ज़िंक की कमी किस कारण से हो सकती है?

कारण

उदाहरण

आहार (यह उन जगहों पर एक असामान्य वजह है जहां लोग संतुलित आहार लेते हैं)

मांस और अन्य प्रोटीन भरपूर मात्रा में न लेना

ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना जिनमें फाइटेट होते हैं (जो अवशोषण को रोकते हैं), जैसे कि साबुत अनाज, अनाज, मक्का, चावल, बीन्स, सोयाबीन, अन्य फलियां और मेवे

बीमारियां

शराब पीने के विकार

रक्तप्रवाह का संक्रमण (सेप्सिस)

क्रोनिक किडनी डिज़ीज़

डायबिटीज़ मैलिटस

ऐसे विकार जो अवशोषण को बिगाड़ते हैं (कुअवशोषण)

लिवर के विकार

पैंक्रियाज़ (अग्नाशय) के विकार

सिकल सेल डिज़ीज़

इलाज

डाइयूरेटिक

लंबे समय तक सीधे नसों के माध्यम से/इंट्रावेनस रूट से खिलाना

इन विषयों में