नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा क्या हैं?
लिम्फ़ोमा एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका का कैंसर है जिसे लिम्फ़ोसाइट कहा जाता है। लिम्फ़ोसाइट्स और दूसरी श्वेत रक्त कोशिकाएं आपके शरीर को बीमारी से लड़ने में मदद करती हैं।
लिम्फ़ोसाइट्स आपकी रक्त वाहिकाओं और फिर आपके लिम्फ़ैटिक तंत्र के माध्यम से शरीर में यात्रा करते हैं। आपकी लिम्फ़ैटिक प्रणाली आपकी लसीका ग्रंथि और लसीका वाहिकाओं से बनी होती है। लसीका ग्रंथि सेम के आकार के छोटे अंग होते हैं जो बीमारी से लड़ते हैं और आपकी गर्दन, कमर और बगल में होते हैं।
लिम्फ़ोमा में, आपके लिम्फ़ोसाइट्स काबू से बाहर होकर बढ़ने लगते हैं और आपकी लसीका ग्रंथि और कभी-कभी आपके लिवर, स्प्लीन और आपकी हड्डियों (आपकी बोन मैरो) के अंदर बनने लगते हैं।
नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा कई अलग-अलग लिम्फ़ोमा का समूह है। उनमें कई अलग-अलग प्रकार के लिम्फ़ोसाइट शामिल हो सकते हैं। हॉजकिन लिम्फ़ोमा में विशेष प्रकार का लिम्फ़ोसाइट शामिल होता है।
नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा, जो हॉजकिन लिम्फ़ोमा से ज़्यादा आम होता है
बढ़ी हुई लसीका ग्रंथि नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा के लक्षण हैं—आपकी लसीका ग्रंथि बड़ी हो जाती हैं, लेकिन आमतौर पर उनमें दर्द नहीं होता
यदि बढ़ी हुई लसीका ग्रंथि आपके अंगों पर दबाव डालती हैं तो आपको दर्द या सांस लेने में कठिनाई हो सकती है
उपचार में रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, अन्य दवाएँ जिन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़ कहा जाता है या इन इलाजों का संयोजन शामिल हो सकता है
डॉक्टर नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा को 2 मुख्य प्रकारों में बांटते हैं:
निष्क्रिय लिम्फ़ोमा, जो धीरे-धीरे बढ़ता है
आक्रामक लिम्फ़ोमा, जो तेज़ी से बढ़ता है
निष्क्रिय लिम्फ़ोमा का इलाज आसान है और आप कई वर्षों तक इसके साथ जीवित रह सकते हैं। लेकिन इसे आमतौर पर ठीक नहीं किया जा सकता है। आक्रामक लिम्फ़ोमा के लिए गहन उपचार चाहिए होता है लेकिन अक्सर इसे ठीक किया जा सकता है।
आपको किसी भी उम्र में नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा हो सकता है।
नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा से क्या होता है?
डॉक्टरों को पता नहीं है कि नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा क्यों होता है। वायरस से निम्न कुछ प्रकार हो सकते हैं।
नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा के लक्षण क्या हैं?
सबसे पहले:
आपकी गर्दन में, आपकी बाहों के नीचे या आपकी कमर में लसीका ग्रंथि बड़ी हो जाती हैं—लेकिन आमतौर पर दर्द नहीं होता है
बाद में, आपको अन्य लक्षण हो सकते हैं जैसे कि:
खांसी होना या सांस लेने में कठिनाई
आपके चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों में सूजन
भूख नहीं लगना या उल्टी होने का अहसास
कब्ज (मल त्यागने में परेशानी)
पेट का दर्द
कमज़ोरी और थकान महसूस होना
अधिक आसानी से चोट लगना या रक्तस्राव होना
बच्चों में, पहले लक्षण भिन्न हो सकते हैं और इसमें निम्न शामिल हो सकते हैं:
एनीमिया (लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या कम होना)
लाल दाने
कमज़ोरी और असामान्य अनुभूतियां
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा है?
जब आपकी लसीका ग्रंथि बहुत बढ़ जाती हैं जो कुछ हफ़्तों के बाद भी खत्म नहीं होती हैं, तो डॉक्टरों को नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा होने का संदेह होता है।
यदि डॉक्टरों को आपके लक्षणों से नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा का संदेह है, तो वे निम्न को करेंगे:
बायोप्सी (माइक्रोस्कोप के नीचे देखने के लिए बढ़ी हुई लसीका ग्रंथि को बाहर निकालने के लिए छोटा सा चीरा लगाना)
इससे पहले कि डॉक्टर आपके नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा का इलाज करें, उन्हें यह देखना होता है कि यह कितनी दूर तक फैल चुका है। नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा के फैलने की जांच के लिए डॉक्टर कई परीक्षणों का उपयोग करते हैं, जैसे कि:
बोन मैरो बायोप्सी
सीने के एक्स-रे
आपकी छाती, पेट वाले हिस्से और पेल्विस का CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन
डॉक्टर नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा का इलाज कैसे करते हैं?
यदि आपको निष्क्रिय लिम्फ़ोमा है जो फैला नहीं है, तो आपको वर्षों तक इलाज की जरूरत नहीं हो सकती है। नहीं तो, डॉक्टर तुरंत इलाज शुरू कर देंगे। आपके लिए आवश्यक इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार का नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा है और यह कितनी दूर तक फैल चुका है।
आपके नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा के इलाज में निम्न शामिल हो सकते हैं:
आपकी शिरा में मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़—ये आपके कैंसर से लड़ने के लिए आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली का उपयोग करते हैं
यदि सफल इलाज के बाद आपका लिम्फ़ोमा बाद में फिर से हो जाता है (वापस आ जाता है), तो डॉक्टर निम्न को आज़मा सकते हैं: