एलीगेटर, मगरमच्छ और इगुआना सभी चोट पहुंचा सकते हैं, जिनमें कुछ गंभीर होती है। (काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)
एलीगेटर और मगरमच्छ का काटना
एलीगेटर और मगरमच्छ आमतौर पर जानवर को संभालने के दौरान काटते हैं। हालांकि, कभी-कभार, जंगल में एलीगेटर और मगरमच्छ द्वारा लोगों को काटा जा सकता है। हालांकि एलीगेटर और मगरमच्छ के काटने में जहर नहीं होता है, लेकिन ये अक्सर बहुत गंभीर होते हैं।
एलीगेटर और मगरमच्छ के काटने से आमतौर पर गंभीर चोटें आती हैं। डॉक्टरों को रक्तस्राव बंद करना चाहिए। फिर घावों को साफ किया जाता है और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त ऊतक को हटा दिया जाता है। क्योंकि एलीगेटर और मगरमच्छ के काटने से संक्रमित होने की बहुत संभावना होती है, लोगों को आमतौर पर एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं।
इगुआना का काटना
इगुआना के काटने और पंजे की चोटें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि इगुआना को पालतू जानवर के रूप में बहुत ज्यादा पाला जाता है। घावों को किसी अन्य घाव की तरह साफ और बंद किया जाता है। एंटीबायोटिक्स की जरूरत हो सकती है।