कुछ चिकित्सा विकार जिनकी वजह से शिशु और युवा बच्चे बहुत अधिक रोते हैं

कारण*

सामान्य विशेषताएं†

जांच

हृदय के विकार

हृदय की विफलता‡ या असामान्य हृदय ताल

सांस लेने में कठिनाई, फीडिंग में कठिनाई, तथा बहुत अधिक पसीना आना

अक्सर डॉक्टर की परीक्षा के दौरान हृदय की असामान्य आवाज़ सुनाई देती है

छाती का एक्स-रे

ECG

इकोकार्डियोग्राफी

पाचन विकार

गाय के दूध के प्रोटीन के प्रति एलर्जी

उल्टी होना

अतिसार या कब्ज

उचित ढंग से पोषण न लेना

वजन कम होना, विकास कम होना, या दोनो

मल में रक्त

मल की जांच

जब फार्मूला को बदला जाता है, तो वे लक्षण जो कम हो जाते हैं

संभावित एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, या दोनो

कब्ज़

कठोर, कम बार मल त्याग जिसको मुश्किल से बाहर निकाला जाता है

कभी-कभी मल त्याग के दौरान स्पष्ट रूप से दर्द होना

कभी-कभी गुदा में खरोंच (विदरन)

डॉक्टर की जांच

गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स

फीडिंग के बाद होने वाले लक्षण, जिनमें चिड़चिड़ापन या रोना, थूकना या पीठ को मोड़ना शामिल है

कभी कभी लेटते समय खांसी या वजन में कम बढ़ोतरी होना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी एसिड पैदा करने को दबाने के लिए उपचार (यदि लक्षणों में राहत मिलती है, तो कारण संभवतः गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स रोग होता है)

कभी-कभी मौखिक रूप से बैरियम दिए जाने के बाद ऊपरी पाचन तंत्र का एक्स-रे या इसोफ़ेगस (pH प्रोब या इम्पेडेंस प्रोब कहा जाता है) में अम्लता या रिफ्लक्स एपिसोड्स की माप करने के लिए जांच या एंडोस्कोपी की जाती है

अंदर धंसा हुआ हर्निया

ग्रोइन में लाल, सूजन युक्त, कोमल उभार

डॉक्टर की जांच

इन्टससेप्शन‡ (आंत के एक खंड का दूसरे खंड में स्लाइड होना)

ऐसा रोना जो कि हर 15 से 20 मिनट में होता है जिसमें बच्चे अक्सर अपनी टांगों को सीने तक खींच ले जाते हैं

बाद में, जब पेट को छुए जाने पर दर्द महसूस होता है तथा मल करंट जैली जैसा नज़र आता है (क्योंकि इसमें रक्त होता है)

खास तौर पर 3 से 36 महीने की उम्र के बच्चों में

पेट का अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

मलाशय में हवा भरना (एयर एनिमा)

वॉल्वुलस‡ (आंतों का मुड़ना)

उल्टी करना, पेट में सूजन, और/या जब पेट को छुए जाने पर दर्द समझ आता है

संभावित रूप से मल में रक्त या कोई मल न होना

पेट का एक्स-रे

बेरियम या एयर एनिमा

संक्रमण

कान का संक्रमण (ओटिटिस मीडिया)

अक्सर सर्दी के लक्षण (जैसे बहती नाक और खांसी)

कभी-कभी बुखार

कान में दर्द

डॉक्टर की जांच

मेनिनजाइटिस

बुखार और सुस्ती या निष्क्रियता

खोपड़ी के बीच में नर्म जगहों (फ़ॉन्टानेल्स) का उभार

घबराहट या चिड़चिड़ापन (विशेष रूप से जब उठाया जाता है), शांत न किया जा सकना या खराब फीडिंग

स्पाइनल टैप (लंबर पंक्चर)

मूत्र पथ के संक्रमण (UTI)

अक्सर बुखार

रोना या पेशाब के साथ दर्द की शिकायत करना

मूत्र की परीक्षा (यूरिनेलिसिस) तथा कल्चर जांच

चोट

टूटी हुई हड्डी

सूजन या खरोंच आना

हाथ-पैर का प्रयोग करने का अनिच्छुक

नहाते समय, कपड़े बदलते समय या डॉक्टर द्वारा परीक्षा किए जाने पर दर्द

एक्स-रे

कॉर्नियल एब्रेशन (आँख की सतह पर खरोंच)

कोई अन्य लक्षण नहीं

आई ड्रॉप डालने के बाद आँख का परीक्षण जिसमें एब्रेशन दिखाई देता है (फ़्लोरोसेइन परीक्षण)

हेयर टूर्निकेट

पैर की उंगली, या उंगली, या पेनिस की सूजन जिसमें सूजन के निचले हिस्से में बाल लिपटा हुआ रहता है

डॉक्टर की जांच

सिर पर चोट लगना‡

शांत न होने वाला, ऊंची आवाज में रोना

कभी-कभी सिर पर सूजनयुक्त हिस्सा

सिर का CT

अन्य कारण

सर्दी का उपचार करने वाली दवाएँ

सर्दी के लिए हाल में किया गया दवा उपचार

डॉक्टर की जांच

बच्चों के दांत निकलना

दांत निकलना या दांत निकलने की तैयारी, लार टपकना

कभी-कभी अनिद्रा या रात को बैचेन नींद

कभी-कभी हल्का बुखार

लक्षण जिनमें दांत निकलने के बाद राहत मिल जाती है

वृषणों में ऐंठन‡ (वृषणों की ट्विस्टिंग)

सूजा हुआ, पीड़ादायक, लालिमायुक्त वृषणकोष

वृषणकोष की डॉप्लर अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

वैक्सीन की प्रतिक्रिया

हाल में टीकाकरण (24-48 घंटों में)

डॉक्टर की जांच

* बहुत अधिक रोने के मामलों में 5% से कम का कारण चिकित्सीय विकार होते हैं।

† इनमें डॉक्टर की जांच के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

‡ ये विकार, हालांकि बहुत कम होते हैं, लेकिन जानलेवा होते हैं और जिनके लिए तत्काल चिकित्सा अंतःक्षेप की ज़रूरत होती है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; ECG = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी।

इन विषयों में