- काटना और डंक मारने का परिचय
- इंसान का काटना
- जानवर का काटना
- एलीगेटर, मगरमच्छ और इगुआना का काटना
- छिपकली का काटना
- सांप का काटना
- सेंटीपीड और मिलीपीड का काटना
- मधुमक्खी, ततैया, हॉर्नेट और चींटी का डंक मारना
- कीड़े का काटना
- पुस मॉथ इल्ली का डंक
- घुन का काटना
- बिच्छू का डंक
- मकड़ी का काटना
- चिचड़ी का काटना
- जेलिफ़िश का डंक
- ऑक्टोपस, स्क्विड, घोंघे, और अन्य मोलस्क के डंक
- समुद्री अर्चिन का डंक
- स्टिंग्रे का डंक
विषय संसाधन
उत्तरी अमेरिका के बिच्छुओं के डंक कभी-कभी ही गंभीर होते हैं और उनके कारण डंक वाले स्थान पर अक्सर दर्द और हल्की सूजन आ जाती है और वह जगह थोड़ी गर्म हो जाती है। हालाँकि, बार्क बिच्छू (सेंट्रुरॉइड्स एक्सिलिकॉडा या सी. स्कल्पचरैटस), जो एरिज़ोना और न्यू मेक्सिको में और कोलोरेडो नदी के कैलिफ़ोर्निया वाली ओर पाया जाता है, उसका डंक कहीं अधिक विषैला होता है। डंक दर्दभरा होता है, जिसके कारण कभी-कभी डंक वाले स्थान के आस-पास सुन्नपन या झुनझुनी होती है। गंभीर लक्षण बच्चों में अधिक आम होते हैं जिनमें शामिल हैं
सिर, आँख, और गर्दन का असामान्य संचालन
सलाइवा अधिक मात्रा में बनना
पसीना आना
बेचैनी
कुछ लोगों में गंभीर अनैच्छिक रूप से मांसपेशियों का फड़कना और झटके खाना और बहुत अधिक ब्लड प्रेशर विकसित हो जाता है। सांस लेना कठिन हो सकता है।
चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।
(काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)
बिच्छू के डंक का इलाज
दर्द का निवारण
कभी-कभी अधिक ब्लड प्रेशर का निवारण
कभी-कभी एंटीवेनम
अधिकतर उत्तर अमेरिकी बिच्छू के डंक में किसी विशेष इलाज की आवश्यकता नहीं होती। प्लास्टिक और पतले कपड़े में लिपटा हुआ बर्फ़ का टुकड़ा घाव पर रखने से दर्द कम हो जाता है। एंटीहिस्टामाइन, एनेस्थेटिक, कॉर्टिकोस्टेरॉइड या इनके संयोजन वाली क्रीम या मलहम अक्सर उपयोगी होते हैं।
सेंट्रुरॉइड्स के डंक के कारण गंभीर लक्षण पैदा होते हैं, जिनमें सिडेटिव के इस्तेमाल की ज़रूरत हो सकती है, जो नस के माध्यम से दिए जाते हैं, या हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए दवाइयां दी जाती हैं। सेंट्रुरॉइड्स एंटीवेनम लक्षणों में जल्दी आराम देता है, लेकिन उसके कारण गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है। एंटीवेनम सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है। इसे केवल गंभीर लक्षण होने पर ही दिया जाता है।
दुनिया के उन हिस्सों में, जहां बिच्छू ज़्यादा जहरीले होते हैं, जैसे कि टर्की, मध्य पूर्व, और भारत, वहां डंक का उपचार उन दवाइयों और ऐसे तरीकों से किया जाता है, जो लक्षणों और जटिलताओं को कम करती हैं। कभी-कभी बहुत ज़्यादा हाई ब्लड प्रेशर के कारण सांस लेने में होने वाली गंभीर परेशानी से राहत के लिए दवाइयों की ज़रूरत होती है। कुछ खास बिच्छुओं के जहर के लिए एंटीवेनम उपलब्ध हैं और कभी-कभी बहुत गंभीर मामलों में इस्तेमाल किए जाते हैं।