गैस्ट्राइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

गैस्ट्राइटिस क्या है?

गैस्ट्राइटिस आपके पेट के अस्तर की सूजन (जलन) है। यह कारण के आधार पर जल्दी (तीव्र) या लंबे समय तक (क्रोनिक) आ और जा सकता है।

  • गैस्ट्राइटिस संक्रमण, तनाव या दवा के कारण हो सकता है

  • आपको पेट में दर्द या परेशानी हो सकती है, आपके पेट में दर्द हो सकता है या खून की उल्टी हो सकती है

  • डॉक्टरों को लचीली देखने वाली ट्यूब से, आपके पेट में देखने की आवश्यकता हो सकती है

  • डॉक्टर आपके पेट में एसिड की मात्रा कम करने के लिए आपको दवा देंगे

गैस्ट्राइटिस किस कारण से होता है?

गैस्ट्राइटिस के सामान्य कारणों में शामिल हैं:

  • अल्कोहल या नुकसान पहुँचाने वाले अन्य पदार्थ पीना, जो आपके पेट के अस्तर को नुकसान पहुँचाते हैं

  • संक्रमण, आमतौर पर हैलिकोबैक्टर पायलोरी नाम के बैक्टीरिया से होता है

  • गंभीर चोट या बीमारी से तनाव के साथ-साथ अन्य तनाव

  • दवाएँ जो आपके पेट में जलन करती हैं, जिनमें कुछ दर्द की दवाएँ (NSAID, जैसे एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन) शामिल हैं

गैस्ट्राइटिस के लक्षण क्या हैं?

गैस्ट्राइटिस के लक्षण नहीं भी हो सकते हैं।

यदि आप में लक्षण हैं, तो वे ये हो सकते हैं:

  • आपके पेट में दर्द या बेचैनी, आमतौर पर ऊपरी मध्य भाग में

  • अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना

यदि गैस्ट्राइटिस के कारण पेट से खून निकलता है, तो आप:

  • कॉफ़ी की तलछट की तरह दिखने वाला खून या काले पदार्थ की उल्टी कर सकते हैं

  • गहरा काला मल (पूप) त्यागना

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे गैस्ट्राइटिस है?

डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर, अक्सर बता सकते हैं कि आपको गैस्ट्राइटिस है या नहीं। आमतौर पर, परीक्षण की ज़रूरत नहीं पड़ती।

कभी-कभी, डॉक्टर यह कर सकते हैं:

  • एंडोस्कोप (एक लचीली देखने वाली ट्यूब) से आपके पेट में देख सकते हैं

  • बायोप्सी कर सकते हैं (माइक्रोस्कोप से देखने के लिए, अपने पेट के अस्तर का एक नमूना लेना)

डॉक्टर गैस्ट्राइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर दवाओं के साथ लक्षणों का उपचार करते हैं, जैसे:

  • एंटासिड, जो आपके पेट में एसिड को बेअसर करते हैं और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना उपलब्ध हैं

  • एसिड कम करने वाली दवाएँ, जिनके कारण आपके पेट में कम एसिड बनता है

  • एंटीबायोटिक्स, यदि आपको गैस्ट्राइटिस, हैलिकोबैक्टर पायलोरी नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण से हुआ है

डॉक्टर आपसे कुछ खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से बचने के लिए और ऐसी दवाएँ लेना बंद करने के लिए भी कहेंगे जो आपके पेट के अस्तर को नुकसान पहुँचाती हैं, जैसे कि एस्पिरिन या अन्य NSAID (जैसे आइबुप्रोफ़ेन)।