कान दर्द के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य सुविधाएं* †

नैदानिक दृष्टिकोण

बीच का कान

एक्यूट यूस्टेशियन ट्यूब अवरोध (उदाहरण के लिए, ठंड या एलर्जी के कारण)

हल्की से मध्यम असुविधा

नाक बंद होने के साथ या उसके बिना गलगलाहट करना, क्रैकलिंग, या पॉपिंग शोर करना

प्रभावित कान में श्रवण क्षमता में कमी

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी ऑडियोग्राम

दबाव परिवर्तन (बैरोट्रॉमा)

गंभीर दर्द

हवा के दबाव में हाल ही में तेजी से परिवर्तन का इतिहास (जैसे हवाई यात्रा या स्कूबा डाइविंग)

अक्सर ईयरड्रम पर या उसके पीछे दिखाई देने वाला रक्त

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी ऑडियोग्राम

मेस्टोइडाइटिस

हाल ही में मध्य कान का संक्रमण

कान के पीछे लालिमा और कोमलता

अक्सर बुखार आना और/या कान से स्राव आना

आमतौर पर अकेले डॉक्टर की जाँच

कभी-कभी CT स्कैन

ओटाइटिस मीडिया (एक्यूट या क्रोनिक)

गंभीर दर्द, अक्सर ठंड के लक्षणों के साथ

उभरना, लाल ईयरड्रम

बच्चों में अधिक आम

कभी-कभी कान से स्राव

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी ऑडियोग्राम

संक्रामक मिरिंजाइटिस (ईयरड्रम संक्रमण)

गंभीर दर्द

सूजा हुआ ईयरड्रम

ईयरड्रम की सतह पर छोटे छाले

सिर्फ डॉक्टर की जांच

हर्पीज़ ज़ॉस्टर ओटिकस

गंभीर दर्द

बाहरी कान पर छाले या पुस्टुल्स

श्रवण क्षमता की क्षति या चेहरे की कमजोरी के साथ हो सकता है

सिर्फ डॉक्टर की जांच

बाहरी कान

प्रभावित वैक्स या बाहरी चीज

डॉक्टर की जांच के दौरान दिखाई देता है

बाहरी चीजें लगभग सदैव बच्चों में होती है

सिर्फ डॉक्टर की जांच

चोट

आमतौर पर उन लोगों में जो अपने कान को साफ करने का प्रयास करते हैं

डॉक्टर की जांच के दौरान दिखाई देता है

सिर्फ डॉक्टर की जांच

ओटाइटिस एक्सटर्ना (एक्यूट या क्रोनिक)

खुजली और दर्द (क्रोनिक ओटाइटिस एक्सटर्ना में अधिक खुजली और केवल हल्की असुविधा)

अक्सर तैराकी या आवर्तक पानी के संपर्क का इतिहास

कभी-कभी दुर्गंधयुक्त स्राव

मवाद जैसी सामग्री से भरी लाल, सूजी हुई बाहरी ईयर कैनाल

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

CT स्कैन यदि संदिग्ध हानिकारक बाहरी ओटाइटिस (खोपड़ी की हड्डी में संक्रमण फैलना)

सिर और गर्दन में संरचनाओं के कारण पैदा होती है‡

गले का कैंसर, टॉन्सिल, जीभ का आधार, वॉइस बॉक्स (लैरींक्स), या नाक मार्ग और ऊपरी गले (नेज़ोफ़ैरिंक्स)

क्रोनिक असुविधा

अक्सर तंबाकू और/या अल्कोहल के उपयोग का लंबा इतिहास

कभी-कभी गर्दन में बढ़ी हुई, नॉनटेंडर लसीका ग्रंथियां

आमतौर पर बुजुर्ग लोगों में

गैडोलिनियम-एन्हांस्ड MRI

दिखाई देने वाले घावों को हटाने और जांच (बायोप्सी) के साथ फाइबरऑप्टिक एंडोस्कोपी

संक्रमण (टॉन्सिल, पेरिटोनसिलर ऐब्सेस)

निगलने के साथ दर्द बहुत बदतर

गले और/या टॉन्सिल की दिखाई देने वाली लालिमा

कभी-कभी सिर्फ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी कल्चर

न्यूरेल्जिया (सूजी हुई तंत्रिका, उदाहरण के लिए, सूजी हुई ग्लोसोफेरीन्जियल तंत्रिका)

बहुत गंभीर, अक्सर, तेज दर्द का 1 सेकंड से कम समय तक बने रहना

सिर्फ डॉक्टर की जांच

टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट (TMJ) विकार

जबड़े की गतिविधि से दर्द बदतर होता है

सहज TMJ गतिविधि की कमी

सिर्फ डॉक्टर की जांच

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† मध्य और बाहरी कान के विकारों वाले कई लोगों में कुछ श्रवण क्षमता की क्षति होती है।

‡ सामान्य कान की जाँच इसकी आम विशेषता है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में