श्वसन तंत्र की खराबी किस कारण से होती है?

अंतर्निहित समस्याएँ

कारण

सीने की भित्ती की असामान्यता

छाती के घाव, छाती की सर्जरी की वजह से हुई विकृति, चोट, बहुत ज़्यादा मोटापा, या स्कोलियोसिस

फेफड़े के ऊतक की असामान्यता

एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS), जो एक दवा या अवैध दवा निमोनिया की प्रतिक्रिया, पल्मोनरी एडिमा (फेफड़ों में बहुत ज़्यादा फ़्लूड) हार्ट फ़ेल या किडनी फ़ेल, पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस, रेडिएशन, सार्कोइडोसिस या व्यापक ट्यूमर के कारण

वायु प्रवाह की रुकावट

दमा, ब्रोंकाइएक्टेसिस, ब्रोन्कियोलाइटिस, क्रोनिक अवरोधक फेफड़ा रोग (COPD), सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस, या साँस में ली गई बाहरी वस्तुएं

मांसपेशियों में कमजोरी

एमयोट्रोफिक लैटेरल स्क्लेरोसिस (ALS), कुछ स्ट्रोक्स, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम, मस्कुलर डिस्ट्रॉफ़ी, मायस्थेनिया ग्रेविस, पोलियो, पोलिम्योसाइटिस, या स्पाइनल कॉर्ड की चोट

साँस लेने में कठिनाई (सांस लेने की सहज प्रवृत्ति में कमी)

अल्कोहल के साथ इन्टाक्सकेशन, अवैध दवाओं या कोई दवा, हाइपोथायरॉइडिज़्म, मोटापा या स्लीप एप्निया