सांप का काटना

इनके द्वाराRobert A. Barish, MD, MBA, University of Illinois at Chicago;
Thomas Arnold, MD, Department of Emergency Medicine, LSU Health Sciences Center Shreveport
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में जहरीले सांपों में पिट वाइपर (रैटलस्नेक, कॉपरहेड और कॉटनमाउथ) और कोरल स्नेक शामिल हैं।

  • गंभीर एन्वेनोमेशन से अंग को नुकसान, रक्तस्राव और महत्वपूर्ण अंग की क्षति हो सकती है।

  • गंभीर रूप से काटने पर वेनम एंटीडॉट दिया जाता है।

(काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)

गैर विषैले सांपों के काटने से शायद ही कोई गंभीर समस्या होती है। जहरीले सांपों की लगभग 25 प्रजातियां संयुक्त राज्य अमेरिका की मूल निवासी हैं। जहरीले सांपों में पिट वाइपर (रैटलस्नेक, कॉपरहेड और कॉटनमाउथ) और कोरल स्नेक शामिल हैं। काटकर या डंक मारकर हानिकारक विष को इंजेक्ट करने वाले जानवरों को विषैला कहा जाता है, जबकि जहरीला शब्द जानवरों के काटने से विष के संपर्क में आना है।

अमेरिका में हर वर्ष होने वाले लगभग 45,000 सर्पदंशों में से 8,000 से कम जहरीले सांपों के होते हैं और लगभग 6 लोग मर जाते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर घातक सर्पदंश बहुत अधिक सामान्य हैं।

सभी पिट वाइपर के काटने के लगभग 25% मामलों में जहर इंजेक्ट नहीं किया जाता है। ज्यादातर मौतें बच्चों, वृद्धों और ऐसे लोगों की होती हैं जिनका इलाज नहीं किया जाता है या बहुत देर से या अनुचित तरीके से इलाज किया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 70% विषैले सर्पदंशों और लगभग सभी मौतों के लिए रैटलस्नेक ज़िम्मेदार हैं। कॉपरहेड और कुछ हद तक, कॉटनमाउथ अधिकांश अन्य विषैले सर्पदंशों के लिए जिम्मेदार हैं। कोरल सर्पदंश और आयातित सांपों का काटना बहुत कम सामान्य है।

रैटलस्नेक और अन्य पिट वाइपर का विष काटने के आसपास की जगह के ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है। जहर से रक्त कोशिकाओं में परिवर्तन हो सकता है, रक्त का थक्का बनना बंद हो सकता है और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे उनमें रिसाव हो सकता है। इन परिवर्तनों से आंतरिक रक्तस्राव हो सकता है और हृदय, श्वसन तंत्र और किडनी खराब हो सकती है।

सांप की छवियाँ
टिम्बर रैटलस्नेक
टिम्बर रैटलस्नेक

चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के जरिए, एडवर्ड जे. वोज्नियाक, DVM, PhD के सौजन्य से।

सदर्न कॉपरहेड
सदर्न कॉपरहेड

चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के जरिए, CDC/जेम्स गथानी के सौजन्य से।

ईस्टर्न कॉटनमाउथ
ईस्टर्न कॉटनमाउथ

चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के जरिए, CDC/जेम्स गथानी के सौजन्य से।

कोरल स्नेक
कोरल स्नेक

फ़ोटो, माइक कार्डवेल (विक्टरविल, CA) के सौजन्य से।

कोरल स्नेक का जहर तंत्रिका तंत्र की गतिविधि को प्रभावित करता है, लेकिन काटने की जगह के आसपास के ऊतकों को बहुत कम नुकसान पहुंचाता है। ज्यादातर काटना हाथ या पैर पर होता है।

क्या आप जानते हैं...

  • सर्पदंश भयानक हो सकता है, लेकिन संयुक्त राज्य में इससे शायद ही कभी मौत होती है।

सर्पदंश के लक्षण

सांप के जहर से पॉइजनिंग के लक्षण निम्नलिखित के आधार पर बहुत भिन्न होते हैं:

  • सांप का आकार और प्रजाति

  • इंजेक्ट किए गए जहर की मात्रा और विषाक्तता (सांप के आकार और प्रजातियों से संबंधित)

  • काटने का स्थान (सिर और धड़ से दूर, कम खतरनाक)

  • व्यक्ति की उम्र (बहुत वृद्ध और बहुत कम उम्र के लोग अधिक जोखिम में होते हैं)

