आँखों की सूजन के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

पलकों के विकार

केवल आँखों को प्रभावित करने वाली एलर्जिक प्रतिक्रिया

खुजली लेकिन कोई दर्द नहीं

पीली, सूजी हुई पलक या पलकें और कभी-कभी पीली, फूली हुई कंजंक्टाइवा (वह झिल्ली जो पलकों को अंदर से और आँख के सामने के भाग को कवर करती है)

कभी-कभी उन लोगों में जिन्हें यह प्रकरण पहले हो चुका होता है, जो किसी एलर्जन के संपर्क में आते हैं, या दोनों

एक या दोनों पलकें प्रभावित होती हैं

डॉक्टर की जांच

ब्लेफराइटिस (पलकों के सिरों का शोथ)

पलकों के बालों पर पीली पपड़ियाँ

आँख में खुजली, जलन, लालिमा, छाले, या इन सबका संयोजन

कभी-कभी सेबोरिक डर्मेटाइटिस (त्वचा का शोथ जिसमें खोपड़ी और चेहरे पर चिकनाई युक्त पपड़ियाँ बनती हैं) के साथ

आम तौर से दोनों पलकें प्रभावित होती हैं

डॉक्टर की जांच

हर्पीज़ सिम्प्लेक्स वायरस द्वारा होने वाला ब्लेफराइटिस

लाल हुई त्वचा पर तरल से भरे छालों के समूह, खुले छाले, और उल्लेखनीय दर्द

आम तौर से केवल एक आँख प्रभावित होती है (बच्चों में दोनों आँखें प्रभावित हो सकती हैं)

डॉक्टर की जांच

चैलैज़ियॉन (पलक में गहराई में स्थित तेल ग्रंथि का बड़ा होना)

केवल एक पलक में एक स्थान पर लालिमा और दर्द

अंत में पलक के सिरे से दूर एक गोल, दर्दरहित गाँठ विकसित होना

डॉक्टर की जांच

संक्रामक कंजंक्टिवाइटिस (गुलाबी आँख या कंजंक्टाइवा का शोथ, जो बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है)

आँखों के सफेद भाग की लालिमा, स्राव, और कभी-कभी व्यक्ति के जागने पर बरौनियों पर पपड़ियाँ

एक या दोनों आँखें प्रभावित होती हैं

डॉक्टर की जांच

शिंगल्स

लाल हुई त्वचा पर तरल से भरे छालों के समूह, खुले छाले, और उल्लेखनीय दर्द

आम तौर से केवल एक आँख प्रभावित होती है और पास की त्वचा पर दाने

डॉक्टर की जांच

बिलोनी या स्टाई (होर्डियोलम)

एक पलक को प्रभावित करने वाली लालिमा और दर्द

अंत में पलक के सिरे पर सूजन, जिसके शीर्ष पर कभी-कभी एक छोटा सा मवाद से भरा उभार होता है

डॉक्टर की जांच

कीड़े का काटना

खुजली, लालिमा, और कभी-कभी एक छोटी सी उभरी हुई गाँठ

डॉक्टर की जांच

आँख के गड्ढे यानी ऑर्बिट के भीतर और चारों ओर के विकार

कैवर्नस साइनस थ्रॉम्बोसिस (संक्रमित ब्लड क्लॉट के द्वारा मस्तिष्क के आधार पर मौजूद किसी शिरा का अवरुद्ध होना)†

सिरदर्द, उभरी हुई आँखें, आँखों की मासंपेशियों की कमजोरी के साथ दोहरी दृष्टि, लटकी हुई पलक, दृष्टि की हानि, और बुखार

आम तौर पर पहले एक पलक, और फिर दूसरी पलक प्रभावित होती है

साइनुसाइटिस (आँखों के पीछे या चेहरे में दर्द जो सिर को हिलाने से बढ़ जाता है और कभी-कभी रक्तस्राव के साथ नाक से स्राव) या चेहरे के अन्य संक्रमणों, जैसे कि ऑर्बिटल या प्रीसेप्टल सेल्युलाइटिस के लक्षण

तत्काल मस्तिष्क और ऑर्बिट का CT या MRI किया जाता है

ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस (आँख के गड्ढे या ऑर्बिट के अंदर और उसके चारों ओर के ऊतक का संक्रमण)†

आँख का उभरना, आँख में लालिमा, आँख के अंदर गहराई में दर्द

लाल, सूजी हुई पलकें

कभी-कभी दोहरी दृष्टि, आँख को कुछ दिशाओं में हिलाने में कठिनाई, आँख को हिलाने पर दर्द, या दृष्टि की हानि

आम तौर से केवल एक आँख प्रभावित होती है

बुखार

कभी-कभी पहले साइनुसाइटिस के लक्षण होते हैं

ऑर्बिट का CT या MRI

प्रीसेप्टल (पेरिऑर्बिटल) सेल्युलाइटिस (पलक तथा आँख के सामने के भाग के चारों ओर की त्वचा और ऊतकों का संक्रमण)

आँख के चारों ओर सूजन और लालिमा लेकिन आँख का उभार नहीं

कभी-कभी दर्द (आम तौर से आँख के चारों ओर) और बुखार

आम तौर से केवल एक आँख प्रभावित होती है

सामान्य दृष्टि और आँख की गतिविधि

कभी-कभी शुरू में आँख के करीब की त्वचा में संक्रमण होता है

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी ऑर्बिट का CT या MRI

पूरे शरीर को प्रभावित करने वाले विकार‡

एलर्जी प्रतिक्रियाएं

खुजली

कभी-कभी अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले एलर्जी के लक्षण (जैसे, पित्ती, घरघराहट, या नाक बहना)

कभी-कभी उन लोगों में जिन्हें पहले एलर्जी हो चुकी है, जो किसी एलर्जन के संपर्क में आए हैं, जिन्हें कई तरह की एलर्जी होने की प्रवृत्ति होती है, या कोई संयोजन

डॉक्टर की जांच

ऐसे विकार जो सारे शरीर में सूजन पैदा करते हैं (जैसे कि, दीर्घावधि गुर्दा रोग, हार्ट फेल्यूर, लिवर की खराबी, और गर्भवती महिलाओं में, प्रीएक्लैम्प्सिया)

दोनों पलकों और कभी-कभी माथे की सूजन

कोई खुजली, दर्द, लालिमा, या आँखों को प्रभावित करने वाले लक्षण नहीं

आम तौर से पाँवों की सूजन

संदिग्ध विकार पर निर्भर करते हुए हृदय, लिवर, या गुर्दा विकारों के लिए परीक्षण

हाइपोथायरॉइडिज़्म (अंडरएक्टिव थायरॉइड ग्लैंड)

सूजा हुआ चेहरा लेकिन कोई दर्द नहीं

रूखी, पपड़ीदार त्वचा और मोटे बाल

ठंड सहन करने से दिक्कत

थायरॉइड ग्रंथि की कार्यक्षमता के मूल्यांकन के लिए रक्त परीक्षण

ग्रेव्स रोग (प्रतिरक्षी समस्या से होने वाली अतिसक्रिय थायरॉइड ग्रंथि)

उभरी हुई आँखें, दोहरी दृष्टि

आम तौर पर दर्दरहित

तेज हृदय दर, व्यग्रता, वज़न घटना

थायरॉइड ग्रंथि की कार्यक्षमता के मूल्यांकन के लिए रक्त परीक्षण

यदि उभार गंभीर है तो ऑर्बिट का CT या MRI

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† ये विकार बहुत कम मामलों में होते हैं।

‡ इन विकारों से दोनों पलकों में सूजन आ जाती है और लालिमा नहीं आती।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में