाइलोरी संक्रमण का उपचार करते हैं
एच. पाइलोरी संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
हो सकता है कि आप में कोई लक्षण नहीं हो। यदि आपको लक्षण हैं, तो उनमें शामिल हैं:
आपके पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
अपच
पेट में असुविधा (गैस महसूस होना, परिपूर्णता की भावना या जलन)
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एच. पाइलोरी संक्रमण है?
डॉक्टरों को आपके लक्षणों से, एच. पाइलोरी संक्रमण का संदेह होता है। पक्की तरह से जानने के लिए, वे परीक्षण करेंगे, जैसे कि:
सांस या मल की जांच
अपर एंडोस्कोपी (आपके पेट में देखने के लिए एक लचीली देखने वाली ट्यूब का उपयोग करना)
डॉक्टर एच. पाइलोरी संक्रमण का उपचार कैसे करते हैं?
एच. पाइलोरी संक्रमण का उपचार करने के लिए, डॉक्टर निम्नलिखित का उपयोग करते हैं:
एंटीबायोटिक्स
पेट के एसिड को कम करने के लिए दवा (प्रोटोन पंप इन्हिबिटर)
उपचार के बाद, डॉक्टर यह सुनिश्चित करने के लिए श्वास या मल की जांच को दोहाराएंगे कि संक्रमण चला गया है या नहीं।