  • व्यक्ति की अंतर्निहित चिकित्सा समस्याएं

पिट वाइपर

अधिकांश पिट वाइपर द्वारा काटे जाने पर तेज दर्द होता है। हर बार काटने पर जहर इंजेक्ट नहीं होता है, लेकिन यदि घाव से रिसाव होता है, तो शायद जहर इंजेक्ट हुआ हो। आमतौर पर 30 से 60 मिनट के अंदर लालिमा और सूजन होती है और कई घंटों के अंदर पूरे पैर या हाथ को प्रभावित कर सकती है। पिट वाइपर की मध्यम या गंभीर विषाक्तता से आमतौर पर काटने के 3 से 6 घंटे बाद त्वचा पर खरोंच का निशान बनता है। काटने के आसपास की त्वचा कस जाती है और रंग बदल जाता है। काटने की जगह पर अक्सर रक्त से भरे फफोले बन सकते हैं। इलाज के बिना, काटने की आसपास की जगह के ऊतक नष्ट हो सकते हैं।

अन्य लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, सामान्य कमजोरी, बेहोशी, पसीना, चिंता, भ्रम, मितली, उल्टी और दस्त शामिल हैं। इनमें से कुछ लक्षण जहर के बजाय डर के कारण हो सकते हैं। मसूड़ों से रक्त आ सकता है और व्यक्ति की उल्टी, मल और मूत्र में रक्त आ सकता है। सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, खासकर मोजावे रैटलस्नेक के काटने के बाद। कुछ लोगों को सीने में दर्द हो सकता है। घंटों बाद, लोगों को सिरदर्द, धुंधली नज़र, पलकों का झुकना, और मुंह सूखने की समस्या हो सकती है।

रैटलस्नेक के काटने पर लोगों को झुनझुनी और उंगलियों या पैर के पंजे में या मुंह के आसपास सुन्न होने का अनुभव हो सकता है और मुंह में धातु या रबर जैसा स्वाद हो सकता है।

कोरल स्नेक

कोरल स्नेक के काटने से आमतौर पर बहुत कम दर्द या तत्काल बिल्कुल दर्द और सूजन नहीं होती है। अधिक गंभीर लक्षणों को होने में कई घंटे लग सकते हैं। काटने के आसपास की जगह झुनझुना सकती है और आस-पास की मांसपेशियाँ कमजोर हो सकती हैं। मांसपेशियों में तालमेल की कमी और बाद में गंभीर सामान्य कमजोरी हो सकती है। अन्य लक्षणों में दोहरी नज़र, धुंधली नज़र, भ्रम, उनींदापन, लार बनने में वृद्धि और बोलने और निगलने में कठिनाई शामिल हो सकती है। सांस लेने से संबंधित समस्याएं, जो चरम सीमा तक हो सकती हैं, विकसित हो सकती हैं।

क्या वह पिट वाइपर है?

पिट वाइपर में कुछ विशेषताएं होती हैं जो उन्हें गैर-विषैले सांपों से अलग करने में मदद कर सकती हैं:

  • खड़ी भट्ठे जैसी पुतलियां

  • आँख और नाक के बीच गड्ढे

  • अंदर मुड़ने योग्य विषदंत

  • पूंछ के नीचे के हिस्से में एक शल्क की पंक्तियां

  • त्रिकोणीय सिर (तीर के नोक की तरह)

गैर-विषैले सांपों में निम्नलिखित होते हैं:

  • गोल सिर

  • गोल पुतलियां

  • कोई गड्ढा नहीं

  • कोई विषदंत नहीं

  • पूंछ के नीचे के हिस्से में दोहरे शल्क की पंक्तियां

यदि लोग बिना विषदंत वाले सांप को देखते हैं, तो उन्हें यह नहीं मानना ​​चाहिए कि यह विषैला नहीं है, क्योंकि विषदंत अंदर मुड़े हो सकते हैं।

सर्पदंश का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • एन्वेनोमेशन के साथ काटने के अवलोकन के लिए अस्पताल में भर्ती होना

आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों को यह निर्धारित करने का प्रयास करना चाहिए कि क्या सांप जहरीला था, वह किस प्रजाति का था और विष इंजेक्ट किया गया था या नहीं।

काटने के निशान कभी-कभी बताते हैं कि सांप विषाक्त था या नहीं। विषैले सांप के विषदंत आमतौर पर एक या दो बड़े छेद करते हैं, जबकि गैर विषैले सांपों के दांत आमतौर पर खरोंच की कई छोटी रेखाएं लगाते हैं। सांप के विस्तृत विवरण के बिना, डॉक्टरों को उस विशेष प्रजाति का निर्धारण करने में कठिनाई हो सकती है जिसने काटा है।

विशिष्ट लक्षणों के विकास से एन्वेनोमेशन की पहचान की जाती है। जिन लोगों को जहरीले सांप ने काट लिया है, उन्हें आम तौर पर 6 से 8 घंटे तक निरीक्षण के लिए अस्पताल में रखा जाता है, ताकि देखा जा सके कि कोई लक्षण विकसित होता है या नहीं। विष के प्रभावों का आकलन करने के लिए डॉक्टर विभिन्न परीक्षण करते हैं।

सर्पदंश का उपचार

  • काटे हुए हाथ या पैर को हृदय के स्तर पर या ऊपर स्थित किया जाता है और हिलाया नहीं जाता और कसे हुए कपड़े और आभूषण हटा दिए जाते हैं

  • एंटीवेनम

चिकित्सा सहायता आने से पहले प्राथमिक उपचार सहायक हो सकता है। जहरीले सांप के द्वारा काटे गए लोगों को सांप की हमला करने की दूरी से परे ले जाया जाना चाहिए, जितना संभव हो उतना शांत और स्थिर रखा जाना चाहिए और तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया जाना चाहिए।

काटे हुए अंग को ढीला रखते हुए स्थिर किया जाना चाहिए और हृदय के स्तर या उससे ऊपर की स्थिति में रखा जाना चाहिए। काटने की जगह से अंगूठियां, घड़ियां और कसे हुए कपड़े हटा दिए जाने चाहिए। अल्कोहल और कैफ़ीन लेने से बचना चाहिए। टूर्निकेट, आइस पैक और काटी गई जगह को काट कर खोलने की सिफारिश नहीं की जाती है, क्योंकि वे संभावित रूप से हानिकारक होते हैं। जहर निकालने के लिए सक्शन लगाना काम नहीं करता।

यदि कोई जहर इंजेक्ट नहीं किया गया था, तो इलाज किसी छेद वाले घाव के जैसा ही होता है।

यदि जहर इंजेक्ट किया गया था और लक्षण एक गंभीर काटने का संकेत देते हैं तो वेनम एंटीडॉट (एंटीवेनम) इलाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। एंटीवेनम में एंटीबॉडीज़ होते हैं जो जहर के जहरीले प्रभाव को बेअसर करते हैं। स्थानीय सूजन को कम करने के लिए एंटीवेनम देना शुरू करते ही अंग को ऊपर उठाना महत्वपूर्ण है। एंटीवेनम की प्रभावशीलता इस बात पर निर्भर करती है कि इसे कितनी जल्दी दिया जाता है। सर्पदंश के बाद थोड़े समय के भीतर दी जाने वाली एंटीवेनम अधिक प्रभावी होती है। इसे इंट्रावीनस रूप से दिया जाता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में, सभी घरेलू जहरीले सांपों के लिए एंटीवेनम उपलब्ध है।

गंभीर एन्वेनोमेशन वाले लोगों के लिए गहन देखभाल इकाई के इलाज की आवश्यकता होती है। लोगों पर बारीकी से नजर रखी जाती है और एन्वेनोमेशन की जटिलताओं का इलाज किया जाता है। निम्न ब्लड प्रेशर वाले लोगों को इंट्रावीनस रूप से तरल पदार्थ दिए जाते हैं। यदि रक्त के थक्के की समस्या होती है, तो अतिरिक्त एंटीवेनम, ताजा जमा हुआ प्लाज़्मा, संकेंद्रित क्लॉटिंग कारक (क्रायोप्रेसिपिटेट) या प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन देना पड़ सकता है।

प्रॉग्नॉसिस व्यक्ति की उम्र और समग्र स्वास्थ्य और काटने के स्थान और जहर की मात्रा पर निर्भर करता है। यदि उचित मात्रा में एंटीवेनम के साथ जल्दी इलाज किया जाए तो जहरीले सांप द्वारा काटे गए लगभग सभी लोग जीवित रहते हैं।

सीरम सिकनेस

पिट वाइपर का एंटीवेनम सांप के जहर से प्रतिरक्षित भेड़ या घोड़ों के सीरम से बनाया जाता है। लोगों को भेड़ या घोड़े के सीरम से एंटीबॉडीज़ जैसे बाहरी प्रोटीन देना कभी-कभी सीरम सिकनेस नामक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है।

सीरम सिकनेस से दवा प्राप्त करने के लगभग 1 से 3 सप्ताह बाद बुखार, दाने और जोड़ों का दर्द होता है। कई बार किडनी खराब हो जाती है। सीरम सिकनेस लगभग 6 में से 1 व्यक्ति में होती है।

डॉक्टर सीरम सिकनेस का इलाज एंटीहिस्टामाइन, जैसे कि डाइफ़ेनिलहाइड्रामिन और कॉर्टिकोस्टेरॉइड के साथ करते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID