आम विशिष्ट विशनाशक

विषैला

विषनाशक

एसीटामिनोफ़ेन

एन-एसिटिलसिस्टीन

एंटीकॉलिनर्जिक दवाएँ

फ़ाइसोस्टिगमिन*

एंटीकोग्युलेन्ट, ओरल फ़ैक्टर Xa इन्हिबिटर्स (एपिक्सबैन, एडोक्साबैन, रिवेरोक्साबैन)

कोग्युलेशन फ़ैक्टर Xa [रिकॉम्बिनेंट], निष्क्रिय किया हुआ

एंडेक्सानेट अल्फ़ा

एंटीफ़्रीज़ (ईथायलीन ग्लायकोल प्रकार)

Fomepizole

ईथेनॉल

बेंज़ोडाइज़ेपाइन (जैसे डाइआज़ेपैम और लोरेज़ेपैम)

फ़्लूमेज़ेनिल*

बीटा ब्लॉकर्स

ग्लूकागॉन

IV लिपिड इमल्शन

ब्लैक विडो मकड़ी का दंश

लैक्ट्रोडेक्टस एंटीवेनम

बॉट्यूलिज़्म

बोटुनिलम एंटीटॉक्सिन

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स

कैल्शियम

IV ग्लूकोज़ के साथ बड़ी मात्रा में IV इंसुलिन

IV लिपिड इमल्शन

साइनाइड

Hydroxocobalamin

साइनाइड विषनाशक किट (Nithiodote®, एमाइल नाइट्रेट, सोडियम नाइट्राइट और सोडियम थायोसल्फ़ेट शामिल होते हैं)

डेबीगैस्ट्रैन

Idarucizumab

डिजिटैलिस, दवाओं (डाइजोक्सिन) और पौधों (ओलिएंडर, फ़ॉक्सग्लोव) सहित

डाइजोक्सिन-विशिष्ट एंटीबॉडीज़

भारी धातुएँ (जैसे आर्सेनिक, कैडमियम, सीसा, पारा, और ज़िंक)

भारी धातुओं को शरीर से निकालने वाली दवाएँ (किलैटिंग दवाएँ), जैसे डाइमर्केप्रॉल, एडिटेट कैल्शियम डाइसोडियम, पेनिसिलमिन, और सक्सीमर

हेपरिन

Protamine

कीटनाशक† (कई ब्रांड, जिनमें कार्बामेट और ऑर्गेनोफ़ॉस्फ़ेट्स हो सकते हैं)—सामग्रियों की जांच की जानी चाहिए)

Atropine

Pralidoxime

लोहा

Deferoxamine

आइसोनियाज़िड

पाइरीडॉक्सीन (विटामिन B6)

मीथेनॉल (वुड अल्कोहल)

Fomepizole

ईथेनॉल

मीथेमोग्लोबिन‡-फ़ॉर्मिंग एजेंट्स (जैसे ऐनिलीन डाई, कुछ लोकल एनेस्थेटिक्स, नाइट्रेट, नाइट्राइट, फ़ीनेसेटिन, सल्फ़ोनामाइड)

Methylene blue

ओपिओइड्स (जैसे मॉर्फ़ीन और हेरोइन)

Naloxone

बिच्छू का डंक (केवल सेंट्रुरॉइड्स प्रजाति)

सेंट्रुरॉइड्स इम्युन फ़्रैक्शनेटेड एंटीबॉडीज़

सर्पदंश§ (अमेरिका में रैटलस्नेक और कॉपरहेड)

रैटलस्नेक (क्रोटेलिना) एंटीवेनम

सल्फ़ोनिलयूरिया

ऑक्ट्रियोटाइड

थैलियम

प्रुशियन ब्लू

ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स

सोडियम बाइकार्बोनेट

वैल्प्रॉइक एसिड

एल-कार्निटिन¶

वोर्फारिन

विटामिन के

फ़्रेश फ़्रोज़न प्लाज़्मा (FFP)

प्रोथ्रोम्बिन कॉम्प्लेक्स कॉन्सन्ट्रेट (PCC)

* उपयोग विवादास्पद होता है।

† उद्धृत विषनाशक केवल कार्बामेट और ऑर्गेनोफ़ॉस्फ़ेट कीटनाशकों के लिए हैं।

‡ मीथेमोग्लोबिन हीमोग्लोबिन का एक असामान्य रूप होता है जिसका निर्माण कुछ विषों द्वारा किया जाता है। सामान्य हीमोग्लोबिन के विपरीत, मीथेमोग्लोबिन ऑक्सीजन का वहन नहीं करता इसलिए शरीर के ऊत्तकों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती।

§ एंटीवेनम साँप की प्रजातियों के लिए विशिष्ट होता है। कई एंटीवेनम होते हैं, लेकिन रैटलस्नेक और कॉपरहेड अमेरिका में सबसे विषैले सर्पदंशों का कारण होते हैं।

¶ इसके प्रमाण सीमित हैं कि एक्यूट वैल्प्रोइक एसिड ओवरडोज़ के लिए एल-कार्निटिन एक अच्छा सामान्य विषनाशक है। हालाँकि, एल-कार्निटिन सुरक्षित होने की संभावना रखता है, इसलिए यह उन लोगों का उचित इलाज होता है जिनकी चेतना का स्तर कम हो गया हो।

इन विषयों में