केवल दो छिपकलियों को जहरीला माना जाता है
बीडेड छिपकली
गिला मॉन्सटर
बीडेड छिपकली मेक्सिको में पाई जाती है। गिला मॉन्स्टर एरिज़ोना, सोनोरा, मैक्सिको और आस-पास के क्षेत्रों में मौजूद है।
इन छिपकलियों का जहर अवयव और असर में पिट वाइपर के जैसा होता है, हालांकि लक्षण बहुत कम गंभीर होते हैं और काटना लगभग कभी भी घातक नहीं होता है। अधिकांश सांपों के विपरीत, जब गिला मॉन्स्टर और बीडेड छिपकली काटती हैं तो वे मजबूती से जकड़ लेती हैं और विष को फेंग्स के माध्यम से इंजेक्ट करने के बजाय व्यक्ति में चबा कर विष पहुंचाती हैं। छिपकली को हटाना मुश्किल हो सकता है।
सामान्य लक्षणों में काटने के आसपास के क्षेत्र में दर्द, सूजन और रंग बदलने के साथ-साथ सूजी हुई लसीका ग्रंथि शामिल हैं। इससे कमजोरी, पसीना, प्यास, सिरदर्द और कानों में घंटी बजना (टिनीटस) हो सकता है। गंभीर मामलों में, ब्लड प्रेशर गिर सकता है।
गिला मॉन्स्टर को हटाने के विभिन्न सुझावों में निम्नलिखित शामिल हैं:
जबड़े को जबरन प्लायर से खोलना
छिपकली की ठुड्डी के नीचे लौ लगाना
छिपकली और शरीर के अंग को पानी में डुबोना
एक बार छिपकली के अलग हो जाने के बाद, दांत के टुकड़े अक्सर त्वचा में रह जाते हैं और उन्हें निकाल दिया जाना चाहिए। निम्न ब्लड प्रेशर या रक्त के थक्के जमने की समस्या का उपचार पिट वाइपर के काटने की तरह ही होता है। विशिष्ट एंटीवेनम उपलब्ध नहीं है।
(काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)