प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया क्या होता है?
जब समय से पूर्व जन्मा शिशु थोड़े समय के लिए सांस लेना बंद कर देता है, तो उसे प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया कहते हैं। सांस लेने में ये अंतराल 20 सेकंड या ज़्यादा के होते हैं और बार-बार होते हैं।
प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया आम तौर पर तब होता है, जब आपके शिशु के दिमाग में सांस लेने को नियंत्रित करने वाला हिस्सा पूरी तरह विकसित नहीं होता
4 में से लगभग 1 प्रीमेच्योर बच्चे में यह होता है
जैसे-जैसे आपके शिशु का दिमाग विकसित होता है, ऐप्निया हफ़्तों और महीनों में कम होता है
शिशु को हल्का छूकर उसका सांस लेना फिर से शुरू करना
कभी-कभी डॉक्टर सांस लेने में मदद करने के लिए कैफ़ीन या एक CPAP मशीन या वेंटिलेटर का इस्तेमाल करते हैं
प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया कैसे होता है?
प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया के कारणों में शामिल हैं:
शिशु के दिमाग में सांस लेने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाला हिस्सा पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है
आपके प्रीमेच्योर बच्चे का गला या वायुमार्ग कमजोर जीभ की मांसपेशियों या गर्दन के आगे झुकने के कारण अस्थायी रूप से ब्लॉक हो जाता है
उम्र के बढ़ने और दिमाग और मांसपेशियों के विकसित होने के साथ ये समस्याएं ठीक हो जाती हैं।
प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया के क्या लक्षण होते हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
शिशु के सांस लेने में 20 सेकंड या ज़्यादा का अंतराल
नीली या पीली त्वचा
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मेरे बच्चे को प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया है?
आप और आपके डॉक्टर को सांस लेने में अंतराल दिखाई देंगे। आपके बच्चे को एक मॉनिटर भी पहनाया जा सकता है जो उसके सांस न लेने पर अलार्म बजाएगा।
डॉक्टर यह जानने के लिए अन्य टेस्ट भी कर सकते हैं कि कहीं ऐप्निया की वजह कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है। वे निम्नलिखित कर सकते हैं:
रक्त की जाँच
मूत्र परीक्षण
डॉक्टर प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर ऐप्निया पैदा करने वाले कारणों का इलाज करते हैं।
सांस रुकने के दौरान, डॉक्टर आपके शिशु को धीरे से छूकर उनका सांस लेना फिर से शुरू कर सकते हैं।
अगर शिशु में ऐप्निया बहुत ज़्यादा बार हो रहा है:
आपके शिशु को NICU (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रहना पड़ सकता है
डॉक्टर आपके बच्चे को कैफ़ीन भी दे सकते हैं, जो सांस लेने की प्रक्रिया को उत्तेजित करता है
आपके शिशु को सांस लेने में मदद पाने के लिए CPAP (कंटिन्यू पॉज़िटिव एयरवे प्रेशर) मशीन या वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ सकती है
अन्य शिशुओं की तरह, प्रीमेच्योरिटी का ऐप्निया से पीड़ित बच्चों को पेट के बल न सुलाकर, सीधा सुलाना चाहिए। आपका डॉक्टर यह जानने के लिए जांच करेगा कि आपका बच्चा कार में सुरक्षित तरीके से बैठ सकता है या नहीं